4 अक्टूबर : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0

दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडारक में होगा नौ नाटकों का मंचन

बाढ़ : रंगकर्म के क्षेत्र में बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के पंडारक गांव की पूरे बिहार ही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक विशिष्ट पहचान रहा है। यहाँ सौ वर्षों से भी अधिक पुरानी नाट्य मंचन की परंपरा आज भी अक्षुण्ण है। “हिन्दी नाटक समाज” के रुप में पंडारक के प्रथम स्थायी रंगमंच की स्थापना का भी अब 98 वर्ष पूरा हो चुका है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पंडारक के युवा नाटककार तथा किरण कला निकेतन नाट्य संस्था से जुड़े मंचीय उदघोषक अमित कुमार ने बताया कि पंडारक में दुर्गा पूजा के अवसर पर 1922 ई. से ही प्रतिवर्ष नाट्य महोत्सव का सफल आयोजन होता आ रहा है तथा वार्षिक नाट्य प्रदर्शन की कड़ी में इस बार यहाँ 7 से 12 अक्टूबर तक विभिन्न नाट्य संस्थाओं द्वारा कुल नौ नाटकों का मंचन किया जायेगा। “पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिति”, पंडारक के रंगमंच पर 7 अक्टूबर को “आज़ाद कला निकेतन” द्वारा इन्द्रदेव प्रसाद के निर्देशन में ‘कैदी’ नाटक का मंचन होगा। इसी मंच पर क्रमशः 8 एवं 12 अक्टूबर को युवा रंगकर्मी विजय आनंद के निर्देशन में “पुण्यार्क कला निकेतन” द्वारा भिखारी ठाकुर लिखित नाटक ‘बेटी वियोग’ एवं चंद्रभूषण मणि लिखित ‘घुंघरु’ तथा “आज़ाद कला परिषद” द्वारा 9 अक्टूबर को शिवाश्रय प्रसाद के निर्देशन में ‘चरणों की दासी’ का मंचन होगा। पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिति के रंगमंच पर ही “किरण कला निकेतन” द्वारा चर्चित रंगकर्मी रविशंकर कुमार के निर्देशन में 10 अक्टूबर को लखन लाल सिंह लखन कृत नाटक ‘भर्तृहरि’ तथा 11 अक्टूबर को नेमिचंद्र जैन द्वारा अनुवादित नाटक ‘पैसा बोलता है’ की प्रस्तुति होगी। “हिन्दी नाटक समाज” द्वारा अपने ऐतिहासिक रंगमंच पर 9 अक्टूबर को ‘कांटा दामन फूल’, 10 अक्टूबर को पंडारक के सुप्रसिद्ध नाटककार स्व. कृष्ण मुरारी सिन्हा लिखित नाटक ‘माटी की लाज’ तथा 11अक्टूबर को पंडारक के युवा नाटककार ब्रजेश पाठक लिखित ‘परेशानपुर जंक्शन’ का मंचन वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश शर्मा के निर्देशन में होगा।हर बर्ष पावन दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडारक में नाटक देखने के लिये काफी दूर-दराज के लोगों का भीड़ हुआ करता है।

जाप कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों के बीच चुरा -गुड़ वितरण किया

बाढ़ : जन अधिकार पार्टी के बाढ़ संगठन इकाई के जिला अध्यक्ष प्रो० श्यामदेव सिंह चौहान के नेतृत्व में अथमलगोला प्रखंड के रामनगर पंचायत के बाढ़ पिड़ित लोगों के बीच चूड़ा – गुड़ वितरण किया गया। बाढ़ पिडितो ने सरकार के द्वारा कोई सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगाया।जिसपर पार्टी पदाधिकारियों ने वरीय पदाधिकारी से मिलकर बात कर समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया। मौके पर युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार, युवा परिषद् अध्यक्ष मनीष कुमार, युवा परिषद् प्रदेश सचिव पियुष यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो शकील, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष निरज कुमार, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष शिवजी यादव, एडवोकेट अजय कुमार, नित्यानंद सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here