भाजपा नेता की पत्नी के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए 75 हज़ार रुपए
नवादा : तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर साइबर अपराधी लोगों की गाढ़ी कमाई को चूना लगाने की फ़िराक में रहते है। इसी तरह का एक मामला नवादा जिले में सामने आया है।
नगर थाना के न्यू एरिया पातालपुरी निवासी भाजपा के पूर्व महामंत्री रामानुज कुमार की पत्नी अर्चना देवी के खाता से साइबर अपराधियों ने 75 हज़ार रूपये गायब कर दिए हैं।
इस मामले को लेकर रामानुज कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी के द्वारा तीन जगह से 25 -25 हजार रुपया करके निकाला गया है। उन्होंने बताया कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स हमारी पत्नी का खाता है। उन्होंने कहा की पहली बार पैसा 5 अक्टूबर को, दूसरी बार 7 अक्टूबर को निकाला गया है।
इस तरह जालसाजों ने भाजपा नेता की पत्नी के खाते से 75 हज़ार रूपये गायब कर दिए हैं। मामले को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया हैं। साथ ही जल्दी से जल्दी कार्रवाई करने की माग की है, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
बुधवारा गाँव पहुँच सांसद ने बाढ़ पीड़ितो से की मुलाकात
नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड अन्तर्गत बाढ़ पीड़ित बुधवारा गांव का गुरूवार को नवादा सांसद चंदन कुमार ने दौरा किया। सांसद चंदन कुमार को बुधवारा गांव पहुंचते ही सभी लोग माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
बुधवारा पंचायत के मुखिया मसूदन साव, समाजसेवी संजय सिंह, नरेश सिंह, चुनचुन सिंह ने सांसद चंदन कुमार को बुधवारा गांव स्थित ठाकुरवाड़ी में दर्शन करने के बाद ग्रामीणों के साथ भुसड़ी नदी के पास पहुंचे और भुसड़ी नदी के टुटे बांध का मुआयना किया। उन्होंने टूटे हुए बांध को देखकर चिंता व्यक्त किए उन्होंने कहा बाढ़ से काफी धान का फसल के साथ-साथ गरीबों लोगो का कच्चा मकान को नुकसान हुआ है। उन्होंने स्कुटिव इंजीनियर को पक्का गाइड बाल बनवाने को कहा और बोले किसी तरह की दिक्कत आती है तो हमें सुचित करो हम उच्च पदाधिकारी से बात करेंगे।
वहीं सांसद चंदन कुमार से बाढ़ में लोगों को हुई क्षतिपूर्ति के बारे में पुछे जाने पर बताया कि यह कागजी मामला है। लिखित रूप से शिकायत किया जायेगा और सरकार से बाढ़ में लोगों कि हुई क्षतिपूर्ति हरसंभव दिलाने की बात करूंगा।
बुधवारा पंचायत के ही गेयार गांव सैकड़ों लोगों ने सांसद महोदय को लिखित आवेदन देकर गांव तक सड़क व आहर पर पुलिया बनाने की मांग किया है।
लोगों ने सांसद चंदन कुमार को बताया कि हमारे गांव जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है , गांव के लोगों बीमार पड़ते हैं तो आज भी खटिया के सहारे थाली बाजार तक लाने के बाद वाहन से इलाज के लिए ले जाते हैं। आज भी हमलोग पगडंडी के सहारे अपना गांव आते जाते है। बांध टूटने से न सिर्फ बुधवारा गांव बल्कि गेयार गांव के लोग भी प्रभावित हुए हैं। वहीं सांसद चंदन कुमार ने गेयार गांव के लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि बांध के पास गाइड बाल की जरूरत है। जल्द ही बनवा दिया जाने कि बात कही।
उसके बाद सांसद चंदन कुमार सभी लोगों के साथ बुधवारा गांव पहुंचकर सभी लोगों के साथ बैठकर खाना खाए। गोविंदपुर प्रखंड के बकसौती बाजार के मनोज लाल ,विकास मेडिकल ,महेंद्र स्वर्णकार, अफजल खां, ने आवेदन देकर सांसद महोदय के पास जान मान कि सुरक्षा का गुहार लगाया , उन्होंने सांसद चंदन कुमार को बताया कि नक्सली द्वारा हमसे लगातार लेवी कि मांग कर रहे है इसके लेकर एसपी तक गुहार लगाया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। लगातार दो बार से अपराधियों द्वारा लेवी की मांग की जा रही है पूरे परिवार भयभीत रहने को लेकर किसी तरह की सुरक्षा नहीं मिल रही है। वहीं सांसद चंदन कुमार ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सुरक्षा देना मेरा काम है।
सरकंडा पंचायत के सिद्धेश्वर सिंह ने सकरी नदी पर पुल बनवाने को लेकर सांसद महोदय को लिखित आवेदन दिया।मौके पर बीडीओ कुंज बिहारी सिंह,सीओ शैलेन्द्र कुमार, एएसआई मिश्री प्रसाद,गोविन्दपुर पंक मुखिया अफरोजा खातुन, बुधवारा पंचायत मुक मधुसूदन साव, प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, समाजसेवी संजय सिंह, नरेश सिंह, चुन-चुन सिंह, पुर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह, के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे।
किशोरी के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने दुष्कर्म किया। इस बाबत पीड़ित के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें में दो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि मुख्यालय के बगल के गांव की किशोरी सुबह शौच के लिये बधार गई थी। पूर्व से घात लगाए गांव के ही दो युवकों जबरन दुष्कर्म किया। पीड़ित ने सूचना अपने परिजनों को दी। पहले ग्रामीणों ने पंचायत कर मामले को दबाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन पीङिता के अड़े रहने के कारण मामला थाना तक पहुंच गया। थानाध्यक्ष ने मामले की जांच आरंभ की है। सभी आरोपी घर छोङ फरार होने में सफल रहा है।
डीईओ का आदेश नहीं मानते पंचायत सचिव
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के दोना पंचायत सचिव डीईओ के आदेश को नहीं मानते है। मामला नियोजित शिक्षक के निलंबन से जुङा है।
बताया जाता है कि हिसुआ प्रखंड दोना पंचायत प्राथमिक विद्यालय महुआ बरतल्ला के नियोजित शिक्षक रणविजय कुमार उर्फ चिंटू यादव थाना कांड संख्या 134/17 के नामजद अभियुक्त हैं। पिछले दो वर्षों से अभियुक्त होने के बावजूद अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में उनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का आदेश पूर्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 1148 दिनांक 19 मई, 18 को पंचायत सचिव को निर्गत किया था। बावजूद पंसचिव ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने अपने पत्रांक 1083दिनांक 28 सितंबर, 19 को पंसचिव को पत्र निर्गत कर दो दिनों के अंदर प्रपत्र क गठित कर कार्यालय को सूचित करने का आदेश निर्गत किया था। आदेश के करीब एक पखवारा व्यतीत होने के बावजूद अबतक कार्रवाई नहीं होने से आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसे में शिक्षक का मनोबल काफी बढा हुआ है।
‘ये कैसा इश्क है’ फिल्म की शूटिंग शुरू
नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड-9 स्थित मनमा मार्केट में गुरुवार को भोजपुरी फिल्म ये कैसा इश्क है कि शूटिंग शुरू किया गया। मशहूर भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर सागर सिंहा द्वारा निदेशित फिल्म में मुख्य अभिनेता आतिश भारद्वाज एवं अभिनेत्री निशा सिंह, मनी भट्टाचार्या, श्रुति के अभिनय का शूटिंग किया जा रहा है। कैमरामैन कुणाल, कोरियोग्राफी महेश अचार्या, अयाज खान, निर्माता विभा देवी के द्वारा बनाए जा रहे बड़े बजट की यह फिल्म है।
फिल्म डायरेक्टर सागर सिंहा ने बताया कि यह फिल्म प्यार-मोहब्बत पर आधारित है। जिसमें एक अनोखा प्यार दर्शाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म अन्य प्यार मोहब्बत की फिल्म से अलग है। पुरे फिल्म में आपको ऐसा लगेगा कि एक दूसरे में प्यार हो गया। लेकिन अभिनेता और अभिनेत्री का मिलन अंत में होता है।
यह एक अनोखा प्रेम कहानी है जिसमें अभिनेता और अभिनेत्री आमने-सामने जलेबी और लिट्टी चोखा का स्टॉल चलाता है। प्यार मोहब्बत और नोकझोंक, शरारत और तकरार हर तरह का मनोरंजन है। फिल्म की शूटिंग के लिए मनमां मार्केट को पुरी तरह लुक चेंज कर छोटे-छोटे स्टॉल लगाया गया है।
नवादा जिले के हिसुआ में चल रहे फिल्म शूटिंग को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचा हुआ है। शूटिंग के दौरान हिसुआ भाजपा विधायक अनिल सिंह मिलकर कलाकारो का हौसला आफजाई किया।
बांग्ला विधान से हुई मां दुर्गा की पूजा, सिंदूर खेला के बाद दी गई विदाई
नवादा : नगर में लगभग 50 सालों से रेलवे कालोनी में अनोखी परंपरा से दुर्गा पूजा होती आ रही है। रेलवे कॉलोनी की महिलाएं इस दौरान मां को विदा करने के बाद सिंदूर खेला खेलती हैं। विजयादशमी का दिन मां दुर्गा की विदाई का दिन होता है। मां की विदाई को उनके भक्त अपने-अपने तरीके से देते हैं।
नवादा में मां की विदाई के मौके पर सिंदूर खेला का नजारा देखने को मिला। नगर के रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा समिति द्वार बांग्ला रीति-रिवाज के साथ नवरात्र का पर्व मनाया जाता है। आज के ही दिन यहां पिछले कई सालों से महिलाएं सिन्दूर खेला भी खेलती है।
सिंदूर, पान और मिठाई से हुई पूजा :
मंगलवार को भी यहां कुछ ऐसा ही देखने को मिला। महिलाओं ने पूरी विधि विधान के साथ मां की पूजा अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने थाल में सिंदूर, पान और मिठाई से उनकी पूजा की। मान्यता है कि शुभ कार्य करने के लिए पान और मीठे के भोग से मां को विदाई दी जाती है। पूजा के बाद महिलाओ ने माँ को नम आंखों से विदाई दी है और अगले वर्ष जल्द से जल्द आने का न्योता दिया।
मायके से ससुराल जाती हैं मां :
ऐसी मान्यता है कि आज के ही दिन मां अपने मायके से ससुराल जाती हैं और मां को मुंह मीठा कर विदाई दी जाती है। नवादा में लगभग 50 सालों से यह परंपरा पूरे जिले में केवल इसी पंडाल में होती आ रही है। रेलवे कॉलोनी की महिलाओं ने इस दौरान मां को विदा करने के बाद सिन्दूरखेला खेला गया।
राजमिस्त्री की मौत, पत्नी ने बताया शराब पीने से हुई मौत
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे राज मिस्त्री मुंद्रिका प्रसाद की बुधवार को मौत हो गई। मृतक की पत्नी विमला देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति की मौत शराब पीने से हुई है। पत्नी ने कहा कि शराबबंदी के बाद भी पति प्रतिदिन शराब पीते थे। किसी इलाके में जा कर शराब पी लेते थे जिसके कारण इनकी मौत हुई है।
विमला देवी ने बताया कि आज घर आकर पति ने कहने लगे कि शराब में कोई कुछ मिला दिया है जिसके कारण मेरा मन खराब लग रहा है। फिर उसी दौरान उल्टी होना शुरू हो गया। तुरंत सब परिवार आनन-फानन में तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पावापुरी ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर वापस सदर अस्पताल ले आए। वहीं नगर थाना प्रभारी ने बताया कि किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है और मौत की जानकारी भी नहीं है। बताया जाता है कि मुंद्रिका प्रसाद मूलतः गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के लौसिंघानी गांव निवासी राम लगन महतो के पुत्र था।
बसपा संस्थापक का मनाया परिनिर्वाण दिवस
नवादा : बहुजन समाज पार्टी व बामसेफ के संयुक्त तत्वाधान में बसपा के संस्थापक काशी राम का समारोह आयोजित कर परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता गोपी रविदास तथा मंच संचालन डॉ रविशंकर ने किया।
वक्ताओं ने कहा कि बसपा के संस्थापक काशी राम वंचित समुदाय के अंदर सामाजिक और राजनैतिक चेतना को जगाने का काम किया। बसपा जिलाध्यक्ष सरोज कुमार चैधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि काशी राम एक महान नेता, समाज सुधारक तथा गरीबों के मसीहा थे।
मौके पर महेश चैधरी, प्रवेश कुमार, नवीन कुमार, धर्मदेव पासवान, महताब कुरैशी, चैतन्य शंकर, डीसी पासवान, मो अजीम, रामरतन राम, विशुनधारी राजवंशी तथा भोला राम सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।
शराबी ने वारिसलीगंज के उप प्रमुख का सिर फोड़ा
नवादा : जिले के रोह बाजार में शराब पिये हुए युवक ने डंडे से वारिसलीगंज के प्रखण्ड उप प्रमुख अमरेश शर्मा का सिर फोड़ दिया। उप प्रमुख ने बताया कि अपनी पत्नी व बच्चे के साथ अपने ससुराल रोह के मोरमा गांव जा रहे थे। बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए वह पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रोह बाजार में शराब के नशे में धुत्त रहे युवक के हाथ का डंडा उनके बच्चे को लग गया। उप प्रमुख ने युवक को डंडा ठीक से रखने को कहा। जिसके बाद युवक ने उनके सिर पर डंडा से वार कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया। रोह पीएचसी में उप प्रमुख का प्राथमिक उपचार किया गया। रोह थाने की पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
5 साल बाद भी जनता को हैंडओवर नहीं हुआ पंचायत भवन
नवादा : विकास कार्यों के नाम पर सरकार आए दिन नई-नई योजनाएं और निर्माण कार्य शुरू करती है। लेकिन, ज्यादातर बार जैसे-जैसे समय बीतता है, वह काम अधर में ही लटका रह जाता है। कभी भवन अधूरा ही बनता है तो कभी पूरा बनने के बाद भी शिलान्यास नहीं हो पाता। बिहार सरकार की ओर से प्रदेश के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनवाए जा रहे हैं। जिनकी लागत करोड़ों में है।
नवादा जिले में 5 साल पहले बना पंचायत सरकार भवन आज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है। वारिसलीगंज प्रखंड के हाजीपुर पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन की हालत बहुत ही जर्जर है। करोड़ों लगाकर इसका निर्माण तो किया गया। लेकिन, देखरेख के अभाव में आज यह खंडहर में तब्दील हो चुका है।
लोगों को सहूलियत देना था अहम उद्देश्य :
पंचायत के लोगों को ब्लॉक का चक्कर ना काटना पड़े इसी उद्देश्य से गांव में ही सारी सुविधाओं से लैश पंचायत सरकार भवन बनाये गए थे। लेकिन, आज इस भवन में बने वेंटिलेटर को तोड़ दिया गया है। बिजली के बोर्ड उखाड़ दिए गए हैं। कमरों के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे भी फोड़ दिए गए हैं। सीढ़ियां टूट चुकी हैं, शौचालय गंदा पड़ा हुआ है।
2 करोड़ 34 लाख की लागत से हुआ था निर्माण :
इस पंचायत सरकार भवन का निर्माण साल 2013 में शुरू हुआ था, जो 4 सितंबर 2014 को पूरा हो गया। लेकिन, इतने साल बीत जाने के बाद भी इसे अभी तक जनता की सेवा के लिए हैंडओवर नहीं किया गया। जिस कारण यह पंचायत सरकार भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा है।
शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई :
ग्रामीणों का कहना है कि जब से यह भवन बना है तब से वह बस यही आस लगाए बैठे हैं कि कब यहां काम शुरू हो। कई बार शिकायत के बावजूद कोई हल नहीं निकला है। उनका कहना है कि अगर यह भवन सुचारू रूप से चल रहा होता तो उन्हें वारिसलीगंज नहीं जाना पड़ता। सरकारी अनदेखी के अभाव में यह भवन बेकार हो रहा है।
पल्ला झाड़ रहे हैं पदाधिकारी :
इस पूरे मामले पर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित को जवाब-तलब किया गया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ा कि उन्हें यहां आए हुए अभी महज दो महीने ही हुए हैं। मामला संज्ञान में आया है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वास्त किया कि जल्द ही भवन का मरम्मत करवा कर इसे जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा।
मूर्ति विसर्जन के क्रम में डूबने से युवक की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमांवा तालाब में मूर्ति विसर्जन के क्रम में युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी। युवक की पहचान अंधरवारी पंचायत की मनहर गांव के रामखेलावन सिंह के पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
बताया जाता है कि मृतक दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस देखने अमांवा बाजार गया था। विसर्जन के क्रम में मूर्ति को तालाब में डूबाने के क्रम में मूर्ति के नीचे दब गया। जबतक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो चुकी थी। मौजूद लोगों ने शव को बाहर निकाल सूचना परिजनों को दी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
गृह कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए में गृह कलह से तंग आकर महिला ने जहर खा आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
बताया जाता है कि मीरा देवी घर में चल रहे कलह से परेशान थी। अंततः उसने आत्महत्या का रास्ता चुना तथा सल्फास की गोली खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त करने का निर्णय लिया और गोली खा कमरे में सो गयी। परिजनों ने छटपटाहट देख इलाज के लिए रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने सुजय विद्यार्थी ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
मंडल कारा में कैदी की मौत
नवादा : मंडल कारा में बंद कैदी की मौत हो गयी। सूचना परिजनों को दी गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
बताया जाता है कि काशीचक प्रखंड क्षेत्र के भागवतपुर के रामलड्डु सिंह जेल में बंद थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जेल में ही उनका इलाज किया जा रहा था। अचानक तबियत अधिक खराब होने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत के तत्काली बाद सूचना जेल प्रशासन ने परिजनों को दी। सूचना के आलोक में पहुंचे परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा है। जेल अधीक्षक ने कैदी की मौत की पुष्टि की है। बता दें इसके पूर्व भी मंडल कारा में बंद कैदी की मौत होने के बावजूद इलाज के मामले में कोताही बरतने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
कौतूहल का विषय बना दुर्गा प्रतिमा पर बैठा उल्लू
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमेरिका बिगहा गांव में नवदुर्गा पूजा पंडाल में पिछले बारह से अधिक घंटों से मां दुर्गा के मस्तक के उपर बैठा उल्लू कौतूहल का विषय बना हुआ है। हालात यह है कि देखने वालों की भीङ लगनी शुरू हो गयी है।
बताया जाता है कि उल्लू पिछले बारह घंटों से अधिक समय से दुर्गा के सर पर बैठा है। किसी के आने-जाने या फिर पूजा करने का कोई असर उसपर नहीं पङ रहा है। यहां तक कि उसे हटाने के बाद भी वह टस से मस नहीं हो पा रहा है। जैसे जैसे सूचना लोगों तक पहुंच रही है देखने वालों की भीङ बढनी शुरू हो गयी है। यहां तक कि दूर दूर से लोगों का आना आरंभ हो गया है।
15 वर्षीय छात्रा का अपहरण
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार से 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर लिया गया है। अपहृता घर से बाजार सामान लाने निकली थी। घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन आरंभ किया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका है।
अपहृता की मां मीणा देवी व पिता ज्योति राजवंशी समेत अन्य परिजनों ने थाने को सूचना दे पुत्री की बरामदगी की लगाई गुहार है। शिकायत बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
इस बावत थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही परिजनों से विशेष जानकारी प्राप्त की जा रही है। वैसे उन्होंने अपहरण के किसी मामले से इंकार करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टि में मामला प्रेम प्रसंग का लगता है।
उक्त मामले में कोलडीहा के अजय राजवंशी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उसके मोबाइल लोकेशन को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।
चिकित्सक को जान से मारने की धमकी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल अस्पताल रजौली के चिकित्सक डॉक्टर सतीश चंद्र सिंहा के साथ गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी गई। घटना से आहत चिकित्सक ने प्राथमिकी के लिए थाने में लिखित आवेदन दिया है।
चिकित्सक ने बताया है कि सुबह 11 बजे चिकित्सीय कार्य व्यस्त था। तभी एक आदमी अपना मोबाइल देकर दूसरे किसी व्यक्ति से बात करने को कहा। मैं उस समय मरीज देखने में व्यस्त था। इस कारण बात करने से मना कर दिया। इसके बाद दोपहर करीब 2:15 बजे थाना क्षेत्र के शोहदा गांव निवासी राम अवतार प्रसाद का पुत्र देवेंद्र यादव जो कि एक पैर से हल्का दिव्यांग है, वह आया और गाली गलौज किया। तथा जान से मार देने की धमकी दी। अनाप-शनाप बोलकर घंटों धमकाता रहा। जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरा में भी देखा जा सकता है। इस हंगामे के दौरान बीच बचाव में ना कोई स्टाफ आया और न ही गार्ड आया। लोग उससे डर रहे थे।
चिकित्सक ने कहा कि असुरक्षा को लेकर 22 जुलाई 19 को भी थाने में आवेदन दिया था। उसके बाद भी यहां कोई सुरक्षा का कारगर उपाय नहीं किया गया। चिकित्सक ने थानाध्यक्ष से दोषी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। चिकित्सक के आवेदन को अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एनके चौधरी द्वारा अग्रसारित किया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि आवेदन मिला है जांच-पड़ताल की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
गर्भवती को पहुंचाया जा रहा निजी क्लीनिक
नवादा : अनुमंडलीय अस्पताल परिसर रजौली में संचालित प्रसव वार्ड से रेफर किए गए महिला को आशा के द्वारा निजी क्लीनिक पहुंचाने की बात सामने आई है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र करीगांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी सुमन कुमारी प्रसव वेदना से अस्पताल में कराह रही थी। जिसे चिकित्सक सतीश चंद्र सिंहा ने सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। तब ड्यूटी पर रही जीएनएम संजू एवं पुष्पलता कुमारी के द्वारा एंबुलेंस को बुलाया गया। लेकिन आशा कार्यकर्ता द्वारा उसे निजी नर्सिंग होम में पहुंचा दिया गया।
ड्यूटी पर रहे चिकित्सक सतीश चंद्र सिंहा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लेवर पेन रहने के कारण महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया था। लेकिन जो सूचना है उसके अनुसार आशा द्वारा उसे निजी क्लिनिक में पहुंचा दिया गया है।
इस बाबत सीएस का कहना है कि पीड़ित या उसके परिजन द्वारा लिखित आवेदन दिया जाएगा तो आशा के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज व शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
वैसे रजौली अस्पताल में इस प्रकार का कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी ऐसी शिकायतें मिलती रही है। पिछले दिनों रजौली के एक नर्सिंग होम को सील करने के बाद कुछ दिनों तक निजी क्लीनिक संचालकों में हड़कंप रहा। लेकिन मामला ठंडा होते ही पुन: आशा कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से मरीजों का आर्थिक दोहन शुरू कर दिया गया है।
पिछले दिनों एक निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान अधिक रक्तस्त्राव के कारण महिला की मौत हो गई थी। उस वक्त भी आशा के द्वारा ही मरीज को निजी क्लीनिक पहुंचाने की बात मृतका के परिजनों ने कही थी।