Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

31 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

पदाधिकारियों ने घाटों का किया निरीक्षण

सारण : छपरा रिविलगंज प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण किया।

वही रिविलगंज वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता सह अंचल अधिकारी, रिविलगंज नगर पंचायत कार्यपाल पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं सभी पदाधिकारीगण मौके पर मौजूद रहे।

नवविवाहित जोड़े को शुभ-शगुन किट देगा स्वास्थ्य विभाग

सारण : छपरा परिवार नियोजन साधनों के इस्तेमाल की शुरुआत नव-दंपतियों के द्वारा ही होती है। इसलिए नव-दंपतियों के कंधे पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने की अधिक ज़िम्मेदारी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक पहल की गयी है। अब नवविवाहित जोड़ों को शादी में नाते-रिश्तेदारों से मिलने वाले पारंपरिक उपहार के अलावा स्वास्थ्य विभाग एक नया तोहफा दे रहा है। इसे शुभ-शगुन किट या नई पहल किट नाम दिया गया है।  इसमें नवविवाहित जोड़े को आशा कार्यकर्ता की ओर से भेंट किया जाता है। इसके माध्यम से दूल्हे व दुल्हन को परिवार नियोजन के बारे में जागरुक किया जा रहा है। यह किट बांटने की शुरुआत जिले में हो चुकी है।  केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत यह पहल की है। इसके तहत जनसंख्या स्थिरिकरण से नवविवाहितों को जोड़ने के लिए प्रेरणा दी जाएगी। इस किट में स्त्री, पुरुष के लिए प्रसाधन की सामग्री के साथ-साथ परिवार नियोजन की सामग्री भी रखी गयी है।

आशा देगी शगुन :

पड़ोस की आशा वर्कर्स विवाहित जोड़ों को यह शगुन देंगी। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा वर्कर्स घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट देंगी. साथ ही आशा नवविवाहितों को किट में उपलब्ध परिवार नियोजन साधनों के विषय में जानकारी भी देगी।

शगुन में मिलेगा ये समान :

परिवार कल्याण व स्वास्थ्य मंत्री की ओर से बधाई पत्र। जूट का बैग, विवाह पंजीकरण फॉर्म, एक पंपलेट, कंडोम किट, गर्भ निरोधक गोलियां, तौलिया, सेंट, कंघी, दो सेट रुमाल, जानकारी कार्ड, शीशा.आशा कार्यकत्री व एएनएम के मोबाइल नंबर, गर्भ जांच किट एवं  इमरजेंसी कंट्रासेप्टिव पिल्स।

पत्र भी दिया जायेगा :

शगुन के इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होगा, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होगा। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या स्थिरिकरण के लिए सचेत करने के साथ 2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।

आशाओं को दी जा रही जानकारी :

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया नई पहल किट के संबंध में आशाओं को विस्तार से जानकारी दी गयी है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया भी सहयोग कर रहा है। आशाओं को किट में मौजूद साधनों के इस्तेमाल के विषय में बताया जा रहा है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आशाएं नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन साधनों के विषय में सटीक जानकारी उपलब्ध करा पाएं।

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

इस योजना का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है। नए जोड़ों के लिए नई पहल किट में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कॉन्डम होंगे। इससे नवविवाहित जोड़े परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों को जान सकेंगी एवं सुविधा अनुसार इसका इस्तेमाल भी कर सकेंगी, डॉ. माधवेश्वर झा, सिविल सर्जन सारण।

बलराम सेना ने छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री

सारण : छपरा मौना सांढा रोड स्थित शिव दुर्गा माता मंदिर पर छठ वर्तियो के बिच “बलराम सेना” मुख्यालय छपरा सारण के तत्वधान में छ्ठ व्रतियों को कलसुप साडी सेट नारियल गागल निम्बू ईख अगरबत्ती तागपत अन्य पूजा सामग्री का वितरण किया गया ।इस अवसर पर सुपन जी अपने आवास से गेहू नारियल का वितरण किया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित व सहयोग किए वीरेंदर कुमार लाह बाजार, डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता राष्ट्रीय संयोजक बलराम सेना, संतोष कुमार कटरा, गोविन्द कुमार सांढा रोड, रवि कुमार सांढा रोड, रविशंकर फ्लावर मिल्ल, राजेश डाबर, राजू कुमार अधिवक्ता मौना, पसुपति प्रसाद, अंटू कुमार, लहसुन बाजार, गिरधारी प्रसाद, मुरारी प्रसाद, मखदुमगंज संतोष,  नेहरू चौक, अजित कुमार, अरुण कुमार, संजय कुमार, राजेंदर प्रसाद, गौतम प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता ने संयुक्त रूप सहयोग दिया। उपस्थित सहयोगियों को डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता ने धन्यबाद दिया।

आपसी टीम के विचार से और फिर अगले दिन 01 नवंबर 2019 दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजे पुनः छठ पूजा सामग्री का वितरण करने का निर्णय लिया।

समरसता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती

सारण : छपरा आम आदमी पार्टी कार्यालय सारण के द्वारा, जिला अध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि के नेतृत्व  एवं राजवंसी सिंह के संचालन में सरदार वल्लभ भाई कि 144वीं जयंती समरसता दिवस के रुप मनाई गई।

जयंती मे मुख्य रूप से अमीत, रजनीश यादव, भोला सिंह, भुनेश्वर लाला, गौतम मिश्रा, अनय गोपाल, केदारनाथ सिंह, राजीव सिंह एवं अन्य दर्जनों क्रांतिकारी साथी मौजूद रहे।

जयंती के बाद जिलाध्यक्ष अमित शाह पर और प्रधानमंत्री मोदी जी पर चैलेंज किए, कि अगर आपलोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध हैं तो हमारे सवालों का जवाब दे क्या कारण है सरकारें ईमानदार हैं फिरभी सरकारी दफ्तरों में घुसखोरी, हत्या, लुट पर सिकंजा नहीं, और भी बहुत से सवालों के साथ सभी ने संकल्प लिया कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत व्यवस्था परिवर्तन के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे।

विधायक ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

सारण : छपरा स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने रिविलगंज के विभिन्न छठ घाटों का निरिक्षण किया। इस दौरान विधायक के साथ रिविलगंज पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार, रिविलगंज के अंचलाधिकारी सहजाद अहमद और बीडीओ राजू कुमार भी मौजूद थे। विधायक डॉ गुप्ता ने उपस्थित अधिकारीयों को छठ घाट की साफ सफाई पर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.विधायक ने कहा की उन सभी मार्गो को जितना जल्दी।

होसके ठीक कराये जिससे होकर छठ व्रती घाट पर पहुंचेंगे विधायक ने  कहा की लोक आस्था के इस महान पर्व मे कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। जहाँ भी लगे की घाट मे कोई कमी है वहां पर्याप्त मात्र में सुरक्षा बल की व्यवस्था करें। उन सभी घाटों को चिन्हित करें जहाँ गोताखोर की आवश्यकता हो वहां उनकी तैनाती की जाए। कुछ घाटों पर विधायक ने नाव और गोताखोर की निश्चित रूप से तैनाती साथ ही बेरेकटिंग करने को कहा। रिविलगंज पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को घाट की साफ़ सफाई खुद से ध्यान र ख कर करवाने को निर्देशित विधायक द्वारा किया किया। इस दौरान रिविलगंज मण्डल अध्यक्ष अनुरंजन कुमार,विपिन बिहारी सिंह,मोहन मुरारी गुप्ता,किशोर सिंह पपू,संतोष सिंह,सतेंद्र शर्मा।

नुकड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशाखुरानी गिरोह के प्रति किया जागरूक

सारण : छपरा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन द्वारा आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त तत्वाधान में नशा खुरानी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया। लियो अभिजीत ने अपने नुक्कड़ नाटक की बदौलत लोगों को समझाया कि किसी का दिया हुआ सामान ना खाएं, किसी अनजान से दोस्ती ना करें, अपने बच्चों का ध्यान रखें, सतर्क रहें, सावधान रहें और सुरक्षित रहे।

छपरा कचहरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सराहनीय कार्य है भविष्य में भी इस तरीके का जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोग बखूबी समझ पाए है। इस तरीके का कार्यक्रम होता रहेगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर छपरा कचहरी के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, कांस्टेबल शशिभूषण सिंह, विष्णु कांत सिंह, दुष्यंत सिंह, बिंदेश्वर सह गोंड, राजकीय रेल पुलिस से प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, अध्यक्ष मंयक जायसवाल, संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, कबीर अहमद, नितेश कुमार सिंह, विकास कुमार, लियो अध्यक्ष अली अहमद, विकास समर आनंद, अभिजीत कुमार, शुभम पांडेय, अभिषेक गुप्ता सहित आरपीएफ और जीआरपी के कई जवान उपस्थित रहे।

प्रशांत का राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन

सारण : छपरा शहर के दौलतगंज निवासी देवेंद्र सिंह तथा माता सरोज सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह का राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है।  बिहार से 55 खिलाड़ियों ने इस कैंप में हिस्सा लिया था जिसमे 15 खिलाड़ियों की सूची में सारण के लाल प्रशांत सिंह का चयन हुआ है, जो बचपन से ही प्रारंभिक शिक्षा के साथ क्रिकेट में रुचि रखते थे तथा जिले में खास पहचान बनाए हुए खिलाड़ी प्रशांत कुमार का चयन होने से जिले के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।

प्रशांत का पहला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता विशाखापट्टनम में बिहार तथा आंध्रप्रदेश के बीच खेला जाएगा वहीं इस चयन को लेकर खेल प्रेमी डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, धनराज श्रीवास्तव, कुंदन शर्मा, राजेश राय, आदित्य राज, मोनू कैशर, अनवर विश्वास तथा सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव रजनीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, संदीप सिंह, मनिंदर सिंह सहित सैकड़ों खेल प्रेमी तथा खिलाड़ियों के द्वारा बधाई दी तथा उज्वल भविष्य की कामना की। जिसकी जानकारी चंद्र शर्मा ने दी।

समाजसेवी ने छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री बांटी

सारण : छपरा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के व्रतियों को प्रति वर्ष की भांति इस बार भी छपरा के युवा समाजसेवी एवं सारण विकास वाहिनी के संयोजक डॉक्टर प्रीतम यादव के द्वारा 300 साड़ियाँ एवं पूजा सामग्री का वितरण अपने देव डायग्नोस्टिक सेंटर भगवान बाजार छपरा के प्रांगण में किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित छठ व्रतियों  द्वारा छठ गीत गया गया। छपरा शहर के विभिन्न मुहल्लों से छठ व्रती महिलाएं साड़ी प्राप्त कर बहुत ही प्रसन्न थी। इस साड़ी वितरण समारोह में शहर के नौजवान साथी मौजूद थे जिसमें मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षक नेता कुमारअर्णज, धनंजय कुमार ,दया राय, शशि कुमार ,दिनेश कुमार पंकज ,तनवीर अहमद ,संतोष, पप्पू सिंह ,अमरेंद्रसिंह,मंटु कुमार, अरविंद सिंह, शैलेश सिंघानिया, हीरो राय, तूफान राय, आदि उपस्थित थे

हथियार का भय दिखा 95 हजार लूटे

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र स्थित डाक बंगला रोड पेट्रोल पंप के समीप थाना से कुछ दूरी पर अज्ञात दो अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर गोविंद ट्रेडर के कर्मचारी से 95,000 हजार रुपए दिनदहाड़े लूट कर एकता भवन के रास्ते से पैदल ही फरार हो गए।

बताया जाता है कि मौना चौक पुरानी गुरहट्टी गोविंद ट्रेडर्स के कर्मचारी रिवीलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी कृष्णा सिंह एकमा दाउदपुर रसूलपुर जैसे कई स्थानों से दुकान का बकाया पैसा वसूल कर ट्रेन से छपरा जंक्शन होते हुए टेम्पू में बैठकर थाना चौक आ रहा था इसी क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। जहां पीड़ित द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी।

अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चट्टी स्थित एक पान दुकान से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार दर्जन से अधिक शराब की बोतलों के साथ दो धंधेबाजो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  गिरफ्तार छोटे लाल चौरसिया तथा जितेंद्र चौरसिया जो पानदुकान की आड़ में अंग्रेजी शराब का धंधा करता था।

दर्जनों मामले का आरोपी गिरफ्तार

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र के चकिया गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दी गई। इस मामले की  जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दी। उन्होंने बताया कि अपराधी पर दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर कर रही थी।

सरयू-यमुना एक्सप्रेस से वृद्ध का शव बरामद

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया। शव की पहचान शिवहर जिला के तरियानी थाना अंतर्गत मौलगंज गांव निवासी मोहम्मद नेवाजी का पुत्र शेख नईम (75वर्ष) के रूप में की गई। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से वृद्ध का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकाली रैली

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय महम्मदपुर के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको याद किया गया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकाली गई। रैली मोहम्मदपुर गांव के उत्तरी छोर तक घुमाते हुए पुनः स्कूल में लाया गया। जहां सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया। वही विद्यालय के शिक्षक अजय सिंह अपने शब्दों से संबोधित करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर शिक्षक दिनेश सिंह, भरत विशाल सिंह शकील अहमद कृष्ण मोहन प्रसाद एवं शिक्षिका मुख्य रूप से उपस्थित थे

जरूरतमंद को लियो क्लब के सदस्य ने किया रक्तदान

सारण : छपराभगवान बाज़ार निवासी पांडेय जी लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती दहियावा निवासी राकेश राय की पत्नि वर्षा राय के लिए रक्तदान उनकी जान बचाई। मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमर नाथ ने कहा कि लियो क्लब छपरा के द्वारा लगभग प्रतिदिन जरूरतमंद मरीजो के लिये रक्तदान किया जाता है।

लियो सचिव आलोक ने बताया कि क्लब के सभी सदस्य लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हैं। समाज के सभी वर्ग के लोगो से अपील किया कि जरूरतमंद मरीज के लिए आगे आकर रक्तदान करे। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ ने कहा खुशी होती है जब आपके रक्त से किसी को जीवनदान मिलता है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे आगे आए और जरूरतमंद को रक्तदान करे। दूसरों के दिलो में जिंदा रहने का सबसे आसान और सरल माध्यम है रक्तदान। इस अवसर पर लियो चंदन, लियो नारायण, लियो ध्रमजीत रंजन, लियो मुनमुन, लियो अनुरंजन मौजूद थे उक्त जानकारी लियो क्लब के पीआरओ प्रकाश कुमार ने दी।

कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि में शामिल होंगे जेपी नड्डा

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में एसडीएस पब्लिक स्कूल कतरा में सम्पन्न हुई। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 5 नवंबर  को बापू सभागार पटना में अपने पुरोधा कैलाशपति मिश्रा की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। जिसमे मुख्य अतिथि कार्यकारी अध्यछ जेपी नड्डा पटना आ रहे है। जिले के सभी विधान सभाओं अधिकाधिक संख्या पटना जाएगा, जिला कार्यकारिणी के सदस्य, मंडल के पदाधिकारी, सभी मंच, मोर्चा के संयोजक पटना में शिरकत करेंगे।

संघटन चुनवकी भी समिक्छा की गई,90 प्रतिशत बूथों प्र चुनाव संपन्न हो चुका है, अब छठ बाद मंडलों को चुनाव संपन्न कराया जाएगा,अपने सम्बोधन में जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि पटना में कैलाशपति मिश्रा के पुण्यतिथि में कार्यकर्ता सक्रिय भागीदारी निभाएं। जिला सह  चुनाव अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने मंडल सह वृत की समिक्छा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता थोड़ी मेहनतकरेंगे तो 100 प्रतिशत बूथों का गठन करा लिया जाएगा। विधायक डां सी एन गुप्ता,सत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने कार्यकर्ताओं को छठ की शुभ कामना दिया,और कहा कि आगामी 5 नवम्बर को अपने अपने विधान सभा से अधिक से अधिक कार्यकर्ता पटना जाएंगे। बैठक में पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञांचन मांझी,रामदयाल शर्मा,प्राचार्य अरुण सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष वंशी धर तिवारी,कामेश्वर मुन्ना, राकेश सिंह ,महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह,रंजीत सिंह,श्रीकांत पांडे,सुदामा तिवारी,श्रीनिवास सिंह, डा राकेश सिंह ,संजय सिंह,जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान,अनु सिंह,शत्रुघ्न भगत, रमाशंकर मिश्रा सांतनु कुमार,निरंजन शर्मा, तारा देवी,पुरषोत्तम मिश्रा,विवेक सिंह,सहित लोग सामिल रहे।