Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट वैशाली

बुद्ध वर्ल्ड स्कूल में जिला स्तरीय खेलकूद का आयोजन

वैशाली : बुद्ध वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 14 और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग वाले छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ। इनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर तथा 1000 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक आदि में छात्र छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

रानी ने तीन स्पर्धाओं तो आदित्य ने 100 मी. रेस में जीता गोल्ड

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्ध वर्ल्ड स्कूल के निदेशक आचार्य कृष्ण कुमार, नगर परिषद सोनपुर के अध्यक्ष श्री विनोद सिंह सम्राट, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष श्री किसलय किशोर, वैशाली जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव राजेश शुभांगी, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयोजक श्री रवि रंजन ने दीप प्रज्वलन कर किया।

गायन मंडली ने किया अतिथियों का स्वागत

बुद्ध वर्ल्ड स्कूल की गायन मंडली द्वारा आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं इस अवसर पर आचार्य प्रणव पराग द्वारा लिखित खेल गीत ‘जीत ही लेंगे बाजी हम सब’ की प्रस्तुति भी हुई। गायन मंडली के साथ आचार्य राजन ने तबले पर संगत की। वहीँ हारमोनियम पर युवराज ने अपनी उंगलियों से जादू बिखेरा।

बुद्ध वर्ल्ड स्कूल के छात्र आदित्य कुमार ने 100 मीटर रेस में गोल्ड जीता। वहीँ रानी कुमारी ने 100 मीटर गोला फेंक में और 200 मीटर दौड़ समेत 3 स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल झटका। 400 मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा में राज तथा सौरव कुमार सिंह क्रमश प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। 16 वर्ष आयु से कम वर्ग में बुद्ध वर्ल्ड स्कूल के विशाल कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। वहीँ 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में सुमित कुमार ने 600 मीटर में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी पायी। इस अवसर पर आचार्य बापुन, आचार्य अमरजीत, कुंदन जी एवं अंशु जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन बुद्ध वर्ल्ड स्कूल के एकेडमिक हेड आचार्य डॉ प्रणव कुमार तिवारी ने किया।