गया/पटना : गया जिले के कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन की अपने आवास की छत से गिरने हुई मौत का मामला गरमा गया है। बीडीओ की पत्नी ने खुलेआम गया के डीएम और डीडीसी पर अपने पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। इधर राज्य अधिकारियों के संघ बासा ने भी बीडीओ की मौत को लेकर गया के डीएम और डीडीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बासा ने डीडीसी को भी लपेटा, जांच की मांग
कोंच बीडीओ राजीव रंजन की पत्नी सोनम कुमारी ने गया के डीएम और डीडीसी पर सीधा आरोप लगाया कि दोनों अधिकारी अक्सर मेरे पति को प्रताड़ित किया करते थे। इसी मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। वे अब और ज्यादा दबाव नहीं झेल सके।
मृतक बीडीओ की पत्नी के सुर में सुर मिलाते हुए बीडीओ संघ ने भी उनकी मौत को एक साजिश करार दिया। वीडियो संघ ने बकायदा चिट्ठी जारी कर डीडीसी और जिला पदाधिकारी की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है। संघ ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि बड़े अधिकारी मीटिंग में गाली गलौज करते हैं। संभवत: ऐसे ही कुछ हालात से बीडीओ राजीव रंजन भी दो—चार थे। विदित हो कि पिछले दिनों कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने शहर के आशा सिंह मोड़ के पास बने रामइकबाल सिंह वैभव अपार्टमेंट की छत से छलांग लगा कर जान दे दी थी।