पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि छठा वेतनमान पा रहे कर्मियों के लिए महंगाई भत्ता 154 से बढ़ा कर 164 फीसदी कर दी जाएगी।
नीतीश कैबिनेट ने उन्हें 10 फीसदी बढ़ोतरी का लाभ देने का फैसला करते हुए कहा कि लघु संसाधन विभाग में 200 इंजीनियरों को कांटैक्ट पर रखा जाएगा। विभाग में इंजीनियरों की कमी और लघु संसाधन विभाग में बढ़ते कार्यों के आलोक में यह निर्णय लिया गया है।
कैबिनेट के निर्णय में कहा गया कि बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड को 860 करोड़ रूपये उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पास हो गया। इसके अतिरिक्त 2017-18 वित्तीय वर्ष के लिए सीएजी की रिपोर्ट को विधानमंडल के पटल पर रखने का निर्णय भी लिया गया।