Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

पीएम मोदी की ‘गांधी मैदान रैली’ में ब्लास्ट करने वाले आतंकी को दबोचा

पटना : वर्ष 2013 के अक्टूबर माह में पटना में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चुनावी रैली में सीरियल ब्लास्ट करने वाले मुख्य आतंकी को पुलिस ने धर दबोचा है। पटना व बोधगया सीरियल ब्‍लास्‍ट में सिमी के आतंकी अजहरूद्दीन उर्फ ‘केमिकल अली’ को पुलिस लंबे अरसे से तलाश रही थी। उसे हैदराबाद एअरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। स्थानीय पुलिस, एटीएस और एनआई ने उसे तब दबोचा जब वह दुबई भागने की फिराक में था।

दुबई भागने की फिराक में हैदराबाद एअरपोर्ट से धराया

मा​लूम हो कि आतंकियों ने 27 अक्‍टूबर 2013 को पटना रैली के दौरान भाजपा के पीएम कैंडीडेट नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की साजिश रची थी। हमले के लिए एक आंतकी हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी ने आत्मघाती जैकेट की व्यवस्था की थी। अजहरुद्दीन ही इस सारी साजिश का सूत्रधार था। बोधगया में हुए सीरियल व्‍लास्‍ट में भी उसकी तलाश थी। उसपर साजिश में शामिल होने और उसके बाद पटना व बोधगया ब्‍लास्‍ट के आरोपितो को रायपुर में पनाह देने का आरोप है।

बोधगया में भी सीरियल ब्लास्ट में था शामिल

विदित हो कि 2013 में बोधगया और पटना में हुए सिलसिलेवार ब्लास्ट की जिम्मेदारी सिमी के आतंकियों ने ली थी। घटना के बाद आतंकियों को रायपुर में अजहरूद्दीन ने ही अपने घर में शरण दी थी। उन आतंकियों को तो तो गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अजहरूद्दीन फरार होने में सफल रहा। अजहरूद्दीन मूल रूप से रायपुर के मौदहापारा का निवासी है। वह आतंकी संगठन के स्‍लीपर सेल में काम करता था।