Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

6 नवंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

नल-जल योजना की धीमी गति पर एसडीओ ने नाराजगी की जाहिर

सारण : छपरा सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा एकमा प्रखंड के नगर पंचायत में हर घर नल-जल योजना की जाँच कि गई। इस योजना अन्तर्गत हो रहे कार्य की रफ्तार धीमी होने से नाराजगी व्यक्त की एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने देख रेख में जल्द से जल्द कार्य पुर्ण करने हेतू कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत एकमा को सहयोग करने हेतू निर्देशित किया। जाँच में एकमा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य मौजुद रहे।

बलराम सेना ने आंवला पेड़ का किया पूजन

सारण : छपरा बलराम सेना ने अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर बलराम सेना के जिला महामंत्री गिरधारी प्रसाद मुरारी के आवास पर शेरपुर मखदुमगंज पर पहुचकर आँवला के पेड़ का पूजन किया गया। साथ ही आए हुए सभी पदाधिकारियो को भोजन भी कराया। पूर्वजो से चले आ रही परम्पराओं का पुनः नए सिरे शुरुवात किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित बलराम सेना के राष्ट्रीय संयोजक डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता ने कहा कि इसकी हर घर में पूजन होनी चाहिए। इसमे उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष् संतोष कुमार, जिला अध्यक्ष् अमरेन्दर प्रसाद, ग्रामीण अध्यक्ष् दिलीप कुमार, बीडीसी गोविन्द कुमार, मिंटू कुमार, रत्नेश कुमार, बबुआ, लक्षमी नारायण प्रसाद, शत्रुधन प्रसाद, तुलसी कुमार, अप्पू कुमार व स्थानीय व्यक्ति भी शामिल हुऐ। वरीय अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।

दो हजार छात्राओं को दी जाएगी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिग

सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा दो हजार छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम के लिए छात्रा-कार्यकर्ता जोर-शोर से लगी हुई है। कार्यक्रम प्रमुख पूजा रावत ने कहा कि यह कार्यक्रम भव्य रूप से किया जाएगा। छात्राएं यहां से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेकर जाएं तो अपनी आत्म रक्षा कर सके। कार्यक्रम की तैयारी में मुख्य रूप से संध्या कुमारी, प्रिया सागर, ललीता, अमृता, शालू, हर्षाली, लगी हुई है।

सिविल सर्जन ने 15 प्रभारी चिकित्सकों के वेतन रोके

सारण : छपरा सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने जिले के 15 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के नवंबर माह के वेतन भुगतान पर मंगलवार की शाम को रोक लगाने का आदेश दिया तथा सभी के खिलाफ प्रपत्र क में आरोप गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का भी आदेश दिया है। सिविल सर्जन ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीपीएल परिवारों के लोगों का हेल्थ कार्ड बनाने तथा उसके आधार पर इलाज करने में लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य स्तर पर राज्य सुरक्षा समिति के द्वारा जारी रैंकिंग में सारण जिले की उपलब्धि काफी निराशाजनक पाई गई है। राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के कार्यपालक निदेशक के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है, जिसमें रिविलगंज, एकमा, मांझी, मढौरा, मशरक, अमनौर, दरियापुर, गरखा, परसा, दिघवारा , सोनपुर, बनियापुर, जलालपुर, तरैया, मशरक शामिल है।

उन्होंने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से जिलाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के सभी वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

एक दर्जन लोगो पर दर्ज कराई एससी-एसटी के तहत प्राथमिकी

सारण : छपरा हिंसक झड़प तथा पथराव के तीसरे दिन बनकटा गांव के एक खैनी दुकानदार ने कोपा बाजार के एक दर्जन लोगों पर एससीएसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बनकटा के सच्चिदानंद साह ने अपने प्राथमिकी में कहा है कि उनकी खैनी की दुकान कोपा अस्पताल के समीप है और उनके दुकान को लूट लिया गया। तथा समान तहस-नहस कर दिया गया है। साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया।

इनके अलावा विशुन देव यादव, आनंद किराना दुकान के अमर साह का श्रृंगार स्टोर तथा सुगालाल यादव ने भी तोड़फोड़ किया। हांलाकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मालूम हो कि इस मामले में पहले से कोपा बाजार के एक व्यवसायी चंकी कुमार साह ने बनकटा गांव के लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने भी दोनों पक्षों पर विधि-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

दिल्ली में अधिवक्ताओ पर हमले के विरोध में काला बिल्ला लगा किया काम

सारण : नई दिल्ली में तीस हजारी न्यायालय  में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए हमले को लेकर छपरा विधि मंडल के सभी अधिवाक्तओं ने काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य किया। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए छपरा विधि मंडल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि तीस हजारी न्यायालय की धरना में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज एवं गोली चलाना जलियावाला बाग की कहानी को दोहरा रही है।

भारत सरकार द्वारा पूरे देश के अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए छपरा विधि मंडल के अधिवक्ताओं ने संसद के शीतकालीन सत्र में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लाई जाने की मांग की। तथा अधिवक्ता का संरक्षण और सुरक्षा हेतु सभी राज्य सरकारो को जवाब देह बनाया जाए। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति पूरे भारत के किसी राज्य मे न हो।

दो शिक्षको के खाते से अपराधियों ने उडाए 28 हजार रुपए

सारण : छपरा एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित बस्ती निवासी शिक्षिका प्रिया प्रियदर्शी और अजीत कुमार प्रसाद के खाते से साइबर अपराधियों ने पैसे उड़ा लिए। दोनों शिक्षको ने इस घटना के बारे में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्रिया प्रियदर्शी के खाते से साइबर अपराधियों ने 20,000 हजार रुपए उड़ा लिए है वही अजीत कुमार के खाते से लगभग 8,000 हजर रुपए की निकासी की गई है। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।