लालू-राबड़ी राज में हुए दलितों पर जुल्म, एनडीए ने दिया सम्मान : सुशील मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने दलितों के साथ सौतेला व्यवहाल करने का आरोप लगाते लालू—राबड़ी राज पर जमकर निशाना साधा। राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मंगलवार को आयोजित रविदास सम्मेलन में सुशील मोदी ने कहा कि साल 2005 के बाद बिहार में दलितों के साथ कोई अत्याचार नहीं हुआ। लेकिन उससे पहले बिहार में 15 वर्षों के लालू—राबड़ी राज में दलितों के कई नरसंहार हुए।
पटना में रविदास सम्मेलन आयोजित
अपने संबोधन में श्री मोदी ने दलितों और गरीबों के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजना की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना लेने वाले लोगों को बिहार सरकार अलग से मदद करेगी। उन्होंने कहा कि घर निर्माण के लिए केंद्र सरकार 1 लाख 40 हजार देती है। बिहार सरकार वैसे लोगों को अपनी जमीन खरीदने के लिए 60,000 देगी। इस भूमि पर वह घर बना सकेंगे।
श्री मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के लोगों ने जो काम 60 साल में नहीं किया, उससे 100 गुणा ज्यादा काम एनडीए सरकार ने करके दिखाया है। आरक्षण पर भाजपा के दृष्टिकोण को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया जाता है। दुष्प्रचार किया जाता है। भाजपा का ऐलान है कि कोई भी ताकत आरक्षण को हटा नहीं सकती है।