Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured सारण

यूपी के मऊ जेल में रची गई थी पेट्रोल पंप संचालक से लूट की साजिश  

सारण : छपरा के व्यस्ततम इलाके में प्रसाद पेट्रोल पंप से लूट की साजिश यूपी के मऊ जेल में रची गई थी। हालांकि अपराधियों के मंसूबे पर उस समय पानी फिर गया, जब पेट्रोल पंप संचालक पुत्र अमित खन्ना के सीने में गोली मारने के बाद दूसरी गोली पिस्टल में में ही फंस गई। तभी नगर थाना का सिपाही कौशल किशोर इत्तेफाकन पासबुक अपडेट कराकर बैंक से निकले और  झटके से एक अपराधी को पकड़ लिया। जिसके बाद देखते ही देखते स्थानीय लोगों की मदद से दो अपराधियों को पिस्टल के साथ दबोच लिया गया। यह शहर के साहेबगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा परिसर में घटित हुई।

बेतिया एवं वाराणसी का अपराधी गिरफ्तार,  जौनपुर का अपराधी फरार

गिरफ्तार एक अपराधी बेतिया जिला के शिकारपुर थानांतर्गत कटघरवा गांव निवासी आदित्य कुमार एवं दूसरा अपराधी वाराणसी उत्तर प्रदेश जिला के बरगावां थानांतर्गत सारनाथ गांव के समीप का रहने वाला तेज बहादुर पटेल बताया गया है। वहीं फरार तीसरा अपराधी जौनपुर का सौरभ कुमार बताया गया है।

श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से तीनों अपराधी पहुंचे थे छपरा

मऊ जेल में लूट की प्लानिंग के बाद तीनों अपराधी वाराणसी में श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुए थे सारनाथ से तीनों अपराधी सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर छपरा जंक्शन पहुंचे थे। वहां से तीनों  अपराधी धर्मनाथ मंदिर के समीप स्थित सत्यनारायण मंदिर पहुंचे, जहां उनके द्वारा लूट को अंजाम देने के बाद भागने की प्लानिंग की गई। ताकि वे लूट को अंजाम देने के बाद किस रास्ते निकलेंगे। इस दौरान उनके द्वारा के डाक बंगला रोड स्थित प्रसाद पेट्रोल पंप से लेकर साहेबगंज पंकज सिनेमा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा एवं आसपास के रास्ते का जायजा लिया गया। तत्पश्चात उन्हें मोबाइल फोन पर सूचना मिली की पेट्रोल पंप संचालक रूपये लेकर बैंक के लिए निकला है। इस दौरान अपराधी बैंक के समीप पहुंच चुके थे। सूचना और पहचान के अनुसार उन्होंने अमित को गोली मारकर लूट का प्रयास किया।

शहर के गुदरी बाजार निवासी रंजन कुमार ने किया था लाइनर का काम

इस पूरे वारदात के पीछे लाइनर का काम भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी रंजन कुमार ने किया था। तीनों अपराधी छपरा जंक्शन पर उतरने के बाद रंजन से संपर्क किया और रंजन ही उन्हें लेकर सत्यनारायण मंदिर पहुंचा, जहां उनके द्वारा आगे की प्लानिंग की गई।

पुलिस खंगाल रही वीडियो फुटेज और सीडीआर

इस वारदात के बाद पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल से सीडीआर निकाला है। जिसके आधार पर घटना के दिन उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का लोकेशन दिया जा रहा है। पुलिस उनके छपरा जंक्शन पर सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर उतरने के बाद से लेकर गुदरी बाजार, सत्यनारायण मंदिर से लेकर डाक बंगला रोड होते हुए बैंक तक लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। ताकि इस मामले में अधिकाधिक जानकारी उपलब्ध हो सके और लाइनर सहित अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके। फिलहाल पुलिस टीम सभी क्षेत्रों में लगे कैमरे से सीसीटीवी फुटेज एकत्रित करने में लगी है।

एसटीएफ को भेजा जायेगा उत्तर प्रदेश

इस वारदात के उद्भेदन को लेकर पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद ले रही है। इसके लिए एसटीएफ की टीम को उत्तर प्रदेश रवाना किया जाएगा, जहां से वाराणसी एवं जौनपुर तक अपराधियों के अपराधिक इतिहास एवं मऊ जेल में बंद उनके साथियों के विषय में जानकारी हासिल करेगी। जिससे जौनपुर के फरार अपराधी सौरभ को गिरफ्तार किया जा सके।

अपराधी को पकड़ने वाले सिपाही को किया जाएगा सम्मानित

पेट्रोल पंप संचालक पुत्र अमित खन्ना को गोली मरने वाले अपराधियों को पकड़ने वाले सिपाही संख्या 416 कौशल किशोर जोकि सदर इंस्पेक्टर का चालक है, को सारण प्रक्षेत्र डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने तत्काल नकद 5 हजार रुपए से पुरस्कृत किया है। डीआईजी श्री वर्मा ने बताया कि कौशल की बहादुरी के लिए उसे पुरस्कृत करने की अनुशंसा उनके द्वारा की जाएगी। हालांकि वह बैंक में पासबुक अपडेट कराने गए हुए थे। बैंक से निकलते हीं उन्होंने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को दबोच लिया।

3 वर्ष पूर्व भी लूट के दौरान अमित को मारी गई थी गोली

प्रसाद पेट्रोल पंप संचालक पुत्र अमित खन्ना को लूट में विफल होने पर 3 वर्ष पूर्व भी अपराधियों द्वारा गोली मारी गई थी। उस दौरान गोली अमित के जबड़े में फंसी थी तथा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था। उस समय भी अपराधियों ने पंकज सिनेमा रोड में घटना को अंजाम दिया था। इस बार गोली उनके दाहिने तरफ सीने में लगी है। गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है।

दो बैग में थे 24 लाख रुपए

शनिवार को बैंक बंद होने के कारण पेट्रोल पंप पर शनिवार एवं रविवार 2 दिनों के बिक्री का कुल 24 लख रुपए रखा था. जिसे लेकर अमिता कर्मी के साथ भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पहुंचे थे, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर लूट का प्रयास किया। लेकिन पुलिस एवं स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण लूट करने पहुंचे दो अपराधी पकड़ लिए गए।