पटना : बिहार एनडीए ने विधानसभा के पांच सीटों और लोकसभा के एक सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। पहले दिन 17 अक्टूबर को नीतीश कुमार और मोदी एक साथ तीन सभाएं करेंगे।
इनमें से पहली सभा सिवान के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में होगी। वहां लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय मैदान बगौरा में दोनों नेता जदयू प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा करेंगे। दूसरी सभा के लिए दोनों समस्तीपुर के शिवाजीनगर में लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी प्रिंस राज के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसके बाद वे किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के पोठिया कचहरी मैदान में भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के लिए चुनावी सभा करेंगे।
अगले दिन 18 अक्टूबर को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाएं करेंगे। इस दिन उनके साथ शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा रहेंगे। इस दौरान वे बांका के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में सभाएं करेंगे। फिर वे नाथनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित सबौर और बहादुरपुर में चुनावी सभा करेंगे। आखिर में सिमरी बख्तियारपुर में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में सभा कर वे लोगों से मतदान की अपील करेंगे।