रंगदारी के लिए पुलिसकर्मी के बेटे को मारी 7 गोलियां, अहियापुर में सनसनी
मुजफ्फरपुर : बेखौफ अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर में एक पुलिसकर्मी के बेटे को उसी के थाना इलाके में गोलियों से छलनी कर दिया। घटना के बाद जमीन पर पड़े जख्मी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अहियापुर थाने में तैनात होमगार्ड जवान प्रमोद कुमार राय के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार सुजीत बीती रात अपने पिता को खाना देने के लिए थाना गया था। वहां से खाना देकर लौटते वक्त अहियापुर के आनंद विहार कॉलोनी में उसके घर के निकट घात लगाए अपराधियों ने उसपर गोलियों की बौछार कर दी। सुजीत को कुल सात गोलियां लगी और उसने वहीं दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। होमगार्ड जवान प्रमोद कुमार राय ने बताया कि गायघाट के एक व्यक्ति से पूर्व में सुजीत का विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि उनके बेटे से रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर हत्या की धमकी दी गई थी। रंगदारी मांगने की सूचना होमगार्ड जवान ने अहियापुर थाना में तैनात तत्कालीन इंस्पेक्टर सोना प्रसाद को दी थी। लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। बाद में प्रमोद राय ने मामले का कोर्ट परिवाद किया था। इसके बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। प्रमोद राय में अहियापुर थाना के तत्कालीन अध्यक्ष सोना प्रसाद पर बड़े आरोप लगाए हैं।
इधर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि सुजीत का चरित्र भी संदिग्ध था। गायघाट के एक व्यक्ति से उसकी पूर्व से व्यक्तिगत कारणों से अदावत चल रही थी। उसी को लेकर उसकी हत्या हुई है। नामजद प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।