12 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

पथ दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, जाम

नवादा : जिले के सिरदला व पकरीबरांवा थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग पथ दुर्घटना में तीन की मौत हो गयी। विरोध में घंटों पथ जाम रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पङा।

सिरदला स्टेट हाईवे 70 सिरदला रजौली मुख्य मार्ग पर कुशाहन पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी।  घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए दोनों को पटना रेफर कर दिया गया।

swatva

इसी बीच एक की मौत पावापुरी के समीप हो गयी। जबकि दूसरे की मौत पटना पहुँचने के दौरान हो गयी। मारे गए दोनों युवकों की पहचान कर ली गयी है।

इनमें एक की पहचान सिरदला के शेरपुर गांव के अंबिका चौधरी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गयी है। जबकि दूसरा यूपी के वाराणसी के रहने वाले शिवनारायण पांडेय का पुत्र दीपक कुमार था। दीपक कुमार नवादा में रहकर महिंद्रा फाइनेंस में काम करता था। वह सिरदला से नवादा आ रहा था। इसी दौरान दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी। सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि दोनों के बाइक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी घटना पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के मङहल गांव में हुई जहां ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी। मृतक की पहचान भगवान दास चौहान के पुत्र गौतम कुमार (19वर्ष) के रूप में की गयी है।

घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को घंटों जाम किया। बाद में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम के समझाने व मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया गया। चालक वाहन लेकर फरार हो ने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

19 केंद्रों पर 10,400 परीक्षार्थी होंगे बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल

नवादा : समाहरणालय सभागार भवन में जिलापदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक मुख्य रूप से नवादा जिले में 65वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 15 अक्टूबर, 2019 मंगलवार को 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्नतक तक आयोजित करने के संबंध में हुई। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने इस परीक्षा के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों को प्रवेश करने एवं उनके बैठने की व्यवस्था करने के लिए उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया।

इस परीक्षा में नवादा जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। जिसमें 10400 (दस हजार चार सौ) परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक्स का कोई उपकरण पूर्ण रूप से बाधित रहेगा। परीक्षार्थी का पूरी तरह से फ्रिक्सिंग के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

परीक्षा का पूरी तरह से वीडीयोग्राफी करने का भी निर्देश दिया गया है। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढ़़ंग से संपन्न किये जांय, इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी पूरी तरह से चौकस रहने का निर्देश दिया गया है साथ ही विधि-व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, जिला कोषागार पदाधिकारी संजय विश्वास, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी संबंधित केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

आपसी सहमति के बाद खुली दुकानें

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारगंज बाजार व इंदौल गांव के बीच आपसी समझौता होने के बाद बंद दुकानें खुलती ही बाजार गुलजार हो गया। इसके साथ ही बाजार व इंदौल गांव के बीच तनाव समाप्त होते ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

बता दें इसके पूर्व दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन में युबक के डांस करने को लेकर उतपन्न विवाद होने पर शरारती तत्वों ने उसे हबा दे दिया था। दोनों ओर से जमकर हुई रोड़े वाजी की घटना में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग जख्मी हुए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार करन्यायिक हिरासत में भेज दिया था। तब से दुकानें बंद थी।

नेमदारगंज-इंदौल के  समाजसेवी मुखिया उदय यादव ने दोनों ग्रामीणों की जनता को नेमदारगंज विवाह भवन के प्रांगण में एक बैठक आहूत की। इस बैठक में दोनों गांब के ग्रामीणों ने आपसी प्रेम से एक साथ रहने आपसी भाईचारा बनाने का लिखित समझौता किया।

मुखिया उदय यादव ने बताया कि नेमदारगंज इंदौल की जनता मेरे लिए सर्वोपरि है जनता की सेवा भाबना मेरे दिल में है भेदभाव नहीं करने की प्रतिबद्धता दुहराई।

किशोरी से छेङछाङ के मामले में आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे बकरी बांधने गयी किशोरी के साथ छेड़छाड़ किया गया। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस बावत पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बताया जाता है कि किशोरी सुबह बकरी बांधने गयी थी। वापस लौटने के क्रम में मो राजा ने जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन उसके चिखने चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों के पहुंचने के बाद वह फरार होने में रहा।

घटना के बाद साम्प्रदायिक तनाव बढने के पूर्व थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

स्नान करने के क्रम में नदी में डूबा किशोर, मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचाने नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से किशोर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि मसौढा निवासी संजय चौधरी का पुत्र श्रवण चौधरी (10वर्ष) गायत्री युगल इंटर विद्यालय डोहडा के समीप नदी में अन्य साथियों के साथ स्नान करने गया था तभी वह गहरे पानी में डूब गया। उसके अन्य साथियों ने खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सकी। बाद में शव पानी के उपर आने पर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

बताया दें जिले में गहरे पानी में डूब कर मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पन्द्रह दिनों के अंदर अबतक दर्जन से अधिक लोगों की मौत पानी में डूबने से हो चुकी है।

डीएम ने स्कूल के दीवार पर चित्रकारी करने का दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के कार्यां में प्रगति लाए। मध्याह्न भोजन जहां बन्द है, कारण बताते हुए स्पष्ट करने को कहा गया साथ ही मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन चलाने का निर्देश दिया गया। मेघा सॉफ्ट पोर्टल में शिक्षा विभाग अन्तर्गत सभी प्र0 साघन सेवी एवं संकुल समन्वयक 17 अक्टूवर तक शत्प्रतिशत प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करें ताकि लाभुकों के खाते में सीधे राशि भेजी जा सके।

जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा सभी हाई स्कूलों के जांच प्रतिवेदन की मांग की गयी थी। जिला के वरीय पदाधिकारी एवं बीआरपी स्तरसे जॉच रिपोर्ट की समीक्षा की गयी। समीक्षोपरान्त जॉच प्रतिवेदन में मध्याह्न भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति, साफ-सफाई, स्कूल समय से खुलने तथा बंद होने आदि की स्थिति के बारे में चर्चा हुई । साथ ही अनियमितता के आधार पर कार्रवाई का भी आदेश दिया गया।

उन्होंने कहा कि सक्षम पदाधिकारी केअनुमति के बिना अनुपस्थित शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करें। बीआरपी स्तर से हाई स्कूलों का शत प्रतिशत स्कूलों का जांच प्रतिवेदन प्राप्त करें। बीआरपी को जांच हेतु अग्रिम परिभ्रमण आदेश बनाने को भी कहा गया जिसकी जिम्मेवारी संबंधित प्रोग्राम पदाधिकारी को दी गयी। सुदूर गांवों के पहाड़ी क्षेत्रों में स्कूल नियमित रूप से खुले एवं छात्रों की उपस्थिति में बृद्वि लायें। उन्होंने जिले में चल रहे स्मार्ट क्लासेज की भी समीक्षा की साथ ही कम्प्यूटर का रख-रखाव एवं सामान की सुरक्षा पर भी ध्यान देने की बात कही गयी।

जिले में कुल 113 भवनहीन विद्यालय हैं, जिसमें से 30 भवनहीन विद्यालयों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एनजीओ के द्वारा निर्माण कार्य तुरंत शुरू किये जांय साथ ही कनीय अभियंता के द्वारा निर्माण कार्यों पर नजर रखी जाय। प्रखंडवार भवनहीन स्कूलों की जमीन की उपलब्धता एवं अनुपलब्धता का भी रिपोर्ट दें।

स्कूलों में भवन को भी पढ़ाई का माध्यम बनाया जा रहा है। भवनों पर विभिन्न प्रकार के उपयोगी चित्रकारी करने का निर्देश दिया गया। डायट भवन में बॉन्डी्र वॉल एवं मेन गेट निर्माण, पुस्तकालय निर्माण पर भी विशेष चर्चा हुई। उन्होंने शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बीस सूत्री के प्रश्नों का जल्द से जल्द निपटारा करें। शिक्षक नियोजन का आवेदन पत्र सभी पंचायतों का प्रखंड स्तर पर 09 नवम्बर 2019 तक बीआरसी में ही प्राप्त किये जायेंगे।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, डीपीओ आम्बास्ठा, जमाल मुस्तफा,आरएन सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी बीआरपी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

रस्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

नवादा : जिले को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने व राजगीर में हुए सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को फांसी देने के मुद्दे पर रस्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथलेश कुमार उर्फ मुखिया ने शुक्रवार को शहर में एक कैंडिल मार्च निकाला। यह कैंडिल मार्च यमुना पथ से होते हुए प्रजातंत्र चौक तक गए। इस मार्च में समर्थकों ने अपने हाथों में तख्तियां लिये हुए था जिसमे विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखा था।

नवादा जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र सरकार घोषित करे, राजगीर में हुए सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को फांसी दे सरकार आदि नारे को शहर में बुलन्द करते हुए प्रजातंत्र चौक पंहुचा जंहा अध्यक्ष के नेतृत्व में समर्थकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला का दहन किया।

मौके पर युवा नेता विपिन कुमार, बृजेश, गोपाल, पंकज कुमार, नीरज कुमार, कुमार सुधांशु, कुमार रोशन, राहुल सिंह सहित कई अन्य समर्थक मौजूद थे।

सांसद ने श्रीकृष्ण सिंह जयंती पर आने केलिए लोगों को दिया न्योता

नवादा : प्रदेश कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह शुक्रवार को नवादा पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित किया।

बैठक के बाद संवाददाता सम्मलेन में अखिलेश सिंह ने बताया कि आगामी 21 अक्टूबर को पटना में आयोजित डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के जयंती समारोह का न्योता देने के लिए नवादा पहुंचे हैं।

श्री कृष्ण सिंह के द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने लोगों से अधिकाधिक संख्या में पटना चलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के मूल्यों और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरुरत है।

उनकी जयंती के मौके पर समारोह में शामिल हो श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके द्वारा बताये रास्ते पर चलने का पुनीत कार्य करें। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया।

मौके पर जिला अध्यक्ष आभा सिंह, वरिष्ठ नेता नीतू सिंह, पप्पू सिंह, सतीश कुमार उर्फ मटन सिंह, नंदन कुमार आदि कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय हरदिया पंचायत क्षेत्र अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैला में गर्ल्स मार्च टू स्कूल  अभियान का आयोजन कल्याण सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं बाल विकास धारा के संयुक्त प्रयास से 100 मिलियन अभियान के तहत किया गया। अभियान की शुरुआत रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के द्वारा हरि झंडी दिखाकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया के प्रांगण से रवाना किया।

यह अभियान रजौली अनुमंडल मुख्यालय के छह पंचायतों में कुल 20 बाल मित्र ग्राम में आयोजित की गई। जिसमें बालिकाओं एवं छात्राओं ने जागरूकता रैली के माध्यम से ‘ना करो बेटियों का तिरस्कार, उनको भी दो शिक्षा का अधिकार’ ‘बेटा बेटी एक समान, सबको शिक्षा दो एक समान’ आदि नारे के साथ पैदल मार्च निकाली।

इस दौरान बालमित्र ग्राम के बाल पंचायत की लड़कियों ने 18 वर्ष तक के सभी लड़कियों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही सरकार एवं समाज को याद दिलाते हुए कहा कि प्रत्येक बालिका के लिए शिक्षा सुनिश्चित की जाए। लड़कियों की मांग को सामूहिक चार्टर तैयार करने के नीति निर्माताओं और सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए। 20 बाल मित्र ग्राम में आयोजित रैली में  सैकड़ों बालिकाएं, छात्राएं, शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। अभियान को सफल बनाने में दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।

अमावां के रितिक संभालेंगे बिहार की कमान

नवादा : उत्तराखंड के मंसूरी में होनेवाले राष्ट्रीय सुपर-7 क्रिकेट मैच में बिहार का नेतृत्व के लिए रितिक कुमार को कैप्टन बनाया गया है। रितिक कुमार मूलतः नवादा ज़िले के रजौली प्रखंड के अमावां का रहने वाला है।

उनके चयन पर पिता योगेंद्र पासवान फुले नही समा रहे हैं। वही उनके घर मे उत्सव का माहौल है। कई क्रिकेट प्रेमीयों ने कहा कि रितिक के चयन से हम सभी गौरव महसूस कर रहे हैं।सभी ने रितिक की उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

रितिक की चयन की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली है। लोगों में काफी खुशी है। गांव ही नहीं बल्कि प्रखंड के सभी लोग उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

रितिक के परिजन बताते हैं कि वह बचपन से ही क्रिकेट के प्रति काफी लगनशील था। पूरे मन से क्रिकेट के पीछे लगा हुआ रहता था। गौरतलब है कि आगामी 18-20 अक्टूबर को उत्तराखंड के मंसूरी में आयोजन होना है।

यादव समाज ने फूंका योगी आदित्यनाथ का पुतला

नवादा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा पुलिस प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप यादव समाज एकता मंच ने लगाया है।

यादव समाज एकता मंच के नवादा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने कहा है कि फर्जी इनकाउंटर कर निर्दोष पुष्पेंद्र यादव का निर्मम हत्या करना और उन्हें अपराधी बताना, साथ ही साथ रात को 12 बजे के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा पेट्रोल छिड़ककर उसके लाश को जला दिया जाना उत्तर प्रदेश सरकार की मानसिकता का परिचायक है।

जिस तरीके से पिछड़ा अति पिछड़ा, दलित, महादलित को योगी सरकार के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है।

इसके विरोध में शुक्रवार को यादव समाज एकता मंच के द्वारा गोवर्धन मंदिर से आक्रोश मार्च निकालकर प्रजातंत्र चौक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया।

मौके पर यादव एकता मंच के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव के साथ ही शिक्षक सुबोध यादव, शिक्षक मनीष कुमार , उदय कुमार यादव, कुंदन यादव, मुकेश यादव, गौतम यादव, नितिन राज यादव, मनीष यादव, राजेश यादव, अमित यादव , कुंदन कुमार, अमन राज सहित कई लोग मौजूद थे।

बाढ प्रभावित क्षेत्रों में अविलंब कार्य कराने का निर्देश

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में तकनिकी विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित सड़क, पुल, पुलिया की मरम्मति यथा शीघ्र करायें। सड़क किनारे बृक्षारोपण का प्रस्ताव जल्द से जल्द मुहैया करायें।

जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने रोड डिविजन के पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि थाना रोड, जेल रोड, गोंदापुर रोड, नगर परिषद क्षेत्र का सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने की प्रक्रिया पूरी करें। भवन विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति सरकारी भवनों को जल्द से जल्द मरम्मत करायें। भवन विभाग के द्वारा आइटीआई भवन निर्माण, इंजिनियरिंग भवन निर्माण, महिला आईटीआई निर्माण, परिवहन भवन निर्माण, आद्योगिक भवन निर्माण, मंडल कारा में शौचालय निर्माण, पुलिस बैरक निर्माण, वाच टावर, स्नानागार, पार्क निर्माण के लंबित कार्यां को शीघ्रताशीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया साथ ही परिवहन विभागके भवन को जल्द ही उद्घाटन करने को कहा गया।

जिला आपूर्ति श्रृंखला प्रावधान केन्द्र निर्माण की स्थिति पर चर्चा हुई। डीएम कौशलकुमार ने भवन विभाग के अलावा अन्य पदाधिकारी को भी निर्देश दिया कि समाहरणालय परिसर में लगने वाले वाटर लौगिंग को खत्म किया जाय। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा खेलो इंडिया मल्टि परपस बिल्डिंग का निर्माण आठ करोड़ रूपये की लागत से की जानी है जिससे हरिश्चन्द्र स्टेडियम में छःबैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जाना है। संबंधित पदाधिकारी को एक सप्ताहके अन्दर स्टिमिट तैयार करने को कहा।

पीएचईडी विभाग द्वारा नल-जल योजना के कार्यां में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। एलईएओ विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन ई-किसान भवन निर्माण के कार्यं गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित जेई द्वारा लगातार मॉनेटरिंग कराते रहें। मंदिर घेराबंदी, कब्रिस्तान घेराबंदी, सामुदायिक शेड निर्माण, वाच टावर, बैरक निर्माण, मुफस्सिल थाना के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने को कहा गया।

आरडब्लूडी के कार्यपालकअभियंता से समीक्षा के क्रम में बताया गया कि नये प्रोविजन के अनुसार  सड़क किनारे बृक्षारोपण के कार्य का प्रस्ताव यथा शीघ्र दें। साथ ही बाढ़ सेक्षतिग्रस्त सड़क को शीघ्रताशीघ्र मरम्मति करायें। एनएच 31 से हररिया डैम तक सड़क निर्माण, सौन्दर्यीकरण के कार्य में प्रगति लायें।

जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि कोई भी टोला सड़क से न छूटे। अभी लगभग ढ़ाई सौ टोले को सड़क से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। पुल निगम के द्वारा बताया गया कि कर्पूरी ठाकुर छात्रवास निर्माण का कार्य प्रगति पर है। विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अन्तर्गत पुलिया का निर्माण, पार्क का घेराबंदी, बैरक निर्माण, डूडा के द्वारा किया जा रहा है। भूमि संरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर योजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन करायें। ताकि बीस सूत्री से संबंधित प्रश्नों को हल किया जा सके।

लघु सिंचाई के द्वारा नलकूप, पोखर की उड़ाहीपर चर्चा हुई। भविष्य में बाढ़ के प्रकोप से बचने के लिए पक्के चेक डैम का निर्माण कराया जाय। उन्होंने कैनाल की सफाई करने का भी निर्देश दिया ताकि रबि फसल में पानी मुहैया करायी जा सके। उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गुणवत्ता पूर्ण कार्य ससमय किया जाय।

बैठक में वरीय उपसमाहर्त्ता राजवर्द्धन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन,पीएचईडी, विद्युत, डूडा, आरडब्लूडी, आत्मा निदेशक, एलईएओ, लघु सिंचाई आदि उपस्थित थे।

बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, परिजनों को सौंपा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय में श्रमअधीक्षक अमरेन्द्र नारायण के नेतृत्व में शुक्रवार को नारदीगंज स्थित मुर्गा दुकान में छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस टीम में सीओ कुमार विमल प्रकाश,थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव, हिसुआ सह नारदीगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, अरूण कुमार के अलावा तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक कल्याणी कुमारी, सहायक जिला समन्वयक रविरंजन शर्मा, अभय कुमार व गोपाल कुमार शामिल रहे। छापेमारी टीम ने नारदीगंज स्थित इंटर विद्यालय के समीप मो0 मुमताज के मुर्गा दुकानमें छापेमारी किया।

मौके पर उस दुकान पर काम कर रहे तीन बाल श्रमिकों को दुकान से मुक्त कराने के उपरांत हिरासत में लिया गया। जिसमें पप्पु आलम का पुत्र मो0 दिलशाद,मो0 इरशाद के अलावा मो0सोनू कुमार के साथ दुकानदार मो0 मुमताज को थाना में लाकर पूछताछ किया गया। बाल श्रमिकों ने बताया कि मैं अपने मामा के दुकान पर काम करता हूं और दुकान पर काम करने के उपरांत स्कूल भी पढ़ने के लिए प्रतिदिन जाता हूं।

वही दुकानदार ने बताया कि यह तीनों मेरा भांजा है,मेरे काम में हाथ बंटाने के साथ पढ़ता भी है। तब श्रमअधीक्षक श्री नारायण ने मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों व दुकानदार को सत्यापित किया।

श्रम अधीक्षक ने बताया मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों को सत्यापन के आधार पर उन सभी को मुक्त कर परिजनों को सौंप दिया गया, श्रम कानून के अनुसार अपने परिवार के काम में सहयोग कर सकते है,साथ ही यह भी हिदायत दिया गया है कि शिक्षा आवश्यक है, इसलिए काम के साथ पढ़ाई पर भी घ्यान देना है, ताकि पढ़ लिखकर एक अच्छा इंसान बन सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here