चुनावी मोड में उपमुख्यमंत्री ; 3 दिन में 12 रोड शो व जनसभाएं
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पिछले तीन दिन में बेलहर, नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा और किशनगंज विधानसभा क्षेत्रों के साथ समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान 12 रोड शो व जनसभाएं कर आम मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
सुशील मोदी ने 15 अक्टूबर को बांका जिला के बेलहर, साहेबगंज बाजार व खेसर बाजार में रोड शो के जरिए जनसंपर्क और सभाओं को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। उसी दिन वे भागलपुर जिलान्तर्गत् जगदीशपुर में रोड शो व सबौर में जनसभा को सम्बोधित किया। दूसरे दिन 16 अक्तूबर को उपमुख्यमंत्री सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पहाड़पुर बाजार, सिमरी बख्तियारपुर व बालाघाट बाजार में रोड शो व जनसभा को संबोंधित किया।
17 अक्तूबर को सुशील मोदी व नीतीश कुमार व केन्द्रीय मंत्री लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के साथ सीवान के दरौंदा व किशनगंज विधान सभा व समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित कर एनडीए प्रत्याशियों को सफल बनाने की अपील की।