Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

10 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

‘भारत क़ो जानो’ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नवादा : जिले लाईन पार मिर्जापुर सूर्य मंदिर प्रांगण में रविवार क़ो भारत विकास परिषद नवादा शाखा द्वारा ‘भारत क़ो जानों’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया।

भारत विकास परिषद के संरक्षक आरपी साहू ने बताया कि इस आयोजन में जूनियर टीम में कुल 32 छात्र एवं सीनियर टीम में कुल 18 छात्र हिस्सा लिए।

उन्होंने कहा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि छात्रों एवं समाज के लोगों क़ो भारत के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़े औऱ भारत क्या है औऱ क्यों भारत सोने की चिडिय़ां कहलाता था।

उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता में भारत के हर विषयो में सवाल दिए गए है। जिसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, सामान्य ज्ञान आदि से संबन्धी विभिन्न प्रश्न दिए गए हैं। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों क़ो प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा तथा इसमें उत्तीर्ण छात्रों क़ो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना भेजा जाएगा।

आयोजन में जिलाध्यक्ष रामानन्द सेन, सचिव विपिन कुमार, संयोजक सुरेश प्रसाद, ओबजर्वर मुन्ना प्रसाद, सदस्य सत्येंद्र प्रसाद, अजय कुमार, विवेक चंद धीर, पंकज झुनझुनवाला आदि लगे हुए हैं। कार्यक्रम में भारत की विशेषता पर कई प्रकार के प्रश्नों का अलग-अलग जवाब दिया गया।

पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर निकला भव्य जुलूस

नवादा : पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती रविवार क़ो नवादा जिले के शहरी इलाकों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर नवादा समेत जिले के हिसुआ, शेखपुरा, बस्ती बिगहा, अकबरपुर, रजौली, गोविंदपुर, कादिरगंज, नारदीगंज, नरहट, रोह, कौआकोल, पकरीबरावां, काशीचक, सिरदला समेत अन्य बाजारों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भव्य शोभायात्रा निकाली।

मौलवी हाफिज रफीक ने बताया जाता है कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाह अलैही वसल्लम का जन्म 571 ईसा पूर्व हुआ था। उनके माता का नाम आयम औऱ वालिद अब्दुल्ला बिन मुतलिब अब्दुल था।

उन्होंने कहा बचपन में हीं पैगम्बर के सिर से उसके वालिद का साया उठ गया था। उनका लालन-पालन उनके चाचा अबूतालिब ने किया। मुसलमानों को उचित राह दिखलाने के लिए उनके द्वारा रास्ता दिखलाया गया था। मोहम्मद साहब ने हीं पाक कुरआन के आयत की रचना किया था। जिसे पढ़कर आज मुस्लिम समुदाय के लोग जन्नत में अपना घर बनाने का प्रयास करते हैं। जुलूस में पैगम्बर साहब के कुरआन का आयात की धुन ध्वनि विस्तारक यंत्र पर बजाए जा रहे थे।

मौके पर जिसे के पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट दिखा। जिले के आलाधिकारियों समेत वरीय पदाधिकारियों अपने -अपने क्षेत्रों में पुलिसकर्मी के तैनात थे। सभी मंदिर मस्जिदों एवं मजारो के पास पुलिस बल की तैनाती किया गया था।

सुरक्षा का जिम्मा खुद नवादा पुलिस कप्तान हरि प्रसाथ एस, जिला पदाधिकारी कौशल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार एवं डीएसपी विजय झा कर रहे थे।