आगजनी से तीन लाख का सामान हुआ राख
मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के हटबरीया नहर पुल के समीप एक जेनरल स्टोर में अचानक आग लगने से करीब तीन लाख का नुकसान हो गया। यह घटना दिवाली के रात की है। दुकानदार मुन्ना राम ने बताया कि रविवार की देर शाम दुकान बंद करके अपने घर हटबरीया चला गया। उसी नहर चौक पर काली पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा था। रात में हम सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे। उसी दौरान दुकान में रखे फ्रिज की गैस टंकी फटने से जोरदार धमाका हुआ। आनन-फानन में जब दुकान के पास पहुंचे तब तक सब जलकर राख हो चुका था। उन्होंने बताया कि आग किस कारण से लगा उसका कुछ पता नहीं चला। इस आगजनी से दुकान में रखे फ्रीज, कम्प्यूटर, होम थियेटर सहित दुकान का घर जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।
कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
काली पूजा के अवसर पर रविवार को काली मंदिर पूजा समिति झिटकी की ओर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में स्थानीय कुंवारी कन्याएं समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्री काली मंदिर से निकल कर ब्रहमस्थान व हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर गांव के ही एक तालाब से कलश में पानी उठाकर वापस काली मंदिर पहुंची। इस दौरान मंदिर मे पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कराया गया तथा निशा पूजा के बाद भक्तों के दर्शन के लिए सोमवार को मां का पट को खोल दिया गया।
पूजा कमिटी के अध्यक्ष घनश्याम चौधरी, कोषाध्यक्ष अर्जुन झा, सचिव अवधेश झा ने बताया की यह पुजा समस्त ग्रामीणों की सहयोग से होती आ रही है। पूजा के साथ- साथ श्रदालुओं के लिए जागरण कार्यक्रम रखा गया था । वहीं, 31 अक्तूबर की रात मैथिली कार्यक्रम रखा गया है।
शराब तस्कर प्रशासन के तमाम दावे पर लगा रही प्रश्नचिन्ह, बेखौफ होकर कर रहे शराबों की तस्करी
मधुबनी : जिले के विभिन्न जगहों से आये दिन कोई न की शराब तस्करी और शराब तस्करों से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही मामला जयनगर में आया है। कुछ दिन पहले भी शराब तस्कर शराब से लदे वाहन को छोड़ तब भाग निकले जब पुलिस ने उन्हें घेर लिया।
ताजा मामला कमला पल के पास कोशी कॉलोनी के है। जहाँ पुलिस को देख शराब तस्कर शराब और वाहन को छोड़ भाग निकले। वहां से भारी मात्रा में शराब बोर में बंद मिला। सहायक थाना प्रभारी सत्यनारायण सारंग के नेतृत्व में यह करवाई की गई। जब्त वाहन एवं शराब को पुलिस ने जब्त कर जयनगर थाना पर ले आये और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मधुबनी जिला पदाधिकारी ने बालिका गृह एवं बाल गृह के बच्चों के साथ मनायी दिवाली
शीर्षत कपिल अशोक जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा शनिवार को संतुनगर स्थित बालिका गृह तथा आदर्श नगर स्थित बाल गृह पहुंच कर बच्चों के साथ दीप एवं फुलझड़ी छुड़वाकर एवं मिठाई खिलाकर छोटी दीवाली मनायी।
इस अवसर पर सुनील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी मधुबनी, रेणु कुमारी, प्रभारी सुचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मधुबनी, पूनम कुमारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई,मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी के हाथों सभी बच्चे दीप, मिठाई एवं फुलझड़ी पाकर काफी खुश दिखे। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा समाहरणालय, मधुबनी में भी दीप जलाकर एवं वृक्षारोपण कर छोटी दीपावली मनायी गयी।
बाढ़ में विस्थापित हुए अतिथिगृह में शरण लिए लोगों के बीच जाके जिला पदाधिकारी ने मनाया दिवाली
झंझारपुर प्रखंड के नरुआर पंचायत के बाढ़ प्रभावित विस्थापित लोगों को जल संसाधन विभाग के अतिथिगृह में शरण लिए लोगों के बीच जिला पदाधिकारी, मधुबनी, शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर छोटी दीपावली के अवसर पर दीप, मोमबत्ती जलाकर तथा मिठाई खिलाकर छोटी दिवाली मनायी गयी।
जिला प्रशासन, मधुबनी के इस पहल से विस्थापित लोगों में काफी खुशी देखी गयी। इस मौके पर dpro रेणु कुमारी भी मौजूद थीं।
एक दीप शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन
मधुबनी जिला के जयनगर शहर के कमलापुल के पार्क परिसर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के टीम ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी पूरे साल भर हर तरह के उत्सव व त्योहार मनाते हैं, जबकि हमारी रक्षा के लिए सैनिक सीमा पर अपने जान की कुर्बानी देने तक से पीछे नहीं हटते। कई सैनिक देश की सुरक्षा करते हुए शहीद भी हो जाते हैं। ऐसे ही जाबांज और वीर सैनिकों के दम पर हम सुरक्षित रहकर सभी त्योहारों का आनंद उठाते हैं।
उन्होंने सभी लोगों से दीपावली में ऐसे बहादुर सैनिकों को अवश्य याद करने को कहा। इस दौरान उन्होंने दीपावली पर दीये जलाते समय उन्हें याद करने और एक दीया उनके नाम से भी रोशन करने को कहा। इस अवसर पर जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार राउत, बालक बाबा, रामलोचन चौधरी, पप्पू राय, दीपक सिंह, प्रशांत झा, संतोष कु.शर्मा, पप्पू पूर्वे, लक्ष्मण यादव, नवल किशोर, सुधांशु वर्मा, आनंद राज, अंकुश राज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
भारत-नेपाल के सीमा पर एसएसबी जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्य
मॉर्निंग वॉक ग्रुप ने रविवार को मधुबनी जिले के जयनगर में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित इनरवा बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों के बीच दीपावली मनाई।मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि सीमा पर तैनात जवानों के कारण ही देश सुरक्षित है, और लोग बगैर किसी भय व दिक्कत के हर्षोल्लास के साथ दीपावली मना रहे है। जवान देश के लिए बहुत कुछ त्याग कर रहे है। उन्होंने वहां तैनात जवानों को मिठाई खिलाया तथा दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने विशेषरूप से सीमा पर तैनात महिला सैन्यकर्मियों की उन्होंने बहुत तारीफ की।
देश की सीमा की रक्षा को जवानों की देश सेवा के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए हमलोग यहां पहुंचे है। इन जवानों का त्याग बहुत बड़ा है। पूरा देश जब अपने परिवार के साथ दीपावली मना रहा है, तब ये जवान अपने परिवार से दूर देश की सरहदों की सुरक्षा में डटे हुए है। सीमा पर तैनात महिला कर्मियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं भी देश सेवा के जज्बे के साथ अपने परिवार से दूर सीमा पर डटी हुई है।इस अवसर पर ब्यूरो चीफ सह सामाजिक कार्यकर्ता सुमित राउत, जयनगर अनुमंडल पत्रकार पप्पू कुमार पूर्वे, पप्पू राय, दीपक सिंह, प्रशांत झा, संतोष शर्मा, लक्ष्मण यादव, नवल किशोर, अरुण झुनझुनवाला, मोहम्मद सरफराज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।