Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

27 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेज, मीनिस्ट्री ऑफ फाइनांस में नवादा पहली फेज में शामिल

नवादा : अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक नवादा के द्वारा दिनांक 04 अक्टूवर 2019 को पूर्वा0 10:00 बजे से नगर भवन, नवादा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवादा जिले में सभी ग्राहकों के पास बैंक स्वयं पहुंच रही है और उनको तत्काल सेवाएं उपलब्ध कराया जायेगा। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेज,मीनिस्ट्री ऑफ फाइनांस भारत सरकार के द्वारा पूरे देश भर में लगभग 400 जिले को चिन्हित किये गए हैं, जिसमें से नवादा जिला को भी पहले फेज में चयनित किया गया है।

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर ग्राहकों तक बैंक स्वयं पहुंचे से संबंधित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में अलग-अलग तरह के तत्काल ऋण मुहैया करायी जायेगी। जैसे कि मकान, गाड़ी, अदर रिटेल लोन, कृषि ऋण, लघु उद्योग, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत लोन की सुविधा दिये जायेंगे।

इस कार्यक्रम में नगर भवन नवादा में अग्रणी बैंक द्वारा भव्य बैंकर्स मेला का आयोजन किया गया है, इस मेले में नवादा जिले में कार्यरत सभी बैंकों का काउन्टर रहेगा। जरूरतमंद व्यक्ति अपने सुविधानुसार इस मेले में लाभ उठा सकेंगे।

मेले में जो महत्वपूर्ण स्टॉल लगेंगे उसमें आधार में किसी प्रकार का सुधार करा सकेंगे,नया खाता भी खुलवाया जा सकते है। इच्छुक व्यक्ति को लाभ लेने के लिए अपने सभी डकोमेंट्स का छायाप्रति तथा मूल प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा। मेले में बैंकों द्वारा दी जा रही तत्काल सुविधा से नवादा के निवासी इसका भरपूर लाभ उठा सकेंगे।

दो वाहनों से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जब्त

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस को लगाातार सफलता हाथ लग रही है। गुरूवार की रात्रि विशेष वाहन जांच के दौरान दो लग्जरी वाहन से भारी मात्रा मे देशी व विदेशी शराब की खेप जब्त की है। हालांकि पुलिस को देख शराब तस्कर व चालक भागने में सफल रहा।

इस संबंध में थानाध्यक्ष इंसपेक्टर दरवारी चैधरी ने बताया कि गुरूवार की रात्रि एनएच 31 पर थाना क्षेत्र के ओढ़नपुर गांव के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। तभी झारखंड की ओर से आ रही टाटा सुमो वाहन संख्या डीएल-3सीयू/6064 के चालक पुलिस को देख सड़क पर वाहन छोड़ फरार हो गया। तब पुलिस ने संदेह के आधार पर उक्त वाहन को जांच किया। जांच के दौरान वाहन पर लदा इम्पेरियल ब्लू का 11 कार्टून तथा राॅयल स्टेग का 12 पेटी के अलावा एक अन्य कंपनी का एक कार्टून विदेशी शराब जब्त करते हुए वाहन को भी जब्त कर लिया।

वहीं दूसरी ओर खर्राठ मोड़ के समीप तेज गति से झारखंड की ओर से बिहार शरीफ की ओर जा रही टाटा इंडिका वाहन संख्या बीआर-01पीडी/5800 किसी अज्ञात वाहन से टकरा गया। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक वाहन छोड़ भाग निकला।

रात्रि गश्ती में रहे पुलिस ने उक्त वाहन की तालाशी ली। तलाशी के दौरान इंडिका वाहन से झारखंड निर्मित 200 एमएल का 55 पाउच देशी शराब जब्त किया। पुलिस ने शराब लदा वाहन को जब्त कर थाना लाई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वाहन के कागजात के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर शराब माफियाओं को चिन्हित करने में जुट गई है। बता दे मंगलवार की रात्रि मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से 22 कार्टून विदेशी शराब जब्त करते हुए वाहन को  जब्त कर लिया था।

राजद सदस्यता अभियान का समीक्षा बैठक

नवादा : जिला राजद कार्यालय के सभागार में सदस्यता अभियान की समीक्षात्मक बैठक जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मगध प्रमंडल के सदस्यता प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांती सिंह ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में वार्ड अध्यक्ष और प्रत्येक बुथ पर चार सक्रिय सदस्य बनाना है।

अगड़ा, पिछड़ा, दलित, महादलित, महिला, नौजवान तथा अल्पसंख्यक सभी को संगठन से जोड़ना है, चाहे बहुलता किसी की हो हमे उन्हें सहभागिता का अवसर सभी को देना है। उन्होंने कहा कि यहीं हमारे नेता तेजस्वी यादव का आह्वान है।

जिलाध्यक्ष श्री यादव ने समीक्षा के दौरान कहा कि जिले के साथियों के प्रयास से लगभग 80 प्रतिशत लक्ष्य की प्रति हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गो और समुदाय को पार्टी में जोड़ने में हमारे कार्…

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज में सदर बाजार चौक समीप राशन दुकानदार बुच्ची निवासी उपेंद्र कुमार उम्र 30 साल पिता स्व प्रसादी साव की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी । वे 15 साल से नारदीगंज में राशन दुकान चला रहे थे।

मिली जानकारी के मुताविक  शुक्रवार की अहले सुबह दुकान खोलने के दौरान बिद्युत नही जलने पर टोका फंसाने के दौरान रिटर्निंग करेंट आ जाने से बगैर समय गंवाये उपेंद्र कुमार की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । घटना के बाद बाजार में सन्नाटा छा गया है । बता दें जिले में लगातार विद्युत स्पर्शाघात से पशुओं के साथ मनुष्यों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।

अलग-अलग घटनाओं में दो बाइक सवारों की मौत

नवादा : जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक घटना में हिसुआ-नवादा पथ पर धमौल पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के महदेवा गांव निवासी 52 वर्षीय रामलखन चौहान के रूप में की गई। बताया जाता है कि वे बाइक से नवादा जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही हिसुआ थाने की पुलिस वहां पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना की सूचना परिजनों को भी दी गई। खबर पाकर परिजन सदर अस्पताल अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव लेते गए। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण भी इस घटना से स्तब्ध दिखे।  दूसरी तरफ, सिरदला थाना क्षेत्र के रजौंध बरदाहा मोड़ के समीप बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया।

इस घटना में जमुगांय निवासी मो. शाहिद अंसारी की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह अपनी बहन से मिलने रजौंध शरीफ नगर जा रहा था। तभी रास्ते में संतुलन खोने की वजह से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पीएचसी में दाखिल कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। नवादा जाने के क्रम में रजौली पहुंचने से पहले घायल ने दम तोड़ दिया। परिजन शव का बगैर पोस्टमार्टम कराए घर लेते गए। सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की जानकारी से इनकार किया है।

48 घंटे में 27 एमएम बारिश से धान की फसल

नवादा : जिले में बीते तीन दिनों से मौसम पूरी तरह से खुशनुमा बना हुआ है। हल्की-हल्की बरसात ने पूरी फिजां बदल दी है। गर्मी से परेशान आम जनजीवन को राहत मिली है। लोगों के चेहरे पर खुशी है।

जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 48 घंटे के भीतर जिले भर में 26.99 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई है। वारिसलीगंज, पकरीबरावां, नवादा, नरहट व अकबरपुर प्रखंड क्षेत्रों में अच्छी बरसात होने की सूचना है।

आसमान में बादलों के बीच रुक-रुककर रिमझिम फुहारें बरस रही हैं। इससे खेतीबारी को काफी लाभ हुआ है। धान की खेतों में बारिश के बाद खेतों में हरियाली और अधिक बिखर गई है। बुधवार की शाम से शुरू हुई बरसात शुक्रवार को पूरे दिन तक जारी रही। कभी मध्यम तो काफी तेज बारिश ने खेतीबारी को काफी लाभ पहुंचाया है। सूखा संकट झेल रहे जिले के किसानों को थोड़ी देर के लिए राहत मिली है।

बारिश से खरीफ के साथ ही रबी को भी होगा फायदा: अरविद राय

नवादा जिले में अर्से बाद हो रही रिमझिम बरसात से मौजूदा समय के खरीफ फसलों को लाभ होगा। इसके साथ ही आने वाले रबी सीजन की तमाम फसलों खासकर दलहन, तिलहन को भी इस पानी से लाभ होगा। परती खेत की मिट्टी में पर्याप्त नमी आ जाएगी। यह बातें कृषि विज्ञान केंद्र, सेखोदेवरा के कृषि वैज्ञानिक अरविद कुमार राय ने कही। उन्होंने बताया कि अभी जो पानी पड़ रहा है इससे धान की पौधों को बहुत लाभ होगा। इनका सही से वानस्पितक विकास होगा। इसके साथ ही आगे कल्ला निकलने में भी मदद मिलेगी।

श्री राय ने बताया कि गर्मी की वजह से धान की खेत में जो बीमारी लग रही थी वह भी दूर होगी। तापमान नीचे गिरने से हर तरह से लाभ होगा। बारिश होने से सब्जी की खेत को भी लाभ होगा। वहीं जहां वैकल्पिक खेती के तहत मड़ुआ, अरहर आदि लगे हुए हैं वहां भी लाभ होगा।

नवादा जिला इस साल पूरी तरह से सुखाड़ की चपेट में है। ऐसे में जितनी भी बरसात होती है सब लाभ ही लाभ पहुंचाएगा। खेत-खलिहान में हरे-हरे घास उगेंगे इस तरह से हरा चारा भी मवेशियों को आसानी से मिलने लगेगा।

कल से शुरू हो रहा हथिया नक्षत्र, हवाओं के साथ अच्छी बारिश के आसार

नवादा : बारिश के सबसे बलवान नक्षत्रों में एक हथिया की शुरुआत 28 सितंबर से होने जा रही है। जबकि इसका समापन 11 अक्टूबर को होगा। ज्योतिषिय पंचांगों पर गौर करें तो इस साल का हथिया अच्छी बरसात लेकर आने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज व ठंडी हवाओं के साथ इस पूरे नक्षत्र में कई बार अच्छी बारिश होगी। खेतीबारी के लिहाज से हथिया नक्षत्र में अच्छी बरसात काफी लाभप्रद मानी जाती है। इस समय धान की पौधों में कल्ले निकलने का समय होता है। जिसके बाद उनमें बालियां धीरे-धीरे कर आने लगती है। यदि पंचांग की भविष्यवाणी सत्य होती है तो नवादा जिले के किसानों के लिए अच्छी बात होगी।

गौरतलब है कि नवादा जिले में इस साल बहुत ही कम धान की खेती हो पाई है। महज 39.55 फीसदी ही रोपनी इस बार हो सकी। अपेक्षित बरसात नहीं होने व इलाका पूरी तरह से सूखा की चपेट में रहने के कारण किसानों के समक्ष जबर्दस्त संकट के हालात हैं। ऐसे में यदि हथिया नक्षत्र में अच्छी बरसात होती है तो हर लिहाज से अच्छा माना जाएगा।

सितंबर में अब तक हुई 119.56 एमएम बारिश नवादा जिले में सितंबर महीने में 192 एमएम औसत वर्षा होनी चाहिए। इसके जवाब में 26 सितंबर तक 119.56 एमएम बरसात हो चुकी है।

बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, सड़कों पर कीचड़ ही कीचङ

नवादा : जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही रूक रूक कर बारिश के बाद नगर में गंदगी व जलजमाव ने लोगों को परेशान किया है। नगर की तमाम सड़कों पर गंदगी व जलजमाव की स्थिति है।

मेन रोड, स्टेशन रोड, गोला रोड, न्यू एरिया, गढ़पर, पुरानी कचहरी रोड, नगर थाना रोड, वीआईपी कॉलनी, नवीन नगर आदि सभी जगहों पर जलजमाव से राहगीरों को परेशानी हो रही है। शुक्रवार को बारिश के बीच अनेक स्कूली बच्चे जैसे-तैसे पढ़ने के लिए विद्यालय पहुंचे। वहीं कॉलेज-दफ्तर जाने वाले लोगों को भी बारिश व गंदगी से दो चार होना पड़ा। कारोबारी मंडी गोला रोड में गंदगी के कारण समान खरीदने आए लोगों को दिक्कत हुई। न्यू एरिया में भी जगह-जगह जलजमाव हो गया है। जगह-जगह नालियां भी गंदगी से पटी हुई है। नवादा में साफ-सफाई की यह समस्या पुरानी है। नगर के प्रबुद्धजनों ने नगर परिषद से बरसात में बेहतर साफ-सफाई कराने की मांग की है। जलजमाव वाले इलाकों से पानी निकासी के लिए जरूरी पहल करने को  कहा है।

बारिश से कच्चा मकान हुआ ध्वस्त, बचे लोग

नवादा : जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय के निचली बाजार में बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने से पीड़ित का हजारों रूपये का सामान मलबे में दबकर खराब हो गया। लगातार हो रही बारिश के चलते गुरुवार की शाम को क्षेत्र के रोह निचली बाजार निवासी बुंदिया देवी का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। इसकी सूचना पर मोहल्ले के दर्जनों लोग वहां जुट गए। किसी तरह मोहल्ले के लोगों ने पीड़ित का सामान मलबे से बाहर निकाला। फिर भी मकान गिरने से पीड़ित का हजारों रूपये का सामान मलबे में दबकर खराब हो गया। मकान गिरने से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक महिला विधवा है। लेकिन राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित है। इन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है और न ही स्थानीय प्रशासन या जनप्रतिनिधि पीड़ित को किसी प्रकार की सहायता मिल सका।

आदर्श इंटर स्कूल में लिपिक का पद रिक्त, हो रही परेशानी

नवादा : जिले के  सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श इंटर स्कूल में लिपिक का पद खाली है। लिपिक का पद खाली रहने से संचिका सम्बंधित सभी कार्य करने में परेशानी हो रही है। प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया की जुलाई से स्कूल में लिपिक का पद खाली है। इसके पहले पद पर कार्यरत लिपिक मो सदाब खान का तबादला जिला के दूसरे स्कूल में हो गया है। जिससे लिपिक का कार्य प्रधानाध्यापक को स्वयं या फिर दूसरे शिक्षक को देखना पड़ रहा है। शिक्षकों को लिपिक का काम निपटाना पड़ रहा है।

इस कार्य मे व्यस्त रहने के कारण प्रतिनियुक्त शिक्षक बच्चों की पढ़ाई के लिए कम समय दे पा रहे हैं। इसका असर सीधा परीक्षा परिणामों पर पड़ रहा है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा से आदर्श इंटर विद्यालय में रिक्त लिपिक पद पर कर्मी को भेजने की मांग किया है।