Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट समस्तीपुर

बिहार में नए ‘बूथ ऐप’ का ट्रायल, घर बैठे जानें-कब वोट देने जाएं कि भीड़ कम मिले

पटना : देश के मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग का नया ‘बूथ ऐप’ कई खुशियां लाने वाला है। आयोग ने ‘बूथ ऐप’ के नाम से एक ऐसा वोटर हेल्पलाइन ऐप तैयार कराया है जो अब घर बैठे वोटरों को जानकारी देगा कि उनके बूथ पर किसी खास समय पर कितनी भीड़ है। इसकी मदद से आप यह तय कर सकते हैं कि कब घर से वोट डालने के लिए निकलें ताकि आपको वहां ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़े। ​

कैसे काम करेगा बूथ ऐप

इस सुविधा के लिए संबंधित बूथ पर तैनात चुनावकर्मी को चुनाव आायोग की अनुमति से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। वहीं वोटरों को वोटर हेल्प लाइन ऐप को अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। यह एप वोटर के साथ ही चुनावकर्मी को भी जानकारीपरक डाटा मुहैया कराएगा कि किस समय कितना मतदान हुआ। इसके माध्यम से आयोग को भी मतदान के बारे में पता चलेगा कि किस समय बूथ पर महिलाओं की अधिक भीड़ होती है। या फिर किसी खास बूथ पर किस श्रेणी के वोटर कब मतदान करना उचित समझते हैं।

समस्तीपुर में पहली बार हो रहा उपयोग

बिहार के समस्तीपुर में हो रहे उपचुनाव में इस ऐप का पहली बार प्रयोग किया जा रहा है। इस डाटा का उपयोग आने वाले दिनों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में किया जाएगा। ऐप के सफल संचालन के लिए चुनावकर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम पूरा कर लिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यदि यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में सभी चुनावों में इसका उपयोग पूरे देश में किया जाएगा।