Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

9 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

साईबर अपराधियों ने खाते से उडाए 51 हजार रुपये

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के भट बिगहा गांव निवासी विंदा मिस्त्री के खाता से पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र एटीएम् से एकावन हजार छ सौ अट्ठासी रुपया की निकासी अवैध तरीके से कर लिए जाने का मामला सिरदला थाना के दर्ज किया गया है।

गोविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि विंदा मिस्त्री के बयान और लिखित आवेदन के आधार पर साईबर हैकर अपराधियों ने इस घटना का अंजाम शुक्रवार को दिया है। घटना के बाद सिरदला थाना कांड संख्या 455/019 दर्ज कर मामले के अनुसंधान में पुलिस जुट गई है।

इसी तरह स्टेट बैंक हिसुआ से संचालित ग्राहक सेवा केन्द्र बिजुबीघा में एक दैनिक पत्रकार की पत्नी प्रतिमा भारती के खता से अवैध तरीके से 15 हजार की निकासी कर लिया गया है। जिसके विरूद्ध बैंक प्रबन्धक एवम् बैंक प्रशासन एवम् कर्मी कोई उचित कदम नहीं उठा रहे हैं जिसके कारण घटना बढ़ रही है।

झोला छाप डॉक्टर के चक्कर में गई बच्चे की जान, हंगामा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की एक महिला अपने बीमार बच्चे का इलाज झोला छाप चिकित्सक से करवाया। जिन्होंने बिना किसी तरह के जांच कराए ही छः वर्षीय बच्चा टुनटुन कुमार का इलाज आरम्भ कर दिया। जिसके बाद कुछ ही समय में बच्चा की मौत हो गई। जिसकी जानकारी परिजनों को दिए वगैर ही सिरदला प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भेज दिया। जहां चिकत्सक डॉ उपेन्द्र कुमार ने पूर्व से  मृत हो जाने की पुष्टि कर दिया।

इधर मृतक बच्चा के नाना विशेश्वर यादव के परिजनों ने काफी हंगामा करते हुए। झोला छाप चिकत्सक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग चिकित्सा प्रभारी से किया है।

बताते चले सिरदला में कुकुरमुत्तों की तरह अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। जिसके विरूद्ध स्वस्थ्य प्रशासन के द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके कारण अक्सर कही न कहीं घटना हो रही है। सिरदला बाजार लोंद बाजार बरदाहा बाजार समेत ग्रामीण इलाके में वगैर संसाधन के ही पेट खोलने आदि का धंधा चल रहा है। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने संचालित अवैध नर्सिंग होम की टीम गठित कर जांच कराने की मांग की है।

दिनदहाड़े बाइक की चोरी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के चौकियां पंचायत की मोहना केवाल गांव निवासी दिलेंद्र चौधरी की बाइक हीरो होंडा बी आर02/ए यू0304 की चोरी अज्ञात वाइक् चोर गिरोह के द्वारा कर लिया गया है।

पीड़ित के ब्यान पर कांड संख्या 454/019 दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ किया गया है। बताते चले कि इन दिनों बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय हो गया है। जिसके विरूद्ध कार्रवाई करने सिरदला प्रशासन लगातार छापेमारी कर रही है।

घटना के बाद बाइक संचालकों में हड़कंप मच गई है। हर माह एक या दो बाइक कि चोरी होने से वाहन स्वामी काफी चिंतित नजर आ रहे है।

डॉ राशि सिन्हा का भाषा सहोदरी सम्मान के लिए हुआ चयन

नवादा : भाषा सहोदरी न्यास द्वारा आयोजित सातवें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में नवादा की लेखिका डॉ. राशि सिन्हा का सम्मान हेतु चयन किया गया है। उन्हें यह सम्मान साहित्य में उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु दिये जाने की घोषणा न्यास द्वारा की गई है।

देश के अन्य साहित्य सेवियों के साथ, नवादा की डॉ.राशि सिन्हा का भी चयन साहित्य में उनके विशेष योगदान के मद्देनजर किया गया है।

कार्यक्रम की सफलता हेतु एक ओर जहाँ भाषा सहोदरी के संस्थापक व संयोजक जयकांत मिश्रा के साथ किये गये अपनी मुलाकात में माननीय राष्ट्रपति व माननीय उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रमकी सफलता  व सम्मानित साहित्य कारों के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित किया है वही माननीय प्रधानमंत्री ने पत्र के माध्यम से इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजत तथा सम्मान हेतु चयनित साहित्य कारों को शुभकामनाएँ प्रेषित किया है।

भाषा सहोदरी हिंदी न्यास द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 11 व 12 नवंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज महाविद्यालय में सुनिश्चित किया गया है जिसमें देश-विदेश के तमाम बड़े साहित्यकारों के साथ नवादा की लेखिका डॉ.राशि सिन्हा का चयन किया गया है।

जिला प्रशासन ने की शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील

नवादा : अयोध्या मामले में आज शनिवार क़ो सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। नवादा के जिला प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने का अपील किया है।

जिला प्रशासन द्वारा शनिवार क़ो अहले सुबह से हीं जिले में हाई-अलर्ट करते हुए, चप्पे-चप्पे में पुलिस बल एवं पदाधिकारियों की तैनाती किया गया है। जिले के तमाम धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बहाल किया गया है।

बता दें जहां मन्दिरों औऱ मस्जिदों पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती किया गया है वहीं सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस बल प्रतिनियुक्ति किया गया है। पूरे क्षेत्रों की मॉनेटरिंग खुद डीएम कौशल कुमार व एसपी हरि प्रसाथ एस एवं तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं।

जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में थानाध्यक्षों एवं पुलिस बलों क़ो सुरक्षा का खास निर्देश दिया गया है। प्रशासन औऱ समाजसेवियों की पहल से किसी प्रकार की कोई आपत्ति की सूचना नहीं है।

जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने भी हिंदू औऱ मुस्लिम समुदायों से शांति व्यवस्ता एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील किया है। उन्होंने कहा नवादा के लोग काफी उत्साहित थे इस फैसले के लिए, आज जो भी सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है वह सर्वमान्य है।

फ्रंटलाईन लाइन के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

नवादा : शिक्षा को छात्रों को मूल्यवान बनाने का सशक्त माध्यम समझनेवाले फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल नवादा के प्रांगण में प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेखन व पठन सामग्री देखकर पुरस्कृत किया गया।

प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में मौजूद नौनिहालों  के हर्ष जनित करतल ध्वनिके मध्य  सबसे पहले जया भारती, सिमरन,  नीतीश एवं सक्षम को बेहतर प्रदर्शन के लिए बैग देकर एके पांडे, ने पुरस्कृत किया।

पुन: रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले वर्ग से राजलक्ष्मी, लक्ष्मी, नैना एवं  अमीषा को  वरिष्ठ शिक्षक भोला सिंह एवं ज्योति कुमार पांडे ने कलम देकर पुरस्कृत किया।  इसी कड़ी में द्वितीय स्थान पर आने वाले वर्ग से रोशनी, ईशा, अमृता सुमन आदि को आशुतोष कुमार एवं संतोष कुमार के हाथों पुरस्कृत किया गया।

तत्पश्चात प्रतियोगिता की निगरानी करने वाले शिक्षिका द्वय किरण कुमारी एवं दिव्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त वर्ग से सुहानी, मेघा एवं राखी को लेखनी देकर सम्मानित किया।

समारोह के अंत में प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बाईजू द्वारा आयोजित परीक्षा के दूसरे चक्र में पहुंचने वाले सफल अभ्यर्थियों सुनिधि एवं प्रियांशु को प्रवेश पत्र  सुपुर्द किया तथा तमाम प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक्सपायरी टीका देने से बच्चे की मौत

नवादा : जिले के सदर प्रखंड भदोखरा पंचायत अन्तर्गत पहाड़पुर महादलित टोले में सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण के दौरान एक्सपायरी टीका देने से एक 3 माह की बच्चे की मौत होने की सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि बच्चे क़ो टीकाकरण करते हुए स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र की आशा कार्यकर्त्ता द्वारा टीकाकरण के नाम पर सुई लगायी गयी जिसके बाद से बच्चे की हालत खराब हो गयी।

परिजन चंपा देवी नेबताया कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ था औऱ खेल रहा था। आशा द्वारा टीकाकरण की शुक्रवार क़ो सुई लगाया गया। सुई लगाते हीं बच्चा  चिल्लाने लगा औऱ देखते हीं देखते सुबह में उसकी मौत हो गयी।

इधर राजद नेता सह जिला परिषद सदस्य विनोद यादव ने कहा कि सरकारी व्यवस्था चौपट हो गयी है। अस्पताल द्वारा स्वास्थ के नाम पर गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। एक्सपायरी दवाई औऱ सुई से जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार इस बच्चे की मृत्यु क़ो हत्या समझे औऱ पीड़ित परिजन क़ो उचित मुआवजा की राशि दिया जाय।

चिकित्सा पदाधिकारियों से स्वास्थ विभाग की निरीक्षण कर दवाइयां एवं अन्य स्वास्थ संबन्धी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाय। घटना के बाद से परिजन हकलान औऱ परेशान है।

पड़ोसी ने पुआल में लगाई आग़

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर डीह पर शनिवार की दोपहर शरण यादव के घर के पास लगी बिचाली के पुंज में पड़ोस के ही एक महिला व पुरूष द्वारा द्वेष की भावना से माचिस मारकर आग के हवाले कर दिया गया।

पीड़ित किसान शरण यादव की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि हमलोग खेत में धान काट रहे थे,  घर पर मेरी बच्ची थी हमलोग को घर में नहीं देखा तो पड़ोस के नवलेश यादव पिता मथुरा यादव, ललिता देवी पति नवलेश यादव ने हमारे बिचली की पुंज में आग लगा दिया। जिससे पुजं में लगे लगभग सात हजार आंटी बिचाली जलकर राख हो गया।

शरण यादव की बेटी अंजली कुमारी ने बताया कि हम घर के पास गोईठा ठोक रहे थे हमारी मां खेत में धान काट रही थी इसी बीच नवलेश यादव और उसकी पत्नी ललिता देवी आई और पुंज में माचीस से आग लगाकर दिया जब हम हल्ला करने लगे तो दोनों भाग गये।

आग लगने का हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आये और आग को बुझाने का प्रयास करने लगा। लेकिन आग की तेज लपेटे व पानी की कमी के कारण आग पर काबु नहीं पाया जा सका, जिससे बिचाली का पुंज बुरी तरह जलकर राख हो गया।

पीड़ित किसान शरण यादव की पत्नी रेखा देवी ने बिचाली के पुंज जलते देख तुरंत थाने पहुंची और थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी को आग लगाने की सूचना दिया औऱ थाने में नवलेश यादव व उसकी पत्नी ललिता देवी पर पुंज में आग लगाने के आरोप लगाते हुए न्याय की  गुहार लगायी।  बताया जाता है दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी चल रहा था।

दो बच्चे की मां की हत्या कर शव को किया गायब

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के सौर गांव में दो बच्चे की मां की हत्या ससुराल वालों ने कर दी। साक्ष्य को नष्ट करने के लिए शव को गायब कर दिया। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि शेखपुरा जिला बरबीघा निवासी वासुदेव महतो ने अपनी पुत्री सोनी कुमारी की शादी वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के सौर गांव के मुकेश कुमार के साथ की थी। इस क्रम में सोनी दो बच्चे की मां बनी।

गुरुवार की देर रात ससुराल वालों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तथा उसकी इतनी पिटाई की गयी कि उसकी मौत हो गयी। साक्ष्य को नष्ट करने के लिए शव को गायब कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंचे पिता ने थाना को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच आरंभ की है।

तमसा महोत्सव पर छात्रों ने बालू पर बनाए आकर्षक रंगोली

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड स्थित तमसा नदी तट पर शुक्रवार क़ो भव्य रूप से तमसा महोत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर हिसुआ के कुशल कलाकार देवेंद्र विश्वकर्मा एवं शैलेंद्र कुमार प्रसून द्वारा नदी में तैयार किए गए सैंड आर्ट क़ो देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।

सैंड आर्ट पर अपना कलाकारी दिखाते हुए नदी के बालू पर हीं भगवान ब्रह्मा, विष्णु, शंकर का मुर्ति बनाया गया तथा शाम क़ो सामूहिक रूप से मिट्टी के कच्चे दिए के साथ नदियों एवं पार्यावरण क़ो स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। यह आयोजन विगत 8 वर्षों से हिसुआ -गया पथ एनएच 82 पर बने तिलैया पुल के पास होता आ रहा है। जिसके माध्यम से नदी बचाओ औऱ  पौधारोपण एवं पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया जाता है।

इस मौके पर आयोजकों द्वारा नदी क़ो पुरी तरह से साफ कर जलधारा क़ो स्वच्छ कर कच्चे मिट्टी के दियों से जगमगाया गया औऱ महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दौरान रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों क़ो पुरस्कृत किया।

जिसमें जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल हिसुआ नवादा, नालंदा पब्लिक स्कूल हिसुआ, नालंदा पब्लिक स्कूल कैथिर, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल हिसुआ, मॉडर्न इंटरनेशनल  स्कूल, आवासीय सारस्वत नेशनल स्कूल, कृष्ण मेवालाल फुटबॉल टीम हिसुआ,  सौम्या विद्या मंदिर के छात्रों ने भाग लिया।

समाजसेवी सुमन आनन्द, प्रभात कुमार, देवेंद्र विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार पंकज, पवन कुमार गुप्ता,  विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रमेन्द्र कुमार, पीके शाही,  आलोक वर्मा आदि महोत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन बना फुलवरिया जलाशय

नवादा : जिले का उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के फुलवरिया जलाशय में चलने वाली नावों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है।

फुलवरिया जलाशय में शासन प्रशासन के कायदे कानून को धता बताते हुए दो दर्जन से अधिक नावों का संचालन बेरोकटोक हो रहा है। लिहाजा जलाशय के एक किनारे से दूसरे किनारे तक आने जानेवाले यात्री बिना किसी रोक-टोक के फुलवरिया जलाशय में नाव से सफर करते हैं। जबकि नाव संचालकों के पास यात्रियों के लिए न कोई लाइफ जैकेट होता है न सुरक्षा के कोई इंतजाम होते हैं। इससेे कभी भी बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है।

शराब धंधेबाज भी लेते हैं झारखंड से शराब लाने के लिए नाव का सहारा :- शराब माफिया भी डैम के उस पार झारखंड राज्य से शराब का कारोबार दिन-रात करते हैं। बिहार में शराबबंदी के बाद सरकार ने कमर तो कसी पर कुछ क्षेत्र आज भी है जो शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन बना हुआ है। धंधेबाज रोज सैकड़ों लीटर शराब झारखंड से फुलवरिया जलाशय के रास्ते रजौली क्षेत्र के गांव में पहुंचाते हैं।

राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी के तहत उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है। जहां की सीमा अन्य राज्य या देश से सटी हुई है। रजौली की सीमा एक तरफ से कोडरमा से तो दूसरी तरफ बासोडीह से सटी हुई है ।जहां रोज हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं लेकिन नाव के रास्ते दर्जनों गांव के लोग रजौली प्रखंड मुख्यालय में आते हैं। कहीं भी पुलिस प्रशासन की कोई उपस्थिति नहीं दिखती है। ऐसे में शराब माफियाओं का आने-जाने का सिलसिला बेरोकटोक जारी रहता है। नावों का निबंधन के बारे में अंचलाधिकारी संजय कुमार झा कहते हैं हमें इसके संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।

रोह बाजार में सात दिनों से पानी की नहीं हो रही आपूर्ति

नवादा : जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय में लगी पानी टंकी अधिकारियों की उदासीनता के चलते सात दिनों से ठप पड़ी हुई है। ग्रामीण पानी पीने के लिए हलकान हो रहे है और विभाग के अधिकारी पानी टंकी से सप्लाई बाधित होने को ले एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहें हैं। यह स्थिति दो एक दिनों से नहीं बल्कि एक सप्ताह से अधिक समय से बनी हुई है। दो हजार से अधिक की आबादी वाले इस मोहल्ले वालों को स्वच्छ पानी पीने के लिए रोह दुर्गा मंदिर के समीप 50 हजार गैलन क्षमता के पानी टंकी का निर्माण दो वर्ष पहले हुआ।

इस गांव के लोगों को खारा पानी पीने के लिए मिलने से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार द्वारा यहां पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया गया। घरों में निजी हैंडपंप लगाने में लोग असमर्थ हैं। इस लिहाज से यहां पानी टंकी बनाई गई। करीब एक हजार घरों में इस जलमिनार से लोगों के घरों में तीन टाइम सुबह दोपहर शाम पानी की आपूर्ति होती है। इसी पानी का उपयोग विद्यालय के बच्चों के द्वारा भी किया जाता है।

ग्रामीण व संचालक राजो चैहान ने बताया कि यहां डाईरेक्ट मोटर चला कर पानी सप्लाई किया जा रहा है। पानी टंकी निर्माण कार्य अधूरा ही छोड़कर संवेदक फरार हो गया है। सात दिनों से मोटर जला हुआ है। जलमिनार से सात दिनों से पानी सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

इस ज्वलंत समस्या से विद्युत बोर्ड व पीएचईडी विभाग को अवगत भी कराया गया है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं होने से ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

विभाग के जेई प्रिंस कुमार ने बताया पानी सप्लाई बंद होने की सूचना मिली है, विद्युत मैकेनिक को बोला गया है जल्द ही सुधार होगा।

टंकी निर्माण कार्य पर उन्होंने बताया कि संवेदक का सिक्युरिटी जब्त कर लिया गया है। दोबरा टेंडर होने के बाद अधूरा कार्य को संपन्न कराया जाएगा ।

खुरहा से बचाने के लिए 3.75 लाख पशुओं का किया जाएगा टीकाकरण

नवादा : पशुओं के सबसे खतरनाक माने जाने वाले खुरहा रोग की रोक-थाम के लिए जिले भर में इसी माह में टीकाकरण किया जाएगा। पिछले कई महीनों से जिले के पशुओं और पशुपालकों के लिए त्रासदी बने खुरहा रोग से निजात दिलाने के लिए सरकारी स्तर पर बड़े कदम उठाए जाएंगे। जिले में पशु टीकाकरण अभियान के तहत लगभग पौने चार लाख दुधारू पशुओं को खुरहा रोग से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा।

अगामी 15 नवंबर को जिले में वैक्सिनेशन अभियान की शुरूआत की जाएगी। 15 से 28 नवंबर तक टीकाकरण पखवारा चलाया जाएगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहे सभी गायों और भैंसों को खुरहा का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए पशुपालन विभाग की ओर से पर्याप्त मात्रा में टीका दवा, निडील और सीरिंज उपलब्ध कराया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डाॅ प्रेम प्रकाश हिमांशु ने बताया कि हर बार खुरहा ने पशुपालकांे का बड़ी क्षति पहुंचती है। इसलिए विभाग इस समस्या के प्रति काफी संजीदा है। मवेशियों को खुरहा से बचाव के लिए एफएमडी का टीका लगाया जाना है। जिला भ्रमणशील पदाधिकारी डॉ प्रेम प्रकाश हिमांशु को वेक्सिनेशन अभियान का जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस अभियान के तहत पशु चिकित्सालय की टीम गांव-गांव में जाकर पशुओं को खुरहा रोग का टीका लगाएगी।

सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारी हुए नियुक्त :

जिला पशुपालन अधिकारी तररूण कुमार उपाध्याय ने सभी प्रखंडों के लिए नोडल पदाधिकारी भी बनाए हैं। नवादा शहर के लिए प्रभारी पशु शल्य चिकित्सक डा श्रीनिवास कुमार शर्मा , नवादा ग्रामीण के लिए डा. सुभाष कुमार तिवारी , रजौली में डाॅ निरंजन कुमार, सिरदला में डॉ रीना कुमारी, अकबरपुर में रीता कुमारी, गोविंदपुर में डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कौआकोल में डॉ मनीष कुमार नरहट में डॉ कमलेश कुमार, हिसुआ में डॉ शशिकांत सिंह, पकरीबरावां में डॉ संजय कुमार, वारसलीगंज में डॉ कृष्णकांत कुमार शर्मा , मेसकौर में डॉ स्वाति शिवानी, नारदीगंज में डॉ जितेंद्र कुमार दीपक, काशीचक में राकेश कुमार तथा रोह प्रखंड में सुशील कुमार सिन्हा को टीकारण अभियान का नोडल ऑफिसर बनाया गया है।

गर्भवती पशुओं को नहीं लगाया जाएगा टीका :

इस अभियान के तहत सभी सामान्य पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। हालांकि गभर्णी पशुओं को टीका नहीं लगाया जाएगा। पशुपालन विभाग की ओर से खुरहा रोक का टीकाकरण संबंधी जरूरी निर्देश दिए गए हैं। सभी टीकाकर्मियों से कहा गया है ऐसा करने से उनके गर्भस्थ बच्चे को खतरा हो सकता है।

हजारों पशुओं की हुई मौत :

जिले में खुरहा रोग का भयानक रूप देखने को मिला है। दो सालों के भीतर जिले भर में करीब 15 हजार से अधिक पशुओं की मौत हो गई है। खुरहा रोग का कोई कारगर ईलाज भी नहीं है। खुरहा रोग होने के बाद पशु पालक निःसहाय दिखते हैं। पशु चिकित्सक भी कुछ खास नहीं कर पाते हैं। ऐसे में टीकारण ही एक मात्र सहारा है।

महिला ने कुएं में कूद की आत्महत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के बिंदीचक टोला फुसबंगला की महिला ने गृह कलह से तंग आकर गांव के बधार में बने कुएं में कूद आत्महत्याकर ली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि  बबलू राम की पत्नी सोना देवी ने परिवारिक कलह से तंग आकर शुक्रवार की रात्रि कुएं में कूदकर जाम दे दी। सुबह खेत की ओर गये लोगों ने शव को देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।