महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई संयुक्त जयंती
सिवान : मज़हरुल हक डिग्री कॉलेज तरवारा सिवान में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह 8:00 बजे स्वयंसेवक प्रिंस कुमार के नेतृत्व में गोद लिए गए गांव जलालपुर में प्रभात फेरी किया गया।
विभिन तरह के स्लोगनों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। प्रभात फेरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अवधेश शर्मा भी मौजूद रहे। प्रभात फेरी के बाद कॉलेज के सभाकक्ष में प्राचार्य सुबोध कुमार की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की तेल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। माल्यार्पण करने वालों में प्रोफेसर अवधेश शर्मा, प्रोफेसर अमरनाथ सिंह, प्रोफेसर भूपेंद्र नाथ सिंह, प्रोफेसर रामकृष्ण सिंह, बड़ा बाबू विनय कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, छात्र प्रिंस कुमार, रूपेश कुमार, धनंजय कुमार, मुकेश कुमार, छात्रा सोनू कुमारी, अलका कुमारी, पारुल कुमारी, चांदनी कुमारी, मनीषा कुमारी, संध्या कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रूबी कुमारी, चंदा कुमारी सहित सभी छात्र छात्राएं शामिल हैं।
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य सुबोध कुमार ने कहा कि जयंती मनाने का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हम सभी गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व और उनके बताये गए मार्ग को अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी स्वस्थ भारत की कल्पना तभी कर सकते हैं जब हम स्वच्छ होंगे, हमारा पास पड़ोस स्वच्छ होगा और हमारा राज्य, देश स्वच्छ होगा तो हम सब स्वस्थ होंगे तभी भारत स्वस्थ होगा। इसको पूरा करने के लिए हम सबों को स्वच्छता के प्रति संकल्प लेगें।