नालंदा सामूहिक रेप काण्ड में होगा स्पीडी ट्रायल, महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राजगीर की वादियों में सैर-सपाटे के लिए गये दो प्रेमी युगलों में 13 वर्षीया बच्ची से सामूहिक दरिंदगी की वायरल वीडियो ने प्रशासन की तन्द्रा तोड़ दी है। शर्म की हदें लांघने वाले युवकों के खिलाफ स्पीडी टायल के तहत कार्रवचाई तय हो गयी है।
एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि मामला को संज्ञान में आते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई की है। सभी दोषियों को पकड़ लिया गया है। फिलहाल, वे जेल में हैं। एसपी ने कहा कि स्पीडी टायल की प्रक्रिया अपना ली गयी है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
लड़की की मेडिकल जांच हो गयी है। उसमें बलात्कार की पुष्टि हो गयी है। दोषियों के संबंध में पुलिस ने तथ्यों का संग्रह कर लिया है। उन्होंने बताया कि स्पीडी टायल के पूर्व तथ्यों का संग्रहण पुलिसिया कार्रवाई का हिस्सा है। इस बीच, मिली जानकारी के अनुसार, सीआईडी ने मामले को अति गंभीरता से उल्लेख करते हुए गृह विभाग को उक्त सूचना दे दी है। सीआईडी को भी अपने स्तर से तथ्य संग्रह करने का निर्देश दिया गया है।
बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने घटना में शामिल दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी। पीडिता को हरसंभव आर्थिक मदद भी दिलवाई जाएगी। साथ ही इस घटना पर हो रहे कानूनी कार्रवाई पर महिला आयोग की नज़र है।