जनसहयोग से बने इस मंदिर में दर्शन को नेपाल से आते श्रद्धालु
मधुबनी : साहरघाट पुराने थाना भवन के पास बने दुर्गा मंदीर में शारदीय नवरात्र की धुम मची हुई है। दुर्गापूजा से माहौल आध्यात्मिक व भक्तिमय हो गया है। माता दुर्गा की दर्शन के लिए दूरदराज यहां तक की पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे है।
यहां भक्तों की भीड़ लगने के साथ ही रोचक पहलू यह है कि प्रति दिन हजारों की संख्या में महिला व पुरुष शाम व सुबह की आरती में न केवल भाग ले रहे हैं बल्कि आरती के दौरान झुमते भी है। पूजारी सुबोध मिश्र ने बताया कि प्रति दिन संध्या को श्रद्धालू नांच नांच कर मां की आरती करतें है।
यहां मां दुर्गा वैष्णवी रूप में विराजमान है। यहां शुरु से ही बलि की प्रथा नहीं है। बता दे कि इस दुर्गा मंदीर की स्थापना 18 मार्च 1987 में साहरघाट के तत्कालीन थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में जनसहयोग से हुआ था। तब से अब तक यहां थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में विधिवत पूजा अर्चना होती रही है व हजारों लोग माता दुर्गा से मनोवांक्षित वर पाकर अपना जीवन धन्य कर चुके है।
अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टर व कर्मी का घोर अभाव
मधुबनी : जयनगर अनुमंडल अंतर्गत जयनगर अनुमंडल अस्पताल में कर्मचारियों और डॉक्टरों का घोर अभाव। लाखों की जनसँख्या वाली इस अनुमंडल के लिए अनुमंडल अस्पताल नाकाफी साबित हो रहा है। एक तरफ जहां सरकार आयुष्मान योजना की बात करती है। वहीं, दूसरे तरफ अनुमंडल अस्पताल में सुविधाओं का है घोर अभाव।
इमरजेंसी में कई मरीज आते है, तो उन्हें दरभंगा या अन्य जगह रेफर करना पड़ता है। विदित हो कि इस अस्पताल में रोस्टर सिस्टम के आधार पर ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं देने के लिए डॉक्टर तो हैं पर इतनी बड़ी आबादी के हिसाब से नाकाफी है। यह बात खुद अस्पताल के कर्मी भी मानते हैं।
उच्चैठ-कालिदास महोत्सव को मिला राजकीय महोत्सव का दर्जा
मधुबनी : अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन और डीएसपी पुष्कर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में उच्चैठ-कालिदास महोत्सव को ऐतिहासिक रूप से संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित की गयीं।
इस बैठक में एसडीएम मुकेश रंजन और डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि बेनीपट्टी अनुमंडल की वर्षों पुरानी मांग पूरा होने पर हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है और इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
उच्चैठ-कालिदास महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त हुआ है। मधुबनी जिला का यह 5 वां राजकीय महोत्सव है। इसका प्रथम आयोजन 24 एवं 25 अक्टूबर को किया जा सकता है। इसके कार्यक्रम स्थल के रूप में बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय को चयनित किया गया है।
इस बैठक में उपस्थित अधिकांश लोगों के द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया कि इस समारोह में बेनीपट्टी के दूरदराज के गांव में छुपी प्रतिभा को मंच पर लाया जाये। साथ ही मिथिला की लोक संस्कृति, लोक कला, मिथिला के व्यंजन, लोक नृत्य, लोक संगीत के आयोजन के साथ साथ कालिदास एवं विद्यापति पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाये।
लोक नृत्य झिझिया को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
मधुबनी : जयनगर अनुमंडल के रेलवे स्टेशन परिसर में मां दुर्गा पूजा का इतिहास 40 साल पुराना है। जयनगर रेलवे स्टेशन पर श्री सामुहिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पूजा का आयोजन किया जाता है।
यहाँ माँ दुर्गा सहित कई देवी देवताओं की प्रतिमा बनाई गई है। यहां आसपास के दर्जनों गांव के श्रद्धालु प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा के लिए आते हैं और माता की अराधना में लीन रहते हैं। पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि यहाँ नवरात्रि में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में भक्त पूजन करने आते हैं और सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सुभह और शाम आरती के समय पूजा करने आती हैं।
स्थानीय कलाकारों के द्वारा मिथिला का महान लोकनृत्य झिझिया की प्रस्तुति की गई। इस लोकनृत्य को देखने को हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। वहीं स्थानीय पुलिस-प्रशासन और रेलवे प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही। वहीं लोगों में लोकनृत्य झिझिया को देखने पर लोगों में खुशी और उत्साह देखने को मिला।
सबकी योजना सबका विकास के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
मधुबनी : जयनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सबकी योजना सबका विकास, सहायजी ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम हुई।
जिसका नेतृत्व पंचायती पदाधिकारी भारत भूषण व बीडीओ चंद्रकांता कुमारी ने की। प्रशिक्षण में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत रोजगार सेवक व प्रखण्ड फेसलेटर के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। पंचायती राज पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 31 दिसंबर तक सभी वार्षिक योजनाओं का रिपोर्ट तैयार करने के बाद ही 2020-2021 में लिया जायेगा, साथ ही मनरेगा योजना के तहत जल नल, हरियाली समेत अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई। उन्होंने कहा कि वर्ष के अंतिम माह में इन योजनाओं का रूप रेखा तैयार कर आगामी वर्ष में धरातल पर लाने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा हैं। इन प्रशिक्षण में प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक अनीश कुमार अकेला, कार्यपालक सहायक विजय कुमार झा, बीएएफ गंगानंद ठाकुर, मदन हाजरा, अनिल सिंह, फूल सिंह समेत कई जनप्रतिनिधी एवं सहायक कर्मी ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
अनाज नहीं मिलने पर लोगों ने किया एसडीएम कार्यालय पर हंगामा
मधुबनी : मधुबनी प्रखंड के पड़वा बेलही पंचायत के दस मोहल्ले के दर्जनो राशनधारियों ने डीलर द्वारा अनाज नहीं देने पर हंगामा किया। तथा एसडीओ शंकर शरण ओमी से मिलकर शिकायत किया। राशनकार्ड धारी बिनोद सिंह, पुरनी देवी, मंगली देवी, फूल देवु, जहरी देवी, गरूदेव महासेठ, मो. नवीन, बुधराम महरा, कैली देवी, रेशमा देवी समेत दर्जनो ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग पिछले दस दिनों से डीलर के पास अनाज के लिए जाते है। पर डीलर द्वारा पीओएस मशीन में लिंक नहीं रहने के कारण अंगुठा चिन्ह अपडेड नहीं होने के कारण वापस कर देते है।
ग्रामीणों के शिकायत पर एसडीएम ने त्वरित कारवाई के तहत एमओ को तलब किया। एमओ अजीत कुमार झा ने सभी कार्ड धारियों को आश्वासन दिया कि शीध्र उनकी समस्या निदान कर दी जाऐगी। एमओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।
सुमित राउत