Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

कलाकारों ने बयां किया पटना का दर्द, तेजप्रताप ले उड़े मौज

पटना : राजधानी पटना में जलजमाव से नरक भोगने पर मजबूर जनमानस की पीड़ा को कलाकारों ने इस अनोखे अंदाज में व्यक्त किया कि रविवार को सबकी जुबां पर बस इसी की चर्चा हो रही है। पटना के लोगों का दर्द बयां करने के लिए कलाकारों ने ‘होली गीत’ की तर्ज पर एक वीडियो बनाया जो दशहरा में खूब वायरल हो रहा है। कलाकारों के इसी वीडियो को शेयर करते हुए लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने भी आफत की बारिश बीतने के 10 दिनों बाद पहली बार मुंह खोला।

क्या है कलाकारों के वायरल वीडियो में

तेजप्रताप ने कलाकारों के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लिया। यह वीडियो पटना के कुछ कलाकारों ने बनाया है। वीडियो में रंगकर्मी अर्चना सोनी व बुल्‍लु कुमार आदि दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में कुछ लोग पटना में जलजमाव को लेकर नीतीश पर कटाक्ष करते हुए ‘जोगीरा गीत’ गा रहे हैं।

ये है कलाकारों के ‘जोगीरा गीत’ की पंक्तियां

वीडियो में लोग गा रहे हैं, ‘अपना पटना सुंदर होगा, नेताजी की वाणी, पटना इतना सुंदर है कि घर-घर घुसा पानी।’ तेज प्रताप ने इसके बोल में ‘नेताजी’ के बदले ‘सुशासन बाबू’ लिखकर सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साध दिया।

तेजप्रताप ने ट्वीट में सीएम पर कसा तंज

‘अपना पटना सुंदर होगा, सुशासन बाबू की वाणी,
पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर-घर घुस गया पानी।
…बोलो जोगीरा सारा.. रा..रा..’

@TejYadav14