चोरी की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार
वैशाली : भागवानपुर स्थानीय गौतम एजेंसी को लूटने के उधेश्य से दो मोटर साईकल से छह अपराधी सवार होकर घटना को अंजाम देने के फिराक में थे कि भगवनपुर थानाध्यक्ष सी बी शुक्ला को सूचना मिली कि दो अपाचे मोटर साईकल पर छह लोग किसी बड़े घटना को अंजाम देने हेतु भगवानपुर के किरतपुर स्थित गौतम गैस एजेंसी के निकट खड़ा है। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियो को पकड़ाने हेतु दलबल के साथ गैस एजेंसी के निकट पहुंचे। सभी अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे, पुलिस ने भी अपराधियों का पीछा किया, सभी अपराधी हाजीपुर मुज़फ़्फ़रपुर रास्ट्रीय मार्ग के किरतपुर ओवर ब्रिज के नीचे उतार कर रामपुर असरार की ओर भागने लगा।
पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए एक ग्रामीण का मोटरसाइकिल लेकर पीछा किया तब तक अपराधी एक मोटरसायकल छोड़ रामपुर असरार के गन्ने के खेत मे घुस गया। जबकि, दूसरे मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने हसी के वाल गाव की ओर भाग गए। ग्रामीणों ने गन्ने के खेत को घेर लिया तब तक बोलोरो से पीछा कर रहे पुलिस बल भी पहुच गए तथा गन्ने के खेत के बगल में धान के महेत में सोया दो अपराधियो को डर दबोचा, अपराधियो ने पुलिस बल के साथ हाथापाई भी किया। जिसमें पुलिस बल के साथ चौकीदार को भी हल्की चोटें आयी। थानाध्यक्ष ने अपराधियो का नाम गुप्त रखे हैं। ताकि उनके भागे अन्य चार साथियों को पकड़ा जा सके,पुलिस अपराधियो द्वारा बताए गए आर्म्स की खोज के लिए इमादपुर रघुनाथपुर पंचायत के रामपुर असरार में धान एवम गन्ने के खेत की सघन तलाशी कर रही है।
जख्मी कर अपराधी फरार
वैशाली : हाजीपुर मुज़फ़्फ़रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर भगवानपुर लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय के निकट मोटर साईकल सवार अपराधियों ने समस्तीपुर के नीरपुर निवासी मो हसनैन के पुत्र मो दिलदार को उस वक्त पैर में गोली मार दी। जब वह मोटर साईकल छीनने का विरोध किया। एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने मो दिलदार को ओवरटेक कर रोका तथा मोटरसाइकिल छीनने लगा कि एक अपराधी ने पैर में गोली मार दिया तथा दूसरे ने बैग छीन कर भाग चला। गोली की आवाज सुन अगल – बगल के लोग जुट गए। लोगों को देख अपराधी मुज़फ़्फ़रपुर की ओर भाग गए।
दिलीप