पटना : मधेपुरा के मुरलीगंज में निगरानी की टीम ने मंगलवार को एक जूनियर इंजीनियर को मुखिया से 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। बताया गया कि कनिय अभियंता अभिषेक आनंद ने मुखिया से उसके द्वारा कराये गए कार्य की मापी कराने और उसे पास करने की एवज में 50 हाजार के रिश्वत की डिमांड की थी। बात 30 हजार पर तय हुई। इसके बाद मुखिया ने सारी जानकारी निगरानी ब्यूरो को देते हुए इंजीनियर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित परमानंद निवासी त्रिभुवन यादव की शिकायत की पहले जांच कराई। मामले की पुष्टि होने के बाद एक टीम भेजी गई जिसने जूनियर इंजीनियर अभिषेक आनंद को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी के डीएसपी व अनुसंधानकर्ता सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि जूनियर इंजीनियर को उनके निजी आवास मुरलीगंज के वार्ड नंबर-12 से पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसे भागलपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा।