बाढ़पीडित परिवारों के बीच बांटी पूजा सामग्री
मधुबनी : एक बार फिर मॉर्निंग वॉक ग्रुप ने इंसानियत की मिसाल एक मिशाल पेश की है, गरीब व जरूरतमंद महिलाओं के बीच छठ पूजा सामग्री वितरित किया। इस क्रम में उन्होंने करीब 50 परिवारों के बीच साड़ी, नारियल, नगद रुपये दे उनकी मदद की। उन्होंने जयनगर बस्ती, कमला बाँध कॉलोनी, बलुवा टोल, गोयत मोहल्ला एवं अन्य जगहों पर सामान वितरण किया। इस नेक कार्य मे उनकी मदद सरदार वस्त्रालय, शगुन साड़ी ने किया।
इस नेक और पुनीत कार्य मे मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सुमित राउत, पप्पू राय, दीपक सिंह, प्रशांत झा, संतोष शर्मा, पप्पू कुमार पूर्वे, लक्ष्मण यादव, नवल किशोर, अरुण झुनझुनवाला, आशीष कुमार, विशाल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एसडीएम ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर पदाधिकारियों को दिलायी सामूहिक संकल्प
मधुबनी : बेनीपट्टी थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा को लेकर सामूहिक संकल्प सभा का आयोजन एसडीएम मुकेश रंजन की अध्यक्षता में किया गया।
संकल्प सभा में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता के लिये काम किये जाने का सामूहिक संकल्प दोहराया।
इस दौरान एसडीएम रंजन ने सरकार द्वारा प्राप्त संकल्प पत्र पढ़कर सभी को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को विकसित करने की शपथ दिलवायी।
मैन रोड से लिंक रोड तक का कराया गया निर्माण
मधुबनी : नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने आज गुरुवार को जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, जयनगर पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, जयनगर अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार के साथ कमला पल के घाटों का निरीक्षण किया।
जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने बताया कि पिछले साल तक चचरी पुल का निर्माण कर लोग और व्रती कमला पूल के विभिन्न घाटों पर पहुंचते थे, परंतु इस बार से मिट्टी और बालू भरकर लिंक रॉड बना दिया गया है, ताकि बिना किसी बाधा और परेशानी के व्रती और सभी लोग घाटों तक पहुंच पाएं। इस तरह के करीब 5 लिंक रोड बनाये जा रहे हैं। इन सभी रोड्स से मैन रोड तक लाइट्स भी लगा रहे हैं, ताकि लोग ठीक से पूरे रोशनी में बिना किसी परेशानी के घाट तक पहुँच सके।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड का हुआ आयोजन
मधुबनी : मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खजौली विधानसभा अंतर्गत एकमात्र कॉलेज डीबी कॉलेज, जयनगर में एनसीसी. कैडेट द्वारा शिव कुमार के नेतृत्व मे देश के नाम एकता दौड का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनो छात्र छात्राए व कैडेट ने भाग लिया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार, डॉ० शैलेश कुमार सिंह, डॉ० संजय पासवान एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।
नवविवाहिता ने की आत्महत्या
मधुबनी : सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मकसुदा पंचायत के बलाट में नवविवाहिता ने अपनी जीवन लिला समाप्त कर ली। मंगलवार की देर शाम सदर डीएसपी कामिनी बाला के द्वारा सकरी थानाध्यक्ष को बलाट में नवविवाहिता के मरने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही एसआई आमोद कुमार झा व एएसआई फहीम खां के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो मालुम हुआ लाश का अंतिम संस्कार करने कब्रिस्तान ले गए हैं। आनन-फानन में पुलिस वहां पहुंची तथा लोगों को समझा बुझा लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेजा गया।
स्थानिय लोगों के अनुसार बलांट निवासी मो. जहांगीर की बेटी उम्मत प्रवीण (19वर्ष) की शादी छ: माह पूर्व पंचायत के कजियाना निवासी मो. इस्तियाक से हुई थी। दोनों ने प्रेम प्रसंग में पहले घर भाग गए थे, जिसे बाद में पंचायत के दवाब में परिजनों ने विवाह करा दिया था। विवाह के बाद से उम्मत प्रवीण मायके में ही रहती थी। जबकी उसका पति इस्तियाक लुधियाना में नौकरी करता है।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मृतका की बात पति से नहीं हो पा रही थी। संभवत: उसका नंबर व्यस्त व बंद पाया जा रहा था। संभवत: पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के कारण मृतका कुछ दिनों से तनाव में थी। मंगलवार की शाम जब घर पर कोई नहीं था, तो उसने घर के बड़ेरी में दुपट्टा का फंदा लगा आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने की तैयारी की तब तक पुलिस वहां पहुंच गई तथा लाश को कब्जे में ले लिया। बुधवार की सुबह लाश का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। जबकी खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।
पुलिस ने पांच शराबियों को शराब सहित दबोचा
मधुबनी : बिस्फी पुलिस ने बीते मंगलवार की रात एक घर में छापा मारकर पांच शराबियों को गिरफ्तार कर लिया। छापामारी सादुल्हपुर पंचायत के पोखरौनी में एक फूस के मकान में की गई। मौके से पुलिस ने बीस बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया था।
पुलिस की कार्रवाई सेपहले घर में शराब पिला रहे धंधेवाज संतोष सहनी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकडे गये लोगों में जितेंद्र सहनी, संदीप कुमार, बली कुमार कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार का तथा संतोष कुमार झा, सरोज कुमार सिंगिया गांव का रहने वाला है।
थाना अध्यक्ष उमेश कुमार के नृतत्व में ये छापेमारी की गई। पासवान ने बताया कि शराब बेचने और पीने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसे बिस्फी थान के एसआई नूरालम एवं दल-बल जवाब सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार अन्य बलों ने मौके से दबोच लिया। वही बताया गया कि सभी शराब पियक्कड़ ही भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने रगेटते हुए सभी पियक्कड़ को दबोचने में सफल हो गयी। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत
मधुबनी : मधवापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित दास टोल में बिजली के तार के चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक मधवापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी सुरेंद्र महतो बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही मधवापुर थाना के एसएचओ अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक उक्त स्थान पर बिजली का तार बदलने का काम कर रहा था, इसी क्रम में वह करंट की चपेट में आ गया। उसी तार की चपेट में आने से एक गाय की भी मौत हो गयी।
छठ महापर्व पर विधि-व्यवस्था को ले डीएम ने की बैठक
मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय डीआरडीए स्थित सभाकक्ष में छठ महापर्व-2019 के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में दुर्गानंद झा(अपर समाहत्र्ता, मधुबनी), अजय कुमार सिंह(उप-विकास आयुक्त, मधुबनी), सुनील कुमार सिंह(अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी), सुनील कुमार(विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी), मुकेश रंजन(अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी), शंकर शरण ओमी(अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर), रेणु कुमारी(प्रभारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी), समेत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस वर्ष छठ महापर्व दिनांक 31 अक्टूबर से 03 नवंबर तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष पर नदियों, तालाबों एवं घाटों पर श्रद्धालुओं, छठ व्रतियों एवं उनके परिवार के सदस्य तथा इष्ट-मित्र की भारी भीड़ इकट्ठा होती है, जिसको लेकर विधि-व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना रहती है।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार दिये गये निदेश के आलोक में सभी खतरनाक नदी घाटों को चिन्हित करते हुए उनकी बैरिकेडिंग करने साथ ही नदियों में जहां गहराई प्रारंभ होती है, एवं स्नान करनेवालों के डूबने की संभावना हो वहां भी बैरिकेडिंग करने, चिकित्सा व्यवस्था के सभी प्रमुख घाटों पर चिकित्सकों की प्रतिनियिुक्ति करने, क्यूएमआरटी की प्रतिनियुक्ति करने तथा सभी प्रमुख घाटों पर ऐंम्बुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन, मधुबनी को दिया।
उन्होंने नदी घाटों पर आपदा विभाग द्वारा जिला स्तर पर चयनित गोताखोंरों को संबंधित प्रखंडों के ही छठ घाटों पर प्रतिनियुक्ति करने एवं प्रशिक्षित गृहरक्षकों की भी प्रतिनियिुक्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मधुबनी शहर स्थित गंगासागर तालाब, बेनीपट्टी के संसार पोखर, जयनगर, झंझारपुर तथा फुलपरास में भी मोटरबोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
साथ ही इस अवसर पर सभी अनुमंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष तथा सभी प्रमुख छठ घाटों पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निर्देश दिया गया। जिससे कि किसी आपात स्थिति में शीघ्र संपर्क स्थापित किया जा सकें। सभी प्रमुख तालाबों के आस-पास रौशनी की व्यवस्था करने एवं खराब स्ट्रीट लाईट की मरम्मति करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। सभी छठ घाटों के आस-पास पटाखे की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने तथा पटाखा का इस्तेमाल नहीं करने का अनुरोध करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने इस अवसर पर निजी नावों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्देश दिया। विशेष परिस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में ही नावों का परिचालन करने का निर्देश दिया। विशेषकर मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर विशेषकर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक एवं भ्रामक पोस्ट करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
सभी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति इस महापर्व के अवसर पर दिनांक 02 नवंबर 2019 के पूर्वा० एवं 03 नवंबर 2019 के अप० तक रहने एवं प्रतिनियुक्ति स्थल पर पूरी तत्परता के साथ अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहने एवं किसी प्रकार की आपात स्थिति की सूचना शीघ्र वरीय पदाधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया।
अधिकारियों ने छठ घाट का किया निरीक्षण
मधुबनी : आज गुरुवार को जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, जयनगर अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर बिजली विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने लिया छठ घाट का जायजा।
जायजा लेने के दौरान उन्होंने घाट के पानी मे डेंजर जोन, माइकिंग के8 व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, मेडिकल कैंप की व्यवस्था जैसी चीजों ओर फोकस करते हुए और निर्देश देते हुए कहा कि इन चीजों की समुचित व्यवस्था हो और आने-जाने व्रतियों ओर राहगीरों को कोई दिक्कत न हो इसपर भी कहा।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, मेडिकल की टीम भी यहाँ मौजूद रहेगी, जो किसी भी अप्रिय घटना होने पर इस्तिथि ओर काबू पा सकेगी।
एसएसबी ने भारी मात्रा में सफारी गाड़ी से शराब किया जब्त
मधुबनी : एसएसबी कैंप के इनचार्ज मृत्युंजय कुमार ने एसएसबी जवान के साथ गुप्त सूचना के आधार पर तौरियाही गाँव के पास एनएच-104 पर सड़क पर से 1770 बोतल नेपाली शराब वरामद एवं एक टाटा सफारी को जब्त कर लिया है।
प्राप्त सूचनानुसार एसएसबी को देखते ही शराब तस्कर गाड़ी और उसमे रखी हुई शराब छोड़कर भाग गए। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस करवाई में भारी मात्रा में शराब बोर में बंद कर रखी हुई थी, बरामद की गई। वहीं, अग्रेतर करवाई की जा रही है।
सुमित राउत