Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

गिरिराज ने मांगी पटना के लोगों से माफी, जदयू को क्यों लगी मिर्ची?

पटना : भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में बाढ़ और राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आम लोगों से माफी मांगी है। रविवार को ट्विटर पर गिरिराज सिंह ने फिर नया बयान दिया। उन्‍होंने पटना के लोगों से दुर्गापूजा मेला में बाढ़ व जलजमाव के कारण हो रही परेशानी के लिए क्षमा मांगी है।

दुर्गापूजा को लेकर गिरिराज सिंह का ट्वीट

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि दुर्गापूजा का मेला शुरू हो गया है। लेकिन पटना के लोगों के लिए इसबार की दुर्गापूजा फिकी—फिकी है। उन्‍होंने एनडीए की तरफ से उन सभी लोगों से क्षमा मांगी है, जिनके यहां बाढ़ के कारण पूजा, पंडाल एवं मेला का आयोजन नही हो पाया है। गिरिराज के इस ट्वीट को उनके पहले के ट्वीट का विस्‍तार माना जा रहा है, जिसमें उन्‍होंने स्थिति के लिए सीधे तौर पर राज्‍य सरकार, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी को जिम्‍मेदार ठहराया था।

पिल पड़े जदयू के तमाम नेता और प्रवक्ता

इधर गिरिराज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्‍ता संजय सिंह ने उन्हें डिरेल कह दिया। जबकि एक अन्य प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि गिरिरज सिंह ‘बोल बच्‍चन’ टाइप नेता हैं। उनकी बातों को कोई नोटिस नहीं लेता। वहीं जदयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि गिरिराज को विवादित बयान देने की आदत है। वे लोकसभा चुनाव के समय नीतीश कुमार के पैर पकड़ रहे थे और आज ट्वीट कर हमले कर रहे हैं। एक और जदयू नेता और राज्य सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह केवल चर्चा में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं।