Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

11 नवंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

मवेशी तस्कर को पकड़ लोगों ने किया पुलिस के हवाले

सारण : छपरा देर रात शहर के अस्पताल चौक के समीप से पिकप से मवेशियों को ले जाते देख स्थानीय लोगों ने पशु तस्कर समझकर पूछताछ शुरू कर दी। जहां पूछताछ में पाया गया कि शहर के खंडवा नाले स्थित कसाई खाने में गायों को ले जाया जा रहा था।

मवेशी तस्कर भोजपुर जिला के सलाउद्दीन, मछली तथा बलिया जिला के दुबहन थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी मंगल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच प्रारंभ कर दी तथा पांच मवेशी तथा पिकप को जब्त किया और दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हार्ट अटैक से दंपति की मौत

सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया गांव निवासी रिटायर फौजी रामेश्वर प्रसाद की हार्ट अटैक आ गई जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दी।

वही पति की मृत्यु की खबर सुनते ही पत्नी को भी हार्ड अटैक आ गया और वह चल बसी, इस घटना के बाद गाँव में मातम सा छा गया है। लोगों में चर्चा है कि जहां दोनों दंपत्ति एक साथ जीने और मरने की कसम खाई थी वह आज सच होता दिख रहा है।

बच्चों की मौत की सबसे बड़ी वजह निमोनिया

सारण : छपरा भारत में प्रत्येक एक मिनट में एक बच्चा निमोनिया का शिकार होता है। देश में 2030 तक 17 लाख से अधिक बच्चों की निमोनिया संक्रमण का खतरा है। सेव द चिल्ड्रेन के एक वैश्विक अध्यन के अनुसार दुनिया में 2030 तक पांच साल से कम उम्र के 1.10 करोड़ बच्चों की जान इस संक्रमण हो सकती है।  दुनिया भर में होने वाली बच्चों की मौतों में 18 फीसदी सिर्फ निमोनिया की वजह से होती है। विश्व में हर साल 5 साल से नीचे के उम्र के 20 लाख बच्चों की मौत निमोनिया से हो जाती है। मलेरिया, दस्त एवं खसरा को मिलाकर होने वाली बच्चों की होने वाली कुल मौत से अधिक निमोनिया की वजह से बच्चों की मौत हो जाती है। लोगों में इसे लेकर जागरूकता लाने के लिए आज विश्व निमोनिया दिवस मनाया जा रहा है।

निमोनिया से बचाव के लिए संपूर्ण टीकाकरण जरूरी:

बच्चे को निमोनिया से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण जरूरी है। न्यूमोकोकल टीका (पीसीवी) निमोनिया, सेप्टिसीमिया, मैनिंजाइटिस या दिमागी बुखार आदि से बचाव करता है। इसके अलावा, डिप्थीरिया, काली खांसी और एचआईवी के इंजेक्शन भी निमोनिया से बचाव करते हैं। निमोनिया को दूर रखने के लिए व्यक्तिगत साफ-सफाई जरूरी है। छींकते-खांसते समय मुंह और नाक को ढक लें। समय-समय पर बच्चे के हाथ भी जरूर धोना चाहिए। बच्चों को प्रदूषण से बचायें और सांस संबंधी समस्या न रहें इसके लिए उन्हें धूल-मिट्टी व धूम्रपान करने वाली जगहों से दूर रखें। बच्चों के रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पर्याप्त पोषण दें। बच्चा छह महीने से कम का है, तो नियमित रूप से स्तनपान कराएं। स्तनपान प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में जरूरी है। भीड़-भाड़ वाली जगह से भी बच्चों को दूर रखें क्योंकि ऐसी जगहों पर संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है।

जिले में टीका उपलब्ध :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीके चौधरी ने बताया निमोनिया दो तरह के बैक्ट्रीरिया स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया एवं हीमोफीलियस इंफ्लूएंजा टाइप टू से होता है। बच्चों के लिए सबसे बड़ी जानलेवा संक्रामक बीमारी है।  बैक्टीरिया से बच्चों को होने वाले जानलेवा निमोनिया को टीकाकरण कर रोका जा सकता है। बच्चों को न्‍यूमोकॉकल कॉन्‍जुगेट वैक्‍सीन  यानी पीसीवी का टीका दो माह, चार माह, छह माह, 12 माह और 15 माह पर लगाने होते हैं।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पतालों में आवश्यक टीकाकरण की सुविधा मौजूद है।

जानिये क्या है निमोनिया

निमोनिया सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। बैक्टीरिया, वायरस या फंगल की वजह से फेफड़ों में संक्रमण हो जाता है। आमतौर पर बुखार या जुकाम होने के बाद निमोनिया होता है और यह 10 दिन में ठीक हो जाता है। लेकिन खासकर 5 साल से छोटे बच्चों और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और इस लिए निमोनिया का असर जल्द होता है। यदि किसी को निमोनिया होता है तो उसे और अन्य तरह की बीमारियां जैसे खसरा, चिकनपॉक्स, टीबी, एड्स, अस्थमा, डायबिटीज, कैंसर और दिल के रोगियों को निमोनिया होने का खतरा बढ़ जाता है।

इन लक्षणों से निमोनिया की करें पहचान :

  • तेज बुखार होना
  • खांसी के साथ हरा या भूरा गाढ़ा बलगम आना
  • सांस लेने में दिक्कत होना
  • दांत किटकिटाना
  • दिल की धड़कन बढ़ना
  • सांस की रफ्तार अधिक होना
  • उलटी
  • दस्त
  • भूख की कमी
  • होंठों का नीला पड़ना
  • कमजोरी या बेहोशी छाना

 जिला स्तरीय विद्यालय क्रिकेट के लिए हुआ ट्रायल

सारण : छपरा कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना के खेल कैलेंडर के निर्देशन में जिला स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 बालक वर्ग का ट्रायल स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम छपरा में संपन्न हुआ। भिन्न-भिन्न विद्यालय के सैकड़ों खिलाड़ियों का हुजूम स्टेडियम में अपने दमखम दिखाने के लिए सुबह से ही इकट्ठा होने लगे। समयानुसार क्रिकेट का ट्रायल विधिवत सुनील कुमार सिंह के द्वारा प्रारंभ किया गया।

सुनील कुमार सिंह ने संबोधन में बताया कि सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने का प्रयास करें देर शाम तक ट्रायल चलता रहा चयनित खिलाड़ी सारण जिला का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर के प्रतियोगिता में करेंगे इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार, राकेश कुमार राय,  कार्यालय के लिपिक सतीश चंद्र, कैसर अनवर राहुल कुमार उपस्थित थे वही बताया जाता है कि चयनित खिलाड़ी अंडर 14 मधेपुरा अंडर-17 भागलपुर और अंडर-19 पूर्वी चंपारण में प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

बैंड प्रतियोगिता की तैयारी की प्रिंसिपल ने की समीक्षा

सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के चैनवा हाई स्कूल में विद्यालय इंटर बैंड प्रतियोगिता की चल रही तैयारी की प्रधानाध्यापक एवं पदाधिकारी ने समीक्षा की, आपको बता दें कि प्रतियोगिता छपरा शहर के सारण एकेडमी छपरा में 14 तारीख को होने वाली है। जिसको लेकर पूरे जोर-शोर से ट्रेनिंग दी जा रही है।

प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष इस स्कूल के बैंड राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया था इस बार भी हमारे विद्यालय के बैंड टीम  प्रथम स्थान लाने  में सफल होगा ऐसी उम्मीद है। वही प्रशिक्षण दे रहे भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने बताया कि यह विद्यालय अपने आप में एक अलग है, जो सारण में पहले बार बच्चियों का बैंड बजाने का प्रशिक्षण दिलवा रहा है विगत 2 वर्षों से, आपको बता दें कि यहां के बच्चियों ने 2018 में अपने मेहनत के बदौलत जिले को राज्य में तीसरे स्थान दिलवाया था।

प्रथम शिक्षा मंत्री की मनाई गई 131वीं जयंती

सारण : छपरा प्रथम शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद के 131 वीं जयन्ती समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी के द्वारा छात्रों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया।

साथ ही कलाम साहब के जीवन और उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कामों पर चर्चा कर छात्रों को जगरूक किया गया। जबकि कार्यक्रम में शामिल होने वालों में अब्दुल हफीज हाफिज इजहार हाफिज ईमामुददीन अबरार अहमद प्रमुख रूप से मौजूद थे।