मुजफ्फरपुर : बारिश और बाढ़ से बेहाल बिहार में बेखौफ अपराधियों का खेल बदस्तूर जारी है। आज शनिवार की सुबह बदमाशों ने मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित आईसीआईसीआई बैंक के कैश काउंटर से दिनदहाड़े आठ लाख नकद लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने बैंक के गार्ड की बंदूक भी छीन ली और उसे भी अपने साथ ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से रामदयालुनगर की ओर भाग निकले। अपराधियों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर मुजफ्फरपुर एसएसपी मनोज कुमार बैंक पहुंचे तथा उन्होंने खुद कमान संभालते हुए जिले की सीमाओं को सील कर सघन चेकिंग का आदेश दिया है।
बताया जाता है कि घटना को छह अपराधियों ने अंजाम दिया जो दो बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे थे। पौने बारह बजे बदमाश बैंक में दाखिल हुए और महज तीन मिनट में आठ लाख पांच हजार एक सौ पंद्रह रुपये तथा गार्ड की बंदूक लूटकर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक अपराधी नाबालिग था। बैंक मैनेजर ने बताया कि घटना के समय दस की संख्या में कर्मचारी और चार-पांच ग्राहक बैंक में मौजूद थे। इसी बीच अपराधी पहुंचे और गार्ड को पिस्टल के बल पर बंधक बना केवल कैश काउंटर से आठ लाख की राशि लूट कर भाग निकले।