Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva नवादा बिहार अपडेट

ग्रामीणों ने वारिसलीगंज थाने का किया घेराव

नवादा : बिहार में नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के सफीगंज में ग्रामीणों ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए थाने पर जमकर हंगामा किया। आरोपी को मुक्त करने की मांग पर अड़े ग्रामीणों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीणों द्वारा थाने का घेराव किये जाने के कारण सुबह से दोपहर तक वारिसलीगंज—नवादा पथ पर यातायात बाधित रहा। वहां शहरी व ग्रामीण इलाकों में आक्रोश का माहौल रहने से कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया। इससे लोगों को नवादा व अन्य स्थानों तक आने जाने में परेशानी का सामना करना पङा।

बताया जाता है कि शुक्रवार को मुहर्रम में ताजिया का जुलूस निकला था जिस दौरान एक व्यक्ति का मोबाइल खो गया। इसके बाद दो समुदाय आपस में भिड़ गए। मारपीट की घटना के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता कर मामले को शांत कराया था। इस क्रम में दोनों पक्षों के एक एक युवक को हिरासत में लिया गया था। लेकिन एक पक्ष के युवक को बाद में छोङ दिया गया।
एक पक्ष के युवक को छोङे जाने की सूचना मिलते ही दूसरे समुदाय के लोग आक्रोशित हो उठे तथा महिलाओं के साथ पुरूषों ने थाने का घेराव कर दिया।
पकरीबरांवा एसडीपीओ प्रकाश सिंह के काफी समझाने व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के करीब एक घंटे बाद घेराव को वापस ले लिया गया।