Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

4 नवम्बर : सारण की प्रमुख खबरे

बालू माफिया से सांठगांठ वाले थानेदार निलंबित

सारण जिले के दो थानाध्यक्षों को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप मे एसपी हर किशोर राय ने निलंबित कर दिया है। एसपी को शिकायत मिली थी की उन दो थानों में गड़बड़ी है. थानेदारो के बालू के अवैध कारोबारियों के साथ संबंध की बात सामने आई है.  इसके बाद उन्हों ने उन दो थानों का निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण में कुछ अनियमितताये सामने आई है. इसके बाद पानापुर थाना अध्यक्ष एवं दरियापुर थानाध्यक्ष को रविवार की संध्या में ही सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि पानापुर थानाध्यक्ष के खिलाफ बालू माफियाओं से सांठगांठ की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर यह करवाई की गई।

बिजली चोरी में एफआईआर

सारण के जिला मुख्यालय छपरा शहर के एक आदमी पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर कराया गया है. नगर थाना क्षेत्र के दलदली बाजार मोहल्ला निवासी अमित कुमार पर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता संतोष कुमार रावत ने विद्युत चोरी के आरोप में मामला दर्ज कराया है. कनीय अभियंता ने जब उनके घर की जाँच की तब उन्होंने पाया कि  मीटर के बाद बाईपास से बिजली जलायी जा रही है. इसके बाद अभियंता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अवैध तरीके से बिजली जलाने के कारण विभाग को 2 लाख 66 हजार 112 रूपए का आर्थिक नुकसान हुआ है. प्राथमिकी के बाद नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है.

आतिशबाजी को लेकर मारपीट में एक की मौत

सारण जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप छठ पूजा के आतिशबाजी को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में स्थानीय मोहम्मद कलामुद्दीन के पुत्र सोहराब अली को गंभीर चोटें लगी जिसके बाद परिजनों द्वारा छपरा सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. वहीं डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कर ली जिसमें से दो को गिरफ्तार कर जेल भेजे और आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

अनियंत्रित बाइक खड़ी बस से टकराई, एक की मौत

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित छुरी छपरा गांव के समीप सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही चाचा की मौत  हो गई, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी कुबेर नाथ शर्मा का 35 वर्षीय पुत्र रंजीत शर्मा बताया गया है। वही गंभीर रूप से घायल उसका भतीजा रणधीर शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बताया जाता है. रंजीत मढ़ौरा स्थित अपने ससुराल से छठ पूजा का प्रसाद देकर वापस लौट रहा था। तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी एक बस में पीछे से टकरा गई। जिससे बाइक सवार चाचा भतीजा दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मुफस्सिल थाना का गश्ती वाहन वहां पहुंचा और दोनों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया जबकि नीतीश का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान पुलिस द्वारा मृतक के पॉकेट से बरामद मोबाइल फोन से उसके घरवालों को सूचना दी गई।

बछड़ा चोरी के आरोप में छपरा में तीन की पिटाई

सारण : जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मियां पट्टी गांव के समीप गाड़ी पैर बछड़ा लाद रहे बाहरी लोगो पर स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि अज्ञात लोगो ने साढ़ छोड़े गए बछड़ा को गाड़ी पैर लाद रहे थे.  स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़कर जमकर धुनाई शुरू कर दी. वही मौके पर गाड़ी चालक व दो अन्य भागने में सफल रहे जबकि पकड़े गए तीन में सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी रामजीत राय बशीर मियां का इलाज स्थानीय माझी पीएससी में कराया गया. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने उनसे पूछताछ की. वे खुद को पशु व्यापारी बता रहे थे. वही मौके पर पुलिस ने सभी पहलुओं को देखते हुए जांच में जुटी।