Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

24 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

मंत्री ने की जल-जीवन-हरियाली व अन्य योजनाओं की समीक्षा

मधुबनी : कृषि मंत्री डॉ० प्रेम कुमार की अध्यक्षता में मधुबनी में जल-जीवन-हरियाली, नल-जल योजना व 15 मीटर लंबे पुलों की अनुशंसा सहित अन्य विभागों के योजनों के प्रगति की समीक्षा की गयी।

बैठक में माननीय मंत्री, कृषि विभाग,बिहार के द्वारा जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाब, नहर की उड़ाही तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा सात निश्चय के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं में तेजी लाने का निदेश दिया गया एवं सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने का निदेश दिया गया।

बैठक में दिलीप चौधरी, माननीय विधान पार्षद,मधुबनी, समीर महासेठ, माननीय विधायक,मधुबनी, सुमन महासेठ, माननीय विधान पार्षद,मधुबनी, सीताराम यादव, माननीय विधायक, खजौली, सुधांशु शेखर, माननीय विधायक, हरलाखी, डॉ. फैयाज अहमद, माननीय विधायक, बिस्फी समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

मिथिला पेंटिंग पर प्रतियोगिता का होगा आयोजन

मधुबनी : मिथिला पेंटिंग की लिखिया प्रतियोगिता के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन मधुबनी में टाउन क्लब रोड स्थित मिथिला स्कूल ऑफ आर्ट, क्राफ्टवाला के कार्यालय में किया गया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए क्राफ्टवाला राकेश झा ने बताया कि लिखिया प्रतियोगिता के माध्यम से मिथिला चित्रकला के प्रतिभावान कलाकारों लिए राज्य विकास फाउंडेशन, क्राफ्टवाला और मिथिला स्कूल ऑफ आर्ट के संयुक्त प्रयास से एक बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है, ताकी गुणी कलाकारों को कला मर्मज्ञ एवं कला बाजार के लोगों के नजरों में लाया जा सके। इतना ही नहीं बल्कि गारमेंट इंडस्ट्री, आर्किटेक्टचर डिजाईन, पेंट इंडस्ट्री जैसे क्षेत्र के लोगों को इस प्रतियोगिता में जोड़ने के लिए हम लोग प्रयासरत है, ताकि इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को रोजगार का बेहतर अवसर मिल सके। राज्य विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष रतन कुमार झा ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस लिखिया प्रतियोगिता के तहत अधिक से अधिक कलाकारों की सहभागिता को सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है, ताकि सुदूर गांवों से प्रतिभावों को ढूंढा जा सके।  इस प्रतियोगिता के तहत मिथिला चित्रकला के कलाकारों के लिए प्रथम पुरस्कार चानो देवी सम्मान (पचास हजार नगद) एवं द्वितीय पुरस्कार रौदी पासवान सम्मान (पैंतीस हजार नगद) के साथ सांत्वना पुरस्कार का प्रावधान है।

इन पुरस्कारों के विजेताओं का निर्णय निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा, जिसमे मिथिला चित्रकला के पद्मश्री, नेशनल अवार्डी कलाकार, कला मर्मज्ञ एवं शोध कर्ता आदि होंगे। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मिथिला समाज के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे व्यक्तिवों को ‘गियर्सन सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।

मिथिला स्कूल ऑफ आर्ट के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर कौशिक कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता के तहत जो पचार हजार रुपये का चानो देवी सम्मान प्रथम पुरस्कार और पैंतीस हजार रुपये, रौदी पासवान सम्मान द्वितीय पुरस्कार दिया जा रहा है, वो बिहार सरकार द्वारा प्रदत्त स्टेट अवार्ड की पुरस्कार राशि से भी अधिक है। इसका मतलब ये है की हम बिहार सरकार से इस माध्यम से आग्रह करना चाहते हैं, कि वे भी अपनी पुरस्कार राशि मे बढ़ोत्तरी करे और जिस तरह से राज्य विकास फाउंडेशन ने कलाकारों के सम्मान में आगे बढ़ चढ़ कर इस तरह के आयोजन को आयोजित करने का सोचा, वैसे ही अन्य संस्थाओं को भी आगे आ कर मिथिला की इस लोक कला पर काम करना चाहिए।

प्रेसवार्ता में कौशल कुमार झा संस्थापक मैथिली फाउंडेशन, अभय नाथ ठाकुर पॉलीमैन ऐड टेक, मुकुंद झा सचिव राज्य विकास फाउंडेशन, अभिराम झा, सोनू निशांन्त, मनोज कुमार उपस्थित थे।

महिला सशक्तीकरण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मधुबनी : कृषि विभाग एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), मधुबनी के तत्वावधान में आयोजित महिला सशक्तीकरण हेतु सब्जी उत्पादन,मशरूम उत्पादन, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बुधवार को राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत सरकार भवन परिसर में दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया।

इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी,  सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ0 दयाराम, मुख्य अन्वेषक, डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्व विद्यालय, पूसा, सतीश चंद्र झा, जिला उद्यान पदाधिकारी, मधुबनी,  मंगलानंद झा, वरीय वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केन्द्र,बसैठ समेत काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षकों द्वारा जीविका एवं अन्य महिलाओं को सीतामढ़ी निवासी अनुपमा झा, मशरूम उद्यमी के द्वारा मशरूम के वैज्ञानिक तकनीक से उत्पादन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा पशुपालन के तहत मुर्गीपालन, बकरी पालन तथा गव्य विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही वैज्ञानिक विधि से कम-से-कम लागत में अधिक-से-अधिक लाभ मत्स्य पालन के माध्यम से भी किये जाने के बारे में बताया गया।

इसके साथ ही सब्जी उत्पादन, फल उत्पादन, समेकित कृषि प्रणाली आदि को अपनाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के बारें में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही सभी महिलाओं से कृषि विभाग द्वारा विभिन्न अनुदानित कृषि यंत्रों की खरीद कर उसका भी उपयोग करने की सलाह दी गयी। साथ ही सामूहिक खेती से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, मधुबनी के द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कला जत्था के माध्यम से किये जा रहे नुक्कड़ नाटक का भी मुआयना किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सिमरी पंचायत सरकार भवन के सभागार में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति एवं अन्य कार्यो की भी समीक्षा की गयी।

रबी महोत्सव का विधायक ने किया उद्घाटन

मधुबनी : प्रखंड मुख्यालय के रहिका किसान भवन परिसर में कृषि जागरूकता महाभियान रबी कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक समीर महासेठ,प्रखंड प्रमुख उषा देवी, बीडीओ एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। रबी महाभियान को संबोधित करते विधायक श्री महासेठ ने कहा कि किसानों की माली हालत सुधारने की बहुत ही जरूरत है।इसके लिए किसानों के खेती के लागत को कम करना तथा उनके उपज का समय पर खपत किया जा सके, जिससे किसानों में खुशहाली लाया जा सकता है।कृषि विशेषज्ञ एस ए रब्बानी ने कहा कि किसान अपनी आय दुगुनी करने के लिए समेकित कृषि प्रणाली की दिशा में कदम उठायेंगे, तो बेरोजगार युवकों को भी रोजगार की गारंटी मिल सकेगा।बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव ने किसानों को अन्नदाता बताते हुए कहा कि किसान ही सबों का आहार देता है।इसलिए किसानों की आमदनी वृद्धि होने के लिए सरकार ने अनेकों योजनाओं को क्रियान्वित किया है।इसका सही मार्गदर्शन कर उपयोग किसान करें।बीएओ ने रबी फसल लगाने के लिए अनुदानित बीज,कृषि यंत्र,किसान सम्मान योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।प्रशिक्षक सीताराम यादव,दिलीप चौधरी,हेम चन्द्र ठाकुर एवं संजय झा ने विभिन्न रबी फसलों की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में उप प्रमुख भरत पासवान, जिप सदस्य महादेव सहनी,जदयू नेता प्रभात रंजन,प्रभुजी झा,मनोज चौधरी, मुखिया संतोष पासवान, रुदल यादव,आत्मा अध्यक्ष सुमन झा,मिथलेश झा पप्पू,चन्द्र किशोर राय,रत्नेश्वर यादव, विमल यादव,पवन झा,अखिलेश ठाकुर एवं उमाकांत झा ने भी संबोधित किया।

 स्कूलों में चलाई गई डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान

मधुबनी : डेंगू जैसे भयानक बीमारी से बचाव और इसके प्रति जागरूक होने के लिए मधुबनी जिला स्वास्थ्य विभाग की  टीम और जयनगर नगर पंचायत की कई टीम लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है।

इसी क्रम में आज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार एवं जयनगर अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी डॉ० शैलेन्द्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने जयनगर शहर के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान चला स्कूली बच्चों को डेंगू को रोकने, बचाव एवं फैलने से बचने के विभिन्न उपायों की जानकारी दी।

इस क्रम में स्कूली बच्चों में पम्पलेट भी बंटवाया जिसमे रोकथाम और डेंगू की जानकारी लिखी थी। जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शहर में फोगिंग और भी दूसरे जरूरी उपाय जैसे ब्लीचिंग पोऊडर का छिड़काव ये सब किये जा रहे हैं। लोगों को बजी जागरूक रहने को कहा जा रहा है, जिसके लिए हम पूरे शहर में माइकिंग भी करवा रहे हैं।

वहीं, चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से कॉन्शियस है डेंगू को लेकर, ओर कोई मरीज डिटेक्ट होता है, तो उसका पूरा इलाज की व्यवस्था है।

जीएसटी सरलीकृत कर प्रणाली पुस्तक का हुआ विमोचन

मधुबनी : कल देर शाम जयनगर स्थित चैम्बर आफ कामर्स व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आनुषंगिक इकाई डी.बी. कालेज के संयुक्त तत्वावधान में कमला रोड स्थित चैम्बर आफ कामर्स के सभागार में अखिलेश्वर सिंह की अध्यक्षता में पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया।

विद्वत है, कि डी.बी. कालेज जयनगर के सहायक प्रोफेसर डाॅ० शैलेश कुमार सिंह, एसोशिएट प्रोफेसर डाॅ. नंद कुमार व गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर की सहायक प्रोफेसर डाॅ. अनामिका तिवारी द्वारा लिखित जी.एस.टी. सरलीकृत कर प्रणाली : चुनौती एवं समाधान शीर्षक पुस्तक का लोकार्पण प्रखयात समाजसेवी व चैम्बर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह की उपस्थिति में महासचिव अनिल बरौलिया जी के द्वारा किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए चैम्बर आफ कामर्स के महासचिव अनिल बरौलिया ने कहा कि, “प्रारम्भ में जी.एस.टी. की कल्पना करने मात्र से व्यापारी वर्ग के रूह खडे हो जाते थे, परन्तु धीरे धीरे शाषन प्रशासन द्वारा चलाए गए जागरुकता व प्रशिक्षण अभियान ने जी.एस.टी. को सहज और सरल बनाया। फिर भी नए कर प्रणाली के सन्दर्भ में तकनीकी ज्ञान की अत्यन्त आवश्यकता है।”

प्रस्तुत पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए डाॅ. शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि, “केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जागरुकता के सन्दर्भ में किए जा रहे अथक प्रयास के बावजूद भारत में 40 प्रतिशत व्यापारी व 80 प्रतिशत ऐसे उपभोक्ता है जिन्हें वस्तु एवं सेवा कर की पूर्ण जानकारी नहीं है, प्रस्तुत पुस्तक व्यापारी व उपभोक्ताओं को जीएसटी से सम्बन्धित जानकारी सहज व सरल भाषा में उपलब्ध कराएगी।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि, लेखक बन्धुवों ने जीएसटी जैसे समसामयिक विषय पर सरल व सहज भाषा में पुस्तक उपलब्ध कराकर व्यापारी वर्ग की तकनीकी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास किया है, हमें आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यह पुस्तक विधार्थी, शोधार्थी, व्यापारी व उपभोक्ता के बीच उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों  का समाधान प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी।

इस दौरान मुख्य रूप से डाॅ कुमार सोनू शंकर, डाॅ अवध बिहारी यादव, डाॅ आनंद कुँवर, कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामचंद्र मंडल, सरदार कृपाल सिंह, ध्रुव गुप्ता, उमेश जायशवाल, रंजीत पासवान, राकेश गुप्ता, श्याम शाह, कमल अग्रवाल, चंदु मोड, शिव कुमार गुप्ता, लाल बाबू गुप्ता, नारायण जायसवाल सहित डी०बी० कालेज व जयनगर चैम्बर आफ कामर्स के दर्जनो पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहें।

आपसी विवाद में पैक्स प्रबंधक सह पंसस पर फायरिंग

मधुबनी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव स्थित एसएच-52 मुख्य सड़क पर आपसी रंजिश में पैक्स प्रबंधक सह पंचायत समिति सदस्य पर फायरिंग किया गया हैं। घटना मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नवटोली गांव के रामदेव साह के नवनिर्मित मकान के समीप की बतायी जा रही हैं। दरअसल महमदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के पुत्र सह प्रबंधक सह पंचायत समिति सदस्य आशीष अपने पैक्स के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ पटना स्थित सहकारिता विभाग के रजिस्टार के यहां दो कार से गये थे और मंगलवार की रात करीब 1 से डेढ़ बजे के बीच वापस अपने घर लौट रहे थे, जहां स्टेट हाइवे से देवपुरा अपने घर जाने के दौरान चिन्हित स्थल के पास आरोपितों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी और कुछ छन बाद भाग निकले। गनीमत रहा कि वह सुरक्षित बच गये। इधर शोरशराबा होने पर गांव के सैंकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। इसी क्रम में आशीष ने उक्त घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी, जहां बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह के साथ पहुंची थाना पुलिस जांच में जुट गयी। इस संबंध में आशीष ने बेनीपट्टी थाना को आवेदन देकर गांव के ही तीन लोगों को आरोपित करते हुए जांच और कार्रवाई की गुहार लगायी है। इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह ने फिलहाल कुछ भी जानकारी देने से परहेज किया। वहीं एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

पांच शिक्षको ने शुरू किया आमरण अनशन

मधुबनी : समाहरणालय के सामने आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास लदनिया प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत के 25 शिक्षको के वेतन भुगतान पर रोक को हटाकर वेतन भुगतान के लिए पाँच शिक्षको ने आमरण अनशन प्रारंभ किया है।

अनशनकारी शिक्षक सत्यनारायण कामत , राम एकबाल पासवान , परमेश्वर यादव , राजदेव यादव और धीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि डीपीओ स्थापना कार्यालय के द्वारा मनमानी पूर्वक लदनिया के अंतर्गत लक्ष्मीनिया पंचायत के 25 शिक्षको के वेतन 6 महीने से रोक लगा दी गईं है, जिससे हमारें सामने भुखमरी कि नौबत आ गईं है। कई बार वेतन भुगतान को लेकर हमने पदाधिकारियों से गुहार लगाई है, लेकिन वेतन भुगतान नही हो सका।

सुमित राउत