नावालिग से साथ छेड़छाड़ के विरोध में थाना का किया घेराव
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के महिमानगर गांव की चार किशोरियों के साथ भीता गांव के युवकों ने छेड़छाड़ किया। सोमवार की देर शाम घटित घटना का विरोध करने पर महिमानगर के लोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। सूचना के बावजूद पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों थाना का घेराव किया। थाना का घेराव किये जाने से घंटों यातायात बाधित रहा तो अराजकता की स्थिति बनी रही।
बताया जाता है कि महिमानगर की चार नावालिग किशोरियां शौच के लिए बधार आयी थी। पूर्व से घात लगाए भीता गांव के युवकों ने छेड़छाड़ करना आरंभ कर दिया। शोर सुन ग्रामीणों के दौङ पङने के बाद भीता गांव के युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। सूचना थाने को दी गयी, लेकिन मुखिया आदि के दबाव में पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह होते ही थाने का घेराव कर दिया जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा तो अराजकता की स्थिति बनी रही।
बाद में उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद घेराव वापस लिया गया। इस बावत रजौली एसडीपीओ व थानाध्यक्ष से सम्पर्क करने का हरसंभव प्रयास किया गया लेकिन दोनों ने जबाब देना उचित नहीं समझा।
फिल्म फेस्टिवल के लिए ऐन्टी रिबोर्न फिल्म का चयन
नवादा : जिले के लाल राहुल वर्मा ने एक बार फिर से नवादा जिले का मान व सम्मान बढ़ाया है। राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैन रतले बनी सामाजिक लघु फिल्म ऐन्ट्री रिबोर्न सारण फिल्म फेस्टिवल्सके लिए चयनित हुई है। फिल्म के निर्देशक राहुल वर्मा हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल वर्मा व छत्तीसगढ़ की मशहूर अभिनेत्री अन्जना दास है, वहीं अन्य कलाकार में राजकमल, काजुरी दास, डॉ0 गिरिदास, शिवम सिंह, कृष्णा रंजन सिंहा, साहेब वर्मा, रौशन आदि हैं। कोन्सेप्ट देवेन्द्र सुमन फिल्म के लेखक ़ऋचा शर्मा व मगही पटकथा राजेश मंझवेकर हैं। वहीं कैमरा मैन इकबाल आर्यन हैं।
यह फिल्म जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत बनाया गया है। फिल्म का निर्माण नगर परिषद के द्वारा कराया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि जीवन में एक पेड़ का क्या महत्व है। जिस प्रकार पेड़ों कीअंधाधुंध कटाई किया जा रहा है उसके क्या दुष्परिणाम है, आनेवाला भविष्य किस खतरे में है।
ज्ञात हो कि राहुल वर्मा द्वारा लागातार कई सामाजिक फिल्मों का निर्माण किया गया है जिसमें उनकी फिल्म तिरंगा को कोशी फिल्म फेस्टिवल्स में चयन किया गया है तथा सम्मानित किया गया है। सैंकड़ों नामी गिरामी फिल्मों के बीच मगही में बनी फिल्म ऐन्ट्री रिबोर्न का चयन होना बड़े ही गर्व की बात है।
12 दिसम्बर 2019 को सारण फिल्म फेस्टिवल के लिएराहुल वर्मा ने अभिनित फिल्म ऐन्ट्री रिबोर्न को प्रदर्शित कियाजायेगा तथा निर्माता/निर्देशक तथा कलाकार राहुल वर्मा को सम्मानित किया जायेगा।
गया गुरुद्वारा कमेटी ने दी सूर्य प्रतिमा बैठाने की इजाजत
नवादा : गया गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने जिले के हिसुआ नगर स्थित नानक शाही संगत का निरीक्षण किया। तथा पांचू छठ पूजा सेवा समिति को छठ पूजा के अवसर पर भगवान सूर्य की प्रतिमा को बैठाने की इजाजत दी।
बताया जाता है कि पांचू छठ पूजा सेवा समिति द्वारा 1984 से संगत की जमीन पर भगवान भास्कर प्रतिमा स्थापित की जा रही है। लेकिन गत वर्ष किसी कारण से दूसरे स्थल पर भगवान भास्कर की प्रतिमा को बैठाया गया था। दूसरे स्थान पर मूर्ति पूजन में समिति के सदस्यों को काफी परेशानी हो रही थी। इसी को लेकर समिति के सदस्यों ने पुन: संगत परिसर में ही भगवान भास्कर का अनुष्ठान करने का निर्णय लिया था। लेकिन संगत के महंथ अर्जुन महंथ ने विरोध करते हुए थाना में लिखित शिकायत करते हुए पटना साहेब गुरुद्वारा कमेटी से भी शिकायत की थी। शिकायत के आलोक में पटना साहेब गुरुद्वारा कमेटी ने गया कमेटी को हिसुआ संगत जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया था।
निर्देश के आलोक में गया गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह, सचिव सरदार सरव सिंह, सदस्य रौनक सिंह, सरदार मन्ना सिंह पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
उक्त पदाधिकारियों ने थाना परिसर में महंथ अर्जुन प्रसाद, वार्ड पार्षद अशोक चौधरी, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, समाजसेवी पवन गुप्ता, छोटी यादव, पंकज कुमार व पांचू छठ पूजा सेवा समिति के सदस्य संजीव कुमार, दीपक कुमार, बाल्मीकि कुमार राजा कुमार, उपेंद्र कुमार सहित दर्जन भर लोगों के साथ बैठक की।
गुरुद्वारा अध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि हिदू और सिख में अंतर नहीं है। भगवान सूर्य ही साक्षात देवता के रूप में है। यह एक महान अनुष्ठान है। प्रेम व भक्ति पूर्वक भगवान सूर्य की प्रतिमा बैठाकर पूजा अर्चना करें। इसके बाद भविष्य के लिए मिल बैठ कर इसका सार्थक उपाय निकालेंगे। सुलह से पूजा समिति के सदस्यों में खुशी देखी गई।