मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना द्वारा कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार बनाने की कोशिशों के बीच एक बुरी खबर भी आई। राज्य में शिवसेना सरकार गठन के लिए अहम भूमिका निभाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत की तबीयत अचानक बेहद खराब हो गई। सीने में तेज दर्द के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लीलावती अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि उनकी एंजियोग्राफी की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि फिलहाल चिंता की बात नहीं है। लेकिन फिलहाल उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने कहा गया है।
संजय राउत ने रविवार को कहा था कि अगर भाजपा कश्मीर में पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है तो शिवसेना महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के साथ क्यों नहीं सरकार बना सकती। श्री राउत के बयान कि अगर बीजेपी सीएम पद शेयर करने का अपना वादा पूरा करने को तैयार नहीं, तो गठबंधन में रहने का कोई मतलब नहीं, के बाद ही शिवसेना ने एनडीए से अलग होने का ऐलान कर दिया।