2 से 7 अक्टूबर तक लगेगा ग्राहक शिविर मेला , पढ़िए क्या-क्या होगा खास
पटना : प्रेस वार्ता में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स कम होने से कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा और मुनाफा बढ़ने के कारण कंपनियां अपने प्रोडक्ट की कीमत में भी कर सकती हैं। नई कंपनियां और स्टार्टअप शुरू होंगे, इसके कारण देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। कंपनियों का कॉरपोरेट टैक्स घटने से कंपनियां अपने दायरे का विस्तार करेंगी और लोगों की ज़रूरत पड़ेगी और रोजगार भी बढ़ेंगे जिससे देश का विकास होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राहक मेला शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि 2 अक्टूबर 2019 से 7 अक्टूबर 2019 तक चलेगा। इस मेला शिविर में :-
* बैंकों द्वारा देश के 400 जिलों में ‘ग्राहक मेला शिविर’ दो चरणों में आगामी त्यौहार के मौसम में लगाया जाएगा।
* जहाँ लोगों को खूदरा, कृषि, वाहन, घर, लघू एवं कुटीर उद्योग, शिक्षा, व्यक्गित उपभोक्ता ऋण संबंधी जानकारी एवं ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
* पहले चरण में 3 से 7 अक्टूबर के दौरान 250 जिलों तथा दूसरा चरण में 150 जिलों में 19 से 21 अक्टूबर के बीच शिविर लगाया जाएगा।
* पहले चरण में बिहार के मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, शेखपुरा, दरभंगा, कटिहार, गया, नवादा, पटना, पूर्णिया, सुपौल, बेगूसराय, समस्तीपुर जिला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।