सौराठ प्राचीन मंदिर एवं तालाब घाटों का होगा जिर्णोद्धार
मधुबनी : मिथिला के ह्रदय स्थली सौराठ सभा गाछी के प्राचीन मंदिर एवं तालाब के घाटों आदि पौराणिक भवनों का जिर्णोद्धार करने की पहल प्रशासन की ओर से शुरु की जा रही है। मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सौराठ के ऐतिहासिक महत्व के माधवेश्वर मंदिर, पार्वती मंदिर एवं तालाब के जर्जर घाटों का निरीक्षण कर मुआयना किया।
मिथिलांचल के वैवाहिक संबंधों के स्थल के रुप में प्रख्यात सौराठ के गौरवशाली अतीत को पुर्नजीवित करने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। वहीं, सीओ ने बताया कि डीएम के आदेश के आलोक में सौराठ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। सौराठ महोत्सव मनाने तथा सौराठ, सभा गाछी स्थित प्राचीन भवनो तथा सौराठ सभा स्थलों के सौन्दर्यीकरण कर नया लुक दिया जायेगा। इसके लिए सदर एसडीओ ने करीब पचास लाख रुपये की राशि का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सौराठ के ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
कमल नदी तट पर घाट का निर्माण कार्य शुरू
मधुबनी : लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व 31 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक चलेगा। कमलानदी जयनगर में लाखों व्रती प्रत्येक वर्ष भगवान भास्कर सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। चारों तरफ छठ पूजा के लोकगीत सुनाई पड़ते है।
कमलानदी में घाट के निर्माण करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। विभिन्न पूजा समितियों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा रात दिन मेहनत कर घाटों की सफाई एवं निर्माण का कार्य किया जा रहा है। कमलानदी में हुए कटाव को मिट्टी एवं बालू से भर कर जेसीबी मशीन से समतल करने का कार्य किया जा रहा है। घाटों तक जाने वाली रास्ते का निर्माण भी किया जा रहा है। जिसे व्रतियों का छठ घाट तक पहुंचने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
2040 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी : उच्चैठ बैंक के समीप पुलिस ने 2040 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ चार बाईक व एक ऑल्टो कार जब्त किया हैं। वहीं चार तस्कर को भी गिरफ्तार किया हैं।
थाना परिसर में प्रेसवार्ता करतें हुए डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी, कि काफी मात्रा में शराब लेकर तस्कर बेनीपट्टी की ओर जा रहा हैं। जहां मेरे नेतृत्व में थाना पुलिस उच्चैठ बैंक चौक के पास पहुंच कैंप कर कार्रवाई शुरु किया। जहां साहरघाट की ओर से चार बाईक व एक ऑल्टो कार बैंक चौक के पास पहुंचा तो पुलिस ने रोका और तलाशी अभियान शुरु की, जहां 2040 बोतल व 612 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शराब के साथ-साथ चार तस्कर को भी दबोचा हैं।
उन्होंने कहा कि चारों तस्कर के खिलाफ मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का निर्देश एसएचओ बेनीपट्टी को दिया गया हैं।
मतदाता सत्यापन कार्य में धीमी प्रगति पर एसडीएम ने जाहिर की नाराजगी
मधुबनी : प्रखंड कार्यालय के समीप एसडीएम के गोपनीय कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और कर्मियों की निर्वाचन से संबंधित बैठक हुई।
इस बैठक में एसडीएम ने बेनीपट्टी विधानसभा-32 के मतदाता सत्यापन कार्य की समीक्षा भी किया, जिसमें मतदाता सत्यापन कार्यों की धीमी प्रगति देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की तथा सुधार लाने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में यह भी पाया गया कि कुल 7 बीएलओ जिनका कार्य अत्यंत ही निराशाजनक है, उनसे बीडीओ बेनीपट्टी के द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया था, पर अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया गया हैं। एसडीएम ने दोबारा 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण माँगा है। अगर 24 घंटे के अंदर संतोषजनक जवाब समर्पित नहीं किया जाता है, तो उनके विरोध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
छठ घाटो की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत ने कसी कमर
मधुबनी : छठ घाटों की सफाई को लेकर जयनगर नगर पंचायत प्रशासन ने कमर कस ली है। जिसके तहत नप के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान तथा ईओ अमित कुमार के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों की टीम ने घाटों का जाऐजा लिया।
नप मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने बताया कि नप क्षेत्राधीन घाटो से मुख्य सड़क के 11 जगहो को लिंकअप किया गया है। सभी 11 लिंकों पर तोरणद्वार लगाये जाऐगे। लिंक से घाटों तक लाईटो व साफ सफाई की पुरी व्यवस्था नप प्रशासन द्बारा किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त कमला बाढ़ से नीचे कमला नदी में छठ वर्तियों व श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए जगह जगह गढ़े को भरकर कच्ची लिंक मार्ग बनायी जा रही है। ताकि किसी को कठिनाई न हो सके।
लिंक सड़को में सुभाष चौक, थाना के पोखर वाली गली, बाबापोखर की ओर, सहारा बैंक गली, सुरेका अतिथि भवन गली, कमला रोड मुख्य सड़क, देवत नारायण टंकी वाली गली तथा कमला पुल की ओर तक सभी लिंक सड़कों पर साफ सफाई तथा लाईटो के इंतेजाम किया गया है।
इस मौके पर वार्ड पार्षद बिनोद शर्मा, गोविन्द मंडल, गंगा साह, गणेश पासवान, नप कर्मी विमल सिंह, सुर्यनारायण सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। बस्तीपंचायत के बाबापोखर पर कमिटी द्वारा साफ सफाई व लाईटो की व्यवस्था किया गया है।
बता दें कि मुख्य रूप से कमला नदी के दोनो तरफ किनारों पर घाट बनाये जाते है। इसके अतिरिक्त बस्तीपंचायत के बाबा पोखर समेत अन्य गांवों के पोखरों में तथा जो लोग कमला तट के करीब रहते है, वहां कमला नदी में घाट बनाये जा रहे है। जहां स्थानीय छठ समितियों व ग्राम पंचायत के सहयोग से घाटों की साफसफाई व लाईटो की सुविधा रहती है।
जल-जीवन-हरियाली के तहत लगाए गए वृक्षों का डीएम ने किया निरीक्षण
मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पिछले दिनों सौराठ सभा गाछी का भ्रमण किया था इस दौरान जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत कराये गए वृक्षारोपण के अधिकांश वृक्ष सुखे पाए गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगाये गए पेड़ो में सिंचाई नहीं की गई है एवं इसकी सुरक्षा हेतु रखे गए वन रक्षी द्वारा इसका देखभाल नहीं किया जा रहा है।
जिसको लेकर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा इस मामले में प्रोग्राम पदाधिकारी, मनरेगा के कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण माँगा एवं लगाये गये पेड़ो के संरक्षण हेतु समुचित करवाई सुनिश्चित करने तथा संबंधित वन रक्षी के विरुद्ध कृत कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।
वही कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, मधुबनी को सौराठ गांव में अवस्थित बड़ी क्षमता के पानी टंकी के काफी दिनों से बंद रहने एवं बोरिंग के चौक होने तथा पाइप के लीकेज की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दिये जाने पर एवं पूर्व में भी जिला पदाधिकारी के भ्रमण के दौरान कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नही गया।
कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल,मधुबनी को उक्त पानी टंकी की मरम्मति कराकर जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, मधुबनी को सौराठ सभा गाछी में पूर्व से अवस्थित सार्वजनिक कुआं के कचड़ा से भड़े होने के कारण इसका उपयोग नही हो पा रहा है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष यहाँ एक माह का वैवाहिक मेला लगता है, जहां काफी संख्या में लोग एकत्रित होते है एवं इन कुआं के जल का उपयोग करते है। जिसको लेकर निर्देश दिया गया कि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत इस कुआं का जीर्णोद्धार कराना सुनिश्चित करें।
जल-जीवन-हरियाली के तहत डीएम ने किया सूक्ष्म सिंचाई यंत्र का उदघाटन
मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा शनिवार को बेनीपट्टी प्रखंड के अकौर पंचायत में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई यन्त्र का उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, मुकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, सतीश कुमार झा, जिला उद्यान पदाधिकारी, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा राजीव ठाकुर के खेतों में सूक्ष्म सिंचाई विधि से किये जा रहे औषधीय पौधों एवं फलों की खेती का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी लोगों को कृषि में ड्रीप सिंचाई तथा सूक्ष्म सिंचाई को अपनाकर कम-से-कम पानी का उन्नत खेती की जा सकती है। इसके साथ ही सभी किसानों से सामूहिक खेती करने एवं कृषि यंत्रों पर दिए जाने वाले अनुदान का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया।
साथ ही उस पंचायत के एटीएम. एवं बीटीएम. को उक्त पंचायत में कैंप लगाकर किसानों का आवेदन प्राप्त करने एवं ऑनलाइन में सहयोग करने का निर्देश दिया गया।
पुत्र ने माँ को व बहन को मारा चाकू, माँ की मौत
मधुबनी : लखनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया गावँ में एक पुत्र ने अपनी 65 वर्षिय माँ को आपसी विवाद में मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
बलिया गावँ निवासी स्व0 जयबोद झा का पुत्र दिलीप कुमार झा ने सोमवार की देर शाम को किसी बात को लेकर माँ के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसे देख उसकी बहन मां को बचाने गयी जिसपर भाई दिलीप ने हमला कर दिया।
बाद में ग्रामीणों ने दोनों जख्मी माँ बेटी को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया। जहाँ ईलाज के दौरान माँ प्रतिमा देवी की मौत हो गया। वहीं बेटी की प्राथमिक ईलाज के बाद दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने सूचना पर हत्यारा पुत्र को गिरफ्तार कर लिया तथा मामला दर्ज करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
सामाजिक न्याय की पृष्ठभूमि में आरक्षण का महत्व पर दो दिवसीय सम्मेलन
मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत डीबी कॉलेज में 21 एवं 22 दिसंबर 2019 को “सामाजिक न्याय की पृष्ठभूमि में आरक्षण का महत्व” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इस मामले की जानकारी देते हुए प्रोफेसर डॉ० शैलेश कुमार सिंह से बताया कि इसमें मंच सभी लोगों के लिए कुक रहेगा। जो भी लोग अपना रिसर्च ओरल या लिखित कागजों में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके कुछ नियम हैं और रेजिस्ट्रेशन का प्रोसीजर है। जिसको करने के बाद आमलोग भी इसमें भाग ले सकते हैं। इसकी थीम फिलोसोफिकल व्यू ऑफ रिज़र्वेशन ओर कास्ट सिस्टम बेस आरक्षण है।
अगलगी में लाखों की संपति खाक
मधुबनी : अरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत परौल पंचायत के महराजपुर गांव में बीते रात बिजली शॉट सर्किट से अचानक आग लग गयीं। जिसमें उसी गांव के शिव प्रसाद सहनी का तीन घर, मवेशी, कपड़ा, बर्तन सहित लाखों रुपये मूल्य की संपति जलकर खाक हो गयीं।
दरअसल गृहस्वामी परिवार के साथ अपने घर में सोये हुए थे, जहां एकाएक आग पकड़ लिया। शोरशराबा होते ही आसपास के लोग एकत्रित हुए और आग पर काबू पाने के प्रयास में लग गये, पर तबतक सबकुछ जलकर खाक हो गया था। सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित कर्मचारी को क्षति आकलन के लिये भेजा गया हैं।
त्यौथ में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
धुबनी : त्यौथ गांव में कालीपूजा के अवसर पर कालीपूजा समिति त्यौथ गढ़ के द्वारा भव्य कवि सम्मेंलन का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, समिति के अध्यक्ष नीरज राय, महासचिव विवेक राय, कोषाध्यक्ष मदन झा व राहुल झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों को मिथिलांचल के परंपरा के अनुसार पाग, दोपटा व माला से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीएसपी कुमार ने कहा कि कवियों का संसार में एक अलग महत्व है। प्रत्येक मनुष्य के अंदर अनोखी कला छिपी हुई हैं, जिसे निखारने की आवश्यकता हैं। हम आज अपने संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
प्रथम मधुबनी फ़िल्म महोत्सव का हुआ आयोजन
मधुबनी : रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी में लोककला रंग मधुबनी एवं दरभंगा फ़िल्म क्लब के तत्वावधान में प्रथम मधुबनी फ़िल्म महोत्सव-2019 का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिव शक्ति वाहन के मिथिलेश महासेठ, अमरनाथ प्रसाद, फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा, पूर्व विधायक डॉ इज़हार अहमद, मैथिली सीने कलाकार अनिल मिश्रा, रामबाबू प्रसाद, श्याम भास्कर, डॉ फरमान अली, मेराज सिद्दीकी, स्वर्णिम कुमार व अर्जुन राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सभी आगत अतिथियों का स्वागत पाग, दुपट्टा व मोमेंटो से किया गया।
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने उद्घाटन सम्बोधन में कहा कि इस तरह का आयोजन प्रशंसनीय है, और लगातार होना चाहिए। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद भी दिया।
मिथिलेश महासेठ ने कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम के लिए मेरा सहयोग हमेशा रहेगा। अमरनाथ प्रसाद ने अपना मंत्रोचारण से किया और कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं भी दी। इस तरह सभी अतिथियों ने अपना अपना संबोधन दिया और आयोजन समिति को शुभकामनाएं भी दी।
इस महोत्सव के प्रायोजक शिव शक्ति वाहन हैं, और फेस्टिवल पार्टनर स्थानीय लोक कला रंग संस्थान है। विशेष सहयोग एनएसएस., इप्टा मधुबनी, अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स, क्रिब्स हॉस्पिटल, पोल स्टार स्कूल, एमएसयू., हैप्पी ऑन, एसआर.फिल्म्स का है। मंच संचालन स्वर्णिम कुमार गुप्ता ने की।
इस महोत्सव के महोत्सव प्रबंधक अर्जुन राय, महोत्सव समन्वयक हरिवंश चित्रगुप्त और महोत्सव निर्देशक मेराज़ सिद्दीकी हैं।
अधिकारियों ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
मधुबनी : नगर परिषद मधुबनी के दायरे में आने वाले तमाम तालाबों का सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह और डीएसपी कामिनी वाला ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। सबसे पहले हुए मुरली मनोहर तालाब पर गए जहां उन्होंने चारों तरफ से छठ घाटों का निरीक्षण किया एवं पूजा कमेटियों से बातचीत की।
एसडीओ ने कहा कि निश्चित तौर पर गहरे पानी से पहले संकेतक जरूर लगा दें ताकि प्रति इत्मीनान से छठ के पानी में प्रवेश कर सके।
इसके बाद सदर एसडीओ गंगा सागर तालाब पर गए वहां उन्होंने चारों तरफ तालाब का मुआयना किया एवं वहां के पूजा कमेटियों से भी आह्वान किया कि हर हाल में सुरक्षा का दृष्टिकोण अपनाएं। किसी भी सूरत में गहरे पानी में किसी भी छठ व्रतियों को प्रवेश करने की अनुमति न दी जाए।
गंगा सागर तालाब पर सीसीटीवी कैमरा और वॉच टावर भी बनाया गया है, जहां से तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने नगर परिषद के ईओ आशुतोष आनंद चौधरी से समय से पूर्व सभी छठ घाटों का साफ सफाई करवा लेने एवं वहां सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश दिया।
ईओ आशुतोष आनंद चौधरी ने बताया कि नगर परिषद के अधीन आने वाले विभिन्न तालाबों की साफ-सफाई करवा ली गई है। कुछ जगह पर कार्य अंतिम चरण में है। इनके साथ कई वार्ड पार्षद व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।