Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured आरा स्वास्थ्य

गरीबों का ख्याल रखे प्राइवेट अस्पताल : राज्यपाल

आरा/पटना : राज्यपाल फागू चैहान ने रविवार को भोजपुर जिलान्तर्गत बखोरावाली काली मंदिर परिसर में आयोजित 20 वें राष्ट्रीय मेगा हेल्थ कैम्प’ के उद्धघाटन के मौके पर कहा कि स्वास्थ्य-सुविधाओं का राज्य में तेजी से विकास हो रहा है । केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनों स्वास्थ्य-सुविधाओं के विकास में तत्पर है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आयुष्मान भारत योजना’ को देश में लागू कर आम गरीबों तक बेहतर चिकित्सा-सुविधाएँ मुहैया करा देने का अभूतपूर्व कार्य किया है। इस योजना की बदौलत अनेक असाध्य बीमारियों से गरीबों की रक्षा हो रही है। राज्य सरकार भी बेहतर स्वास्थ्य-सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है ।

राज्यपाल ने सुझाव देते हुए कहा कि राज्य में अनेक प्राइवेट अस्पताल हैं , इसलिए प्राइवेट अस्पतालों में गरीबों को कम शुल्क पर चिकित्सा-सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कोई सार्थक पहल होनी चाहिए। राज्यपाल चौहान ने कहा कि हमारे धर्मग्रंथों की यह मान्यता है कि शरीर ही वह साधन है जिसके माध्यम से धर्म-साधना भी हो सकती है। धर्म-साधना और कर्म-साधना दोनों के लिए शरीर का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और मस्तिष्क का निवास रहता है। स्वस्थ दिल और दिमाग से ही जब हम किसी काम में लगते हैं तब उसकी सफलता निश्चित रहती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चैबे ने कहा कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरा सहयोग कर रही है। इस सरकार में हर गरीबों को वाजिब हक़ मिलेगा। स्वास्थ्य सुविधा से कोई वंचित नहीं रहेगा। वहीँ उद्धघाटन समारोह को भोजपुरी भाषा में संबोधित करते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने राज्य में स्वास्थ्य-सुविधाओं एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास तथा नई नियुक्तियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में बिहार विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधान पार्षद हरेन्द्र प्रताप पाण्डेय वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति प्रो ॰ डी॰पी॰ तिवारी, कार्यक्रम-संयोजक एवं अध्यक्ष जे ॰पी॰ नारायण, काली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष यज्ञ नारायण तिवारी, समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।