Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

30 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

डेंगू से बचाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया अभियान

सारण : छपरा जिले में डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। डेंगू से बचाव के लिए शहर के स्थायी जल-जमाव वाले जगहों पर एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम को लगाया गया है। फिलहाल यह अभियान शहर में चलाया जा रहा है।

जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया स्वास्थ्य विभाग डेंगू एंव मच्छर जनित रोगों के प्रति सजग एंव अलर्ट है।  यह अभियान 20 सितंबर से चलाया जा रहा है, जो ठंड के मौसम आने तक चलता रहेगा। टीम के द्वारा जल-जमाव वाले जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है ताकि मच्छरों के लार्वा को मारा जा सके। डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोग से निपटने के लिए जिले में रैपिड रेस्पोंस टीम का गठन किया गया है। जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर आम लोगों में इन रोगों के प्रति जागरूकता एवं ईलाज की सटीक जानकारी देने के साथ आपातकाल स्थिति में सक्रिय रहने की ज़िम्मेदारी इस टीम को दी गयी है।

मच्छरों से रहें सावधान :

डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडीस मच्छर के काटने से होती है. यह मच्छर सामान्यता दिन में काटता है एवं यह स्थिर पानी में पनपता है। डेंगू का असर शरीर में 3 से 9 दिनों तक रहता है। इससे शरीर में अत्यधिक कमजोरी आ जाती है और शरीर में प्लेटलेट्स लगातार गिरने लगती है। वहीँ चिकनगुनिया का असर शरीर में 3 माह तक होती है।  गंभीर स्थिति में यह 6 माह तक रह सकती है। डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण तक़रीबन एक जैसे ही होते हैं। इन लक्षणों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शहर के रामलीला मठिया, खनुला नाला के आस-पास के इलाके, करीमचक, मोहन नगर, जासोसती पोखरा, कटहरीबाग के कई मुहल्लों को चिन्हित किया गया। यहां जल-जमाव वाले स्थान पोखरा खुली नालियों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए टीम बनायी गयी है। एक टीम शहर में काम कर रही है। वही सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों की इलाज की सुविधा उपलब्ध है। डेंगू व मच्छर जनित रोग से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।

डीएम ने की बाढ़ पीड़ितो के लिए राहत सामग्री भेजा

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश व देख रेख में शहर के एकता भवन में जिले व राजधानी के बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए राहत सामग्री व खाद्यान्न पैकेजिंग कर विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

मौके पर डीएम, डीडीसी, एसडीओ, एडीएम, डीटीओ सहित तमाम अधिकारीयों के साथ जिले के विभिन्न कार्यालयों के सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी भी मौजूद रहे। मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में राजधानी में प्रभावित लोगों के लिए लगभग 10 हजार पैकेज तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें चिउरा, गुण, मोमबत्ती, माचिस जैसे कई महत्वपूर्ण वस्तुएं शामिल है।

बुलेट लूटकांड में दो गिरफ्तार

सारण : छपरा एकमा थाना पुलिस ने बुलेट, मोबाइल एवं नकद लूट कांड के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि लूट कांड में शामिल दोनो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  गिरफ्तार दोनों बदमाश सिवान जिला के लकरी नवीगंज ओपी क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी दीपक कुमार एवं उडन कुमार बताए जाते हैं। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने दी।

कई मामलों में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना पुलिस ने लूट डकैती तथा कई मामलों में फरार चल रहे मेहीया गांव ब्रह्मचारी टोला निवासी राकेश कुमार सिंह को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रभुनाथ नगर से धर दबोचा है। वही मौके पर पुलिस ने बताया कि कई मामलों में फरार चल रहे राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हड्डी रोग के उपचार के लिए बुलेटिन का हुआ लोकापर्ण

सारण : छपरा थियोसोफिकल सोसाईटी ने जन स्वास्थ्य के रक्षा को ले ऑस्टियोपोरोसिस हड्डी रोग के उपचार को ले बुलेटिन का लोकापर्ण किया। स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कि जहा थियोसोफिकल सोसाईटी के सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि हड्डी के खनिज धनत्व का कम हो जाने से फ्रेक्चर का खतरा बढ़ जाता है।

बढ़ते उम्र मे ऑस्टियोपोरोसिस हो जाता है, खान-पान में गड़बड़ी के कारण यह विमारी किसी भी उम्र व्यक्तियो मे हो सकता है इस रोग से हर वर्ष करोड़ों लोग ग्रसित हो रहे है। इस रोग से बचने के लिए अपने दिनचार्य में बदलाव करते हुए आने खान-पान में कैल्शियम, विटामिन डी और प्रोटीन का इस्तेमाल करना चाहिए घुटने के दर्द, पैरों के जोडों में दर्द, घुटने से आवाज हड्डियों के घिसने के कारण होता है। उससे बचने के लिए खान-पान व नियमित योग व व्यायाम जरूरी है।

इस मौके पर अमृत प्रियदर्शी, मोहन कुमार पांडेय, प्रेमचंद्र अभय कुमार जैन, अनिल कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार जैन, शेखर गुप्ता, डा. रास बिहारी प्रसाद, सिपाही महतो, जितेंद्र प्रसाद आदि मौजूद आदि मैजूद रहे।

साइकल चलने से ह्रदय व पर्यावरण दोनों रहेंगे स्वस्थ

सारण : छपरा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन ने रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के साथ-साथ रविवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर संडे साइकिलिंग की शुरुआत की।

अध्यक्ष अली अहमद ने बताया कि यह मुहिम प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। क्लब के सदस्यों के साथ-साथ आम लोग भी इस मुहिम से जुड़ सकते हैं। साइकिल चलाने से हृदय और स्वास्थ्य को गति तो मिलेगी ही साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कुँवर जायसवाल ने कहा कि यह क्लब द्वारा सराहनीय कदम है जो स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रहा है। छपरा टाउन को देखते हुए अन्य क्लबों को भी इस तरह की मुहिम चलानी चाहिए। लियो चेयरपर्सन वरुण कुमार ने सारण वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस मुहिम से छपरा शहर वासी जुड़े।

जलभरी के साथ शुरू हुआ यज्ञ

सारण : छपरा माझी पश्चिम टोला नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा सर्दीय नवरात्र को लेकर 9 दिवसीय राम चरित्र मानस पाठ तथा यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसको लेकर जल भरी कलश यात्रा निकाली गई। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पुरुष व युवक युवतियां सरजू नदी से जल भरकर कलश यात्रा के दौरान जयकारा के साथ पूजा स्थल पहुंचे।

आचार्य केशव प्रसाद दुबे ने बताया कि 29 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक श्रद्धालुओं के बीच वृंदावन से पधारे पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी के द्वारा रामचरितमानस कथा की जाएगी तथा रात 9:00 बजे से 11:00 बजे तक राम लीला का झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी वहीं अगले दिन यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ समापन होगा।

दो बदमाशो को पकड़ किया पुलिस के हवाले

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसंत के भगवानी छपरा गांव में किसी घटना को अंजाम देने पहुंचे दो बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला कर घटना का अंजाम देना चाह पर फायरिंग की आवाज सुन लोगो ने दोनों बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ ली तथा जमकर पिटाई के बाद स्थानीय थाने को सौंप दिया। बताया जाता है कि पकड़े गए बदमाश श्रीपाल बसंत गांव निवासी मुकेश कुमार तथा दूसरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुजरी जान टोला निवासी बताया जाता है। जहां दोनों बदमाशों के पास से एक एक देसी कट्टा तथा जिंदा कारतूस पाया गया जहां पुलिस जांच में जुटी।

बिस हॉलमार्क में खरा उतरा प्रकाश आर्नामेंट्स

सारण : छपरा मार्केट पीएनबी बैंक के नजदीक स्थित प्रकाश आर्नामेंट्स के भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जांच के रिपोर्ट के बाद प्रकाश आर्नामेंट्स के मालिक अरुण प्रकाश में मानक पर खरे उतरने को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह ग्राहकों का विश्वास और प्रतिष्ठान का सेवा लगातार ग्राहकों के लिए पिढीयो से सेवा तथा ईमानदारी का परिणाम है।

आगे भी ग्राहकों की सेवा के लिए प्रतिष्ठान अपनी मानको पर सही उतरेगा तथा ग्राहकों का सेवा देता रहेगा वरुण प्रकाश ने यह भी बताया कि सोना मांहगे धातु होने के लेकर गलत तरीके से ग्राहकों से ठगी करने, गलत हॉल मार्क देकर बेचे जाने के बाद ग्राहकों का विश्वास टूट जाता है। तथा ग्रहक दुबारा दुकान पर आने से हिचकते है। लेकिन, हमारा प्रतिष्ठान हमेशा ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरा है। तथा भारत सरकार द्वारा मानक जांच ब्यूरो द्वारा दिए गए रिपोर्ट के बाद ग्राहकों में एक विश्वास जगेगा तथा प्रतिष्ठान ग्राहकों की सेवा देने में हमेशा अग्रसर रहेगा।