पूर्व विधायक के बेटे ने सिविल सर्जन को कॉलर पकड़ घसीटा, हड़ताल पर डाक्टर

0

मुजफ्फरपुर : औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन के साथ बदसलूकी, धक्का-मुक्की और तीन स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई का मामला सामने आया है जिसके बाद जिले के स्वास्थ्यकर्मियों ने मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल सहित सभी 16 पीएचसी और शहरी क्षेत्र के पीएचसी में आउटडोर सेवा ठप कर दी है। सिविल सर्जन और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट करने का आरोप पूर्व विधायक के पुत्र पर लगा है। स्वास्थ्यकर्मी मुख्य आरोपी पूर्व विधायक के बेटे अखिलेश यादव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार

सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह के साथ हुई बदसलूकी और कॉलर पकड़कर घसीटे जाने से चिकित्सक आहत हैं। गुस्साए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल और सभी पीएचसी में मरीजों का इलाज नहीं किया इससे आउटडोर सेवा पूरी तरह बाधित रही। सुरक्षा की गारंटी होने तक स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं जाने का चिकित्सकों और कर्मियों ने फैसला लिया है।
इधर मामले में मुजफ्फरपुर के डीएम आलोक रंजन घोष ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
औराई पीएचसी में एक्सपायरी ओआरएस मिलने के बाद दो दिनों से अखिलेश यादव के नेतृत्व में औराई पीएचसी में लोगों का धरना प्रदर्शन चल रहा था। इसी क्रम में सिविल सर्जन वहां जांच करने पहुंचे थे और उनके साथ बदसलूकी हुई। स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट करने और सिविल सर्जन का कॉलर पकड़कर घसीटने वाले मुख्य आरोपी की पहचान अखिलेश यादव के रूप में की गई है। अखिलेश पूर्व विधायक गणेश यादव का बेटा है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here