Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

11 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

मनाई गई जेपी की 117 वीं जयंती

सारण : छपरा संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 117 वीं जयंती पर विधान पार्षद् प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव के आवास पर एक संगोष्ठी का आयोजन कर जेपी को नमन् किया गया। इस मौके पर प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि जेपी ने अमेरिका प्रवास के दौरान होटल में बेयरे से लेकर हर तरह का श्रम किया और श्रम की महत्ता को समझा यही कारण था कि वो अपने आस-पास श्रम करने वाले को सेवक नहीं सहायक कहा करते थे।

उन्होंने कहा कि जेपी का सपना सबके लिए एक सुंदर दुनिया बनाने की थी। वो समाजवादी थे, हर तरह के भेदभाव के खिलाफ थे और असमानता के खिलाफ थे। पूर्व मंत्री और सिताब दियारा से जन्मना जुड़े उदित राय ने कहा कि जेपी के दो चेलों ने छपरा में उनकी स्मृति को संरक्षित करने का काम किया। लालू यादव ने जहाँ जय प्रकाश विश्वविद्यालय दिया तो वहीं नीतीश कुमार ने सिताब दियारा में सुंदर आश्रम का निर्माण कराया।

उन्होंने जेपी टावर में जेपी की विशाल प्रतिमा लगवाने की माँग विधान पार्षद से की। डॉ. लाल बाबू यादव ने जेपी के विचारों और उनकी दशा दिशा की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शायद ही ऐसे राजनेता होते है जो राजनीती की परिभाषा ही बदल देते है। इप्टा अध्यक्ष अमित रंजन ने जेपी की जाति छोड़ो जनेऊ तोड़ो और संपूर्ण क्रांति पर विस्तृत चर्चा की सूर्यदेव बाबू ने जेपी के अनछुए पहलूओं को रखा। प्रो. जयराम सिंह ने संघर्ष के बावजूद इंदिरा और जेपी के पिता पुत्रीवत् अंतरंग संबंधों की चर्चा की।

संगोष्ठी को नागेन्द्र राय, अनिल कुमार, विजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सुरेश कुशवाहा, दिनेश प्रसाद आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता तपसी सिंह उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कपिल देव सिंह और संचालन शिक्षक नेता विद्या सागर विद्यार्थी ने की।

विकास कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

सारण : छपरा मढौरा विधानसभा के सभी पंचायतों को बारहमासी सड़क से जोड़ा जायेगा। सभी पुरानी सड़को का भी जल्द मरम्मत करा दिया जायेगा उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने मुख्यमंत्री सड़क योजना अन्तर्गत माधोपुर पंचायत में सेन्दुआरी उत्तर टोला लागत 18 लाख सेन्दुआरी पुरब टोला अनुमानित लागत 45 लाख जगदीशपुर में पीसीसी सड़क मनरेगा से तथा सेदुआरी में घाट के शिलान्यास के अवसर पर कही।

उन्होने कहा कि मढौरा के विकास के प्रति अगर कोई अधिकारी आनाकानी करेंगे वे अब संभल जाये लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी। सभी सड़कों का निर्माण तय समय में पुरा कर लिया जायेगा अगर कोई संवेदक समय पर कार्य नही पुरा करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। विधायक ने कहा की आने वाले समय में मढौरा पुरे राज्य में विकास के मामले में अव्वल होगा।

उन्होने शाहपुर खोदाईबाग जलालपूर सड़क  का जिक्र करते हुए कहा की हमारे नेता पुर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव का देन है की आज सड़क चकाचक है। उन्होने कहा की तेजश्वी यादव ने अपने कार्यकाल में मढौरा में 200 करोड़ की राशि दिये जिससे आज मढौरा सड़कों के मामले में आगे है। शिलान्यास के बाद विधायक से ग्रामीणो ने कई समस्याओं को रखा जिसका वे त्वरित समाधान कराये। इस अवसर पर पुर्व मुखिया शुभनारायण राय, बिरेन्द्र प्रसाद यादव, ललन राय, जहांगीर आलम, मनमोहन पांडेय, धर्मनाथ राय, नेयाज अहमद, मलिक राय,  सलौद्दीन गुड्डू, आमोद सिंह, मनोज सिंह, राकेश सिंह, रामलखन चौरसिया, रवि सिंह, सन्तोष यादव, सोनू कुमार, दिलीप राय सहित सैकड़ो लोग मौजुद थे।

वुशू प्रतियोगिता में 23 जिलों के 173 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

सारण : छपरा बिहार सरकार कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवशीय विद्यालीय वुशू खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में किया गया। जहां कार्यक्रम उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन खेल के नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षु  आईएस वैभव श्रीवास्तव, जिला खेल पदाधिकारी तथा वुशू संघ के महासचिव दिनेश कुमार मिश्रा ने सामूहिक रुप से दीप जलाकर किया।

इस प्रतियोगिता में बिहार के लगभग 23 जिला से लगभग 175 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनका उम्र सीमा 17 से 19 वर्ष निर्धारित की गई थी। जिसमें विभाग के द्वारा 8 तकनीकी पदाधिकारियों को लगाया गया और प्रांगण में देर रात तक खेल चलता रहा। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है, जो खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मेडल लाते हैं उन्हें सरकार के द्वारा सरकारी नौकरी का प्रावधान भी रखा गया है।

मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए महासचिव दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि बिहार को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा मेडल दिलाने वाला खेल वुशू आज खिलाड़ियों के बीच पहली प्राथमिकता बनी हुई है। जिसको लेकर सरकार से कई अपेक्षाएं हैं। वही कार्यक्रम का मंच संचालन संजय भारद्वाज ने किया, स्थानीय प्रशासन के सक्रिय सदस्य मीरा शर्मा, डॉक्टर एचके वर्मा, श्याम देव सिंह, सुजीत कुमार, अमित सौरभ, श्याम देव सिंह, गौरी शंकर, सुनील कुमार सिंह, रंजीता प्रियदर्शी सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

जेपी विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में मनाई गई जेपी की जयंती

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में कुलपति डॉक्टर हरकेश सिंह की अध्यक्षता में जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। जहां जयप्रकाश नारायण के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप जलाते हुए बताया कि जयप्रकाश नारायण सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक तथा सांस्कृतिक क्रांतिकारी थे।

जेपी ने समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों तक शिक्षा का प्रसार कर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का उत्तम माध्यम मानते थे। इस मौके पर डॉ धीरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रोफेसर एडी मशीन सहित कई अतिथियों ने जयप्रकाश नारायण को महान क्रांतिकारी बताते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अध्यक्ष व कई गणमान्य उपस्थित रहे। जिसकी सूचना जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी प्रोफ़ेसर केदारनाथ ने दी।

शुभ कामना के साथ रचना पर्वत को किया रवाना

सारण : छपरा फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य रचना पर्वत को राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान हेतु टीम के सदस्यों ने मंगलमय यात्रा की शुभ कामना देते हुए रचना पर्वत को दिल्ली के लिए रवाना किया। विदित हो कि 13 अक्टुबर को दिल्ली के अंध्रा भवन में इन्हें राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

मौके पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव, रणजीत कुमार, प्रिंस कुमार, आईटी सेल समन्वयक विवेक कुमार, प्रत्युस कुमार, सत्यानंद कुमार, प्रियांका पर्वत, रचना पर्वत के पिता रामानंद पर्वत आदि उपस्थित रहे।

जेपी की जयंती पर निकाली गई पद यात्रा

सारण : छपरा विधान सभा क्षेत्र में गांधी संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर छपरा शहर में मजहरुल हक की प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण कर मुहल्ले की साफ-सफाई करते हुए पद यात्रा निकाली गई।  पद यात्रा सुबह 8 बजे से छपरा विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओ द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि गांधी संकल्प यात्रा को कि 2 अक्टूबर से जिले के सभी विधान सभा में चलाया जा रहा है। गांधी जी के विचारों को लोगों तक इस माध्यम से पहुचाया जा रहा है। छपरा विधायक डॉक्टर सीएंन गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर तक विधान सभा शहर के सभी वार्डो के साथ-साथ सभी पंचायतों में चलाया जाएगा। खासकर सफाई अभियान एवं गरीबों के मुहलला में जाकर सफाई की जाएगी।

बच्चो के बीच मिठाई एवं पढाई की सामग्री वितरण किया जाएगा, सफाई एवं पद यात्रा में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कु सिंह, प्राचार्य अरुण सिंह, प्रो देवेन्द्र सिंह, महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह, श्रीकांत पांडे, राहुल राज, संजय सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, श्रीनिवास सिंह, शांतनु कुमार, विवेक सिंह, बलवंत सिंह, सुशील सिंह, आदित्य अग्रवाल, जीतू कुमार, अनुरंजन प्रसाद, सरिता कुमारी, सुमन कुमारी, मंजू देवी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

डीएम के निर्देश पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आई तेजी

सारण : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सारण में तेजी से काम हो रहा है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर इस कार्य में तेजी आयी है। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने गोल्डेन हेल्थ कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था। सारण में अब तक इस योजना के तहत 72,095 बीपीएल परिवार के लोगों का स्वास्थ्य गोल्डेन कार्ड बनाए गए हैं। वहीं पूरे जिले में अब तक 2,936 लोगों का मुफ्त इलाज कराया गया है। पहले की अपेक्षा मरीज अस्पताल में ज्यादा पहुंच रहे हैं। प्रति महीने 10 से 15 मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज सदर अस्पताल में मुफ्त में कराया जा रहा है।

आयुष्मान भारत के प्रमंडलीय समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को सदर अस्पताल में हुआ था। आंकड़ों के अनुसार जिले में ढाई लाख बीपीएल कार्ड धारक हैं। अभी तक 72,095 लोगों को गोल्डेन कार्ड दिया गया है। जिसमें 2,936 मरीजों का इलाज किया गया है। शेष लोगों के दस्तावेजों की जाँच कर उन्हें शीघ्र ही गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के तहत कार्ड बनाने की जिम्मेदारी कार्यपालक सहायक पद पर कार्यरत आरोग्यमित्र की है।

गोल्डेन कार्ड के लिए ये कागजात जरुरी :

गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड एवं आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पत्र जरूरी है। इसके बिना गोल्डन कार्ड यानी आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बन सकता है। बीपीएल कार्ड धारक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र ब्लॉक में कार्यरत आशा कार्यकर्ता से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इन कागजात है जरूरी :

इन दोनों कागजातों के अलावा लाभुकों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक में से कोई एक दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। तभी लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा सकता है।

क्या है योजना :

वर्ष 2011 के सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिन्हित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष  5 लाख रूपये तक कैशलेसईलाज करा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र की बाध्यता एवं परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है। योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके जरिये लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं. लिस्ट में नाम जांचने के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है, आयुष्मान भारत योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार प्रदान करती है।

आयुष्मान भारत के तहत कई रोगों मुफ्त में इलाज :

आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, फूडप्वाइजनिंग, हाई फीवर का इस टीनएज, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ़्त ईलाज का प्रावधान है।

भरत मिलन समारोह की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

सारण : छपरा दुर्गा पूजा के बाद भरत मिलन समारोह कार्यक्रम की तैयारी में कार्यकर्ता गुट चुके है। शाम में भरत मिलाप चौक, साहेबगंज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा साहेबगंज सुनार पट्टी स्थित कटिया दास मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकालकर सुनार पट्टी चौक, खंनुआ नाला, कटहरी बाग, गांधी चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, रामराज चौक होते हुए पुनः साहेबगंज चौक पहुंचा। मंच पर भगवान राम और भरत का मिलन होगा जिसकी तैयारी में समिति के सदस्य जूट गए है।

जेपी की जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय की आंगीभूत काई जयप्रकाश महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर से लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती सप्ताह के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। जहां महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के मार्गदर्शन पर चलने तथा शिक्षा के क्षेत्र में समाज को नए आयाम पर लाने की कोशिश को समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए नारे लगाए जाए।