पटना/दरभंगा : बिहार में आतंकी नेटवर्क के दरभंगा माड्यूल द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आएसआई और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस से हाथ मिला लेने का इनपुट खुफिया एजेंसियों को मिला है। इसके बाद बिहार के ध्वस्त मान लिये गये आतंकी नेटवर्क, दरभंगा माडयूल से जुड़े सभी संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश आईबी सहित सभी गुप्तचर एजेंसियों को मिला है।
जांच एजेंसियां सतर्क, रखी जा रही नजर
दरभंगा माडयूल के मास्टर माइंड यासीन भटकल अभी जेल में है। इसके बाद भी सुरक्षा एजेंसियां कोई रिस्क नहीं लेना चाह रही। इसीलिए नेपाल में भी राॅ सहित अन्य गुप्तचर एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि नेपाल का इंटरनेशनल त्रिभुवन एयरपोर्ट दुनिया के भ्रष्टतम एयरपोर्ट में एक माना जाता है। ऐसे में वहां वेश बदल कर आतंकियों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति में नेपाल की सुरक्षा और संप्रभूता को भी खतरा मंडराता रहा है। पहले की नेपाल सरकारों ने इसे महसूस करते हुए पाकिस्तान सहित कई देशों के राजनयिकों को हड़काया भी था।
इधर, गुप्तचर एजेंसियों ने बदली व्यवस्था में नेपाल के लिए भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि आईएसआईएस के पांव नेपाल में भी जम सकते हैं। क्योंकि पहले से ही वहां लांचिंग पैड तैयार हैं। दरभंगा माडयूल के दौरान भटकल का सबसे पसंदीदा जगह वहीं थी। वह वहां भी माडयूल पर काम कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि इस आलोक में बोधगया, दरभंगा, पटना, नालन्दा सहित सीमाई इलाकों में भी नजर रखी जा रही है।