Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बाढ़ स्वास्थ्य

डेंगू ,मलेरिया एवं चिकुनगुनिया का हुआ निःशुल्क जांच

पटना : बाढ़ से प्रभावित गौरीचक में डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया के प्रकोप से ग्रामीणों- किसानों को निजात दिलाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा एवं आर एम आर आई संस्थान के तत्वाधान में “निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर” लगाया गया। शिविर का उद्घाटन आरएमआरआई निदेशक डॉ प्रदीप दास एवं किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने दीपप्रज्वलन कर किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव (शिविर संयोजक) ने बताया कि लंका कछुआरा पंचायत के गौरीचक, कमरजी, शिवचर,जैमर,दिदारपुर एवं चमरटोली, एवं महादलित टोला के लगभग 500 मजदूर ग्रमीणों एवं महिला किसानो के बीच डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, लूज मोशन, डिहाइड्रेशन एवं रक्त जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया गया। साथ ही घर घर,टोला टोला जाकर ब्लिचिंग पाउडर का पैकेट एवं पानी साफ करने के लिए क्लोरीन की टेबलेट ग्रामीणों के बीच बांटा गया।
आर एम आर आई निदेशक ने बताया कि विभाग के लगभग 16 सदस्यी टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में दावा वितरण एवं लोगो को जागरूक राहत पहुंचाने में तत्पर है। स्वास्थ्य शिविर का संचालन जोगिंदर यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन पटना महानगर अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने की। शिविर में डॉ अनुराग कुमार , डॉक्टर कृष्णा पांडे, डॉ रवि कुमार,डॉक्टर उमाशंकर,संजय चौबे,नरेश सिंह के साथ-साथ किसान मोर्चा के मनिंदर पांडेय,बीर बहादुर सिंह,संतोष कुमार,विजय नारायण,राजू सिंह देवेंद्र सिंह शिवेंद्र धारी सिंह,शिबू जी, सहित दर्जनों लोग सक्रीय रहे।