मिड डे मिल की जिम्मेदारी एनजीओ को देने पर रसोइयो ने किया धरना प्रदर्शन
मधुबनी : जिला समाहरणालय स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास सरकारी विद्यालयों में संचालित मिड डे मिल योजना का संचालन दिल्ली की एक एनजीओ को दिये जाने के खिलाफ एमडीएम रसोइयो ने जिलाध्यक्ष जुली देवी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
धरना-प्रदर्शन के माध्यम से जिलापदाधिकारी को अपनी आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा। राज्य सरकार से मांग की गईं है कि एमडीएम राज्य निदेशक एवं एनजीओ के बीच हुये एकरारनामा रद्द की जाय व विद्यालय मे एमडीएम के संचालन की जिम्मेवारी रसोइया को दी जाय।
धरनास्थल पर महा मजदूर रसोइया एकता संघ के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता मे प्रतिवाद सभा आयोजित की गईं।
सभा को सम्बोधित करते हुये संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चर्चित मज़दूर नेता आरके दत्ता रसोइया की सेवा स्थाई करने की मांग करते हुये कहा कि वर्षो से गुलामी बंधुआ मज़दूर से भी बदतर जिंदगी जी रहे रसोइया के हक-हकूक को साजिश के तहत छीनकर पूंजीवादी एनजीओ को देने की नीति के खिलाफ पुरे बिहार मे एनजीओ हटाओ, एमडीएम बचाओ, दलाल भगाओ, रसोइया बचाओ आन्दोलन छठ पर्व के बाद शुरु किया जायेगा।
समाजसेबी मोहम्मद कुर्बान ने कहा कि पर्व-त्यौहार के मौके पर भी सरकार के मज़दूर विरोधी के कारण मजदूरी नही मिला है जिसे लेकर भी आन्दोलन तेज़ किया जायेगा।
आपसी विवाद में नेत्रहीन व बधिर लड़की की मौत
मधुबनी : मधुबनी जिलान्तर्गत लौकही प्रखंड के अंधरामंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत थलही गाँव में आपसी विवाद में एक नवालिग नेत्रहीन व बधिर लड़की की हुई मौत हो गई।
दो परिवारों के आपसी विवाद में हुई अनबन ने कल मारपीट की शक्ल ले ली। देखते-देखते दोनो तरफ से लात-हाथ और लाठियां चलायी जाने लगी। इसी आपसी विवाद में एक पक्ष के परिवार की एक गूंगी एवं बहरी लड़की की पिटाई के दौरान ही मौत हो गयी।
इस बाबत जानकारी मिलते ही स्थानीय अन्धरामठ थाना ने त्वरित करवाई करते हुए लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।
इस बाबत पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन और तहकीकात शुरू कर दी है। फिलहाल किसी के गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।
नहीं रुक रहा शराब की तस्करी
मधुबनी : लाख कोशिशों के बावजूद शराब की तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला जयनगर का है। जयनगर थाना पुलिस ने रजिस्ट्री ऑफिस के समीप से एक पिअकप में आलू की बोरियों में छिपा कर रखें भारी मात्रा में कई कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर शराब से लदे पिअकप वाहन छोड़कर फरार हो गए, जिसमें भारी मात्रा विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब से लदे पिअकप वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
युद्ध स्तर पर किया जा रहा रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य
मधुबनी : जयनगर-समस्तीपुर रेलवे ट्रैक पर उपग्रडिंग और ट्रैन का स्पीड बढ़ाने को लेकर रेलवे ट्रैक का दुरुस्त किया जा रहा है। इसलिए इस रेलखंड पर पिछले 18 तारीख से 23 तारीख तक आंशिक रेल ब्लॉक भी किया गया है, जिस दौरान लगभग ट्रैन को मधुबनी, दरभंगा से परिचालन किया जा रहा है, या ट्रेन रद्द किया गए हैं। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही इस रेलखंड पर ट्रेंस की स्पीड बढ़ जाएगी।
भारी मात्रा में नेपाली देशी शराब बरामद, बोलेरों जब्त
मधुबनी : बेनीपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 1410 बोतल सौफी नामक देशी शराब बरामद किया है, वहीं एक बोलेरों वाहन भी जब्त किया है।
प्रेसवार्ता को संबोधित करतें हुए डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि रविवार के अहले सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओआर 09 एफ 5143 नंबर के बोलेरों वाहन से बसबरिया की और से तस्कर शराब लेकर बसैठ की ओर जा रहा हैं, जहां बसैठ कैंप के पास पुलिस पदाधिकारियों ने टीम के साथ वाहन जांच शुरु किया। जिस दौरान बसबरिया की ओर से वाहन से शराब लेकर आ रहे तस्कर ने चेकिंग पोस्ट देख वाहन व शराब छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया, पर हाथ खाली रहा। डीएसपी ने कहा कि बोलेरों का तलाशी लेने पर 47 कार्टन, 423 लीटर व 1410 बोतल 3 सौ एमएल का सौफी नामक नेपाली देशी शराब बरामद हुआ।
चेक पोस्ट पर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, एसआई सुभाष मिश्रा, एएसआई रामप्रवेश प्रसाद व कैंप के प्रभारी पदाधिकारी मौजूद थे। डीएसपी ने कहा कि शराब और बोलेरों वाहन को जब्त कर लिया गया हैं, वहीं एक तस्कर बसबरिया निवासी निपु नायक को नामजद कर मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया हैं।
भाकपा ने मनायी 80वीं स्थापना दिवस
मधुबनी : हरलाखी प्रखंड के उमगांव स्थित किसान भवन में भाकपा के द्वारा पार्टी की 80वर्ष पुरी होने को लेकर स्थापना दिवस मनायी गई।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय नेता काॅमरेड डाॅ० खगेन्द्र ठाकुर ने पार्टी कार्यालय पर लाल झंडा फहराया। उसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करते हुए 1990 में हरलाखी प्रखंड मुख्यालय पर शहीद हुए साथी के स्मारक पर पहुंचकर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर किसान भवन में पार्टी की ओर से अचल मंत्री बिल्टू प्रसाद महतो की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेता खगेन्द्र ठाकुर को प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ बालाजी ने पाग व दोपटा से स्वागत किया।
इस कार्यक्रम की संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा की पार्टी की स्थापना 1939 ई में हुई है। उन्होंने कहा की आजादी की लड़ाई में हमारे सैकड़ों कामरेड जेल गए, और देश की आजादी में कुर्बानी दी। वहीं श्री पाण्डेय ने पार्टी की और भी मजबूत बनाने सहित पार्टी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर काॅ.बलराम यादव, राम लक्षण मिश्र, राकेश कुमार पाण्डेय, रितेश मिश्र, शशिकांत मिश्र, विशौल मुखिया मदन राम, निशांत कुमार झा सहित हरलाखी विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सुमित राउत