लोजपा के युवा सांसद चिराग पासवान को मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी का नेशनल प्रेसिडेंट बना दिया गया है। वे इस पद पर निर्विरोध चुने गये।19 वर्षों बाद राम विलास पासवान ने नेशनल प्रेसिंडेंट की कमान अपने बेटे व जुमई के सांसद चिराग पासवान को सौंपी है। चिराग पार्टी के संसदीय दल नेशनल प्रेसिडेंट थे।
इधर, रामविलास पासवान की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद ही कयास शुरू हो गया था कि चिराग पासवान नेशनल प्रेसिडेंट बनाये जा सकते हैं। इस कयास पर मुहर आज पार्टी स्थापना दिवस पर लगी जब उन्हें नेशनल प्रेसिडेंट घोषित कर दिया गया। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही लोजपा ने समस्तीपुर के नवनिर्वाचित सांसद प्रिंस राज को लोजपा का प्रदेश अध्यक्ष तथा चन्दन सिंह को युवा लोजपा का अध्यक्ष तथा सांसद वीणा देवी को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity