Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट भागलपुर

मेडिकल छात्रों व स्थानीय लोगों में भिड़ंत, भागलपुर SSP से धक्का-मुक्की, आगजनी

भागलपुर : एक मामूली विवाद से शुरू हुए झगड़े ने शनिवार की देर रात भागलपुर मेडिकल कॉलेज और उसके आसपास के समूचे इलाके को रणक्षेत्र में तब्दील कर दिया। इस दौरान मेडिकल के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर भिड़ंत हुई। मायागंज अस्पताल चौक से लेकर सुधा डेयरी डीपो तक के इलाके में भयंकर तांडव मचाते हुए उपद्रवियों ने करीब 9 बाइक समेज दर्जनों दुकानों एवं अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बवाल के दौरान मेडिकल छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच रह—रहकर पत्थरबाजी भी होती रही।

दूधवाले के बाइक से टक्कर के बाद शुरू हुआ विवाद

बताया जाता है कि बरारी थाना के पास दूध लेकर जा रहे एक स्थानीय बाइक सवार की टक्कर एक मेडिकल छात्र की गाड़ी से हो गई। इसके बाद पिकेश यादव के कंटेनर में रखा दूध सड़क पर बिखर गया। इसी को लेकर शुरू हुए विवाद में दोनों में भिड़ंत हो गई। शुरू में मेडिकल छात्र ने हर्जाना देने की बात को स्वीकार कर लिया। लेकिन थोड़ी देर बाद उसने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। तीस से चालीस की संख्या में पहुंचे छात्रों ने बरारी थाना के पास हंगामा और बवाल शुरू कर दिया।

एसएसपी और सिटी डीएसपी के साथ धक्का-मुक्की

इसके बाद खंजरपुर के स्थानीय लोग भी लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतर आए और पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया। जमकर लाठियां भांजी गईं और पत्थरबाजी की गई। दोनों पक्षों की ओर से तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। उपद्रव करने वाले तीन छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मौके पर सीनियर एसएसपी आशीष भारती समेत डीएसपी और कई थाना की पुलिस कैंप कर रहे हैं। बताया जाता है कि छात्रों ने एसएसपी और सिटी डीएसपी के साथ धक्का-मुक्की भी की।