Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

25 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

विश्वकर्मा पूजा में मारपीट मामलें का आरोपी मनीष ठाकर गिरफ्तार

मधुबनी : बिस्फी थानाध्यक्ष क्षेत्र अंतर्गत रघौली गांव निवासी मनीष ठाकुर को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

17 सितंबर,19 को विश्वकर्मा पूजा के दिन रघौली गांव के मनीष ठाकुर, वरुण ठाकुर, अनिष ठाकुर एवं दिलीप ठाकुर द्वारा अमित ठाकुर को चाकू मारकर मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जख्मी अमित ठाकुर को ईलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया था। जख्मी अमित के भाई श्रवण ठाकुर के बयान पर बिस्फी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश पासवान, एसआई सुरेन्द्र यादव, एसआई जयाशंकर सिंह ने आरोपी मनिष ठाकुर को गिरफ्तार किया है। बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कारवाई हो चुकी है पूरी, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

समाजसेवी सुमित राउत ने अपने जन्म दिन पर किया रक्तदान

मधुबनी : जयनगर शहर के समाजसेवी ने अपना 24वां रक्तदान कर 65वर्षीय रामकली देवी की जान बचाई, आपरेशन के मरीज को इमरजेंसी में रक्तदान किया।

मंगलवार को दरभंगा के एक मरीज को आपरेशन के लिए डॉक्टर आशीष कुमार ने एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता बताई। इसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से जयनगर और मधुबनी जिले भर में रक्तदान के क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले समाजसेवी सुमित कुमार राउत को मिली।

उन्होंने तुरंत बिना देर किये हुए दरभंगा जाके रक्तदान किया। उन्होंने अपना रक्त देकर आपरेशन के लिए जरूरतमंद 65वर्षीय महिला की जान बचाई।

पुछने पर सुमित कुमार राउत ने बताया कि यह इनका 24वां रक्तदान है  और वो 2009 से ही रक्तदान कर रहे हैं। पर 2014 से नियमित हर 04 महीने पर रक्तदान करते हैं।

उन्होंने इस मौके पर लोगों से भी अपील किया कि आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करें और रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचते रहे।

रक्तदान करने से कई तरह की बीमारियां नही होने का लाभ मिलता है, जिसमे रक्तचाप, डायबेटिज, हार्ट अटैक मुख्य है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो दिल्ली, पटना, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर जैसे जगहों पर भी कई बार जरूरत पड़ने पर रक्तदान किये है। मरीज रामकली देवी और उनके परिजनों ने ढेर सारी दुआएं और धन्यवाद दिया।

उषा देवी उपेन्द्र महारथी पुरस्कार के लिए हुई नामित

मधुबनी : एक सामान्य परिवार में बेहद तंग भवन में रह रहीं अनुमंडल के साहरघाट की उषा देवी मिथिला पेंटिंग बना कर राज्य स्तर पर अपनी खास पहचान स्थापित कर लेगी यह शायद ही किसी ने कल्पना की होगी।

उषा देवी ने राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड से सम्मानित राजनगर के घिवाही गांव निवासी अपनी मां शांति देवी के सानिध्य में 34 वर्ष पहले तकरीबन 12 वर्ष की बाल्य अवस्था में मिथिला पेंटिंग के लिए ब्रश पकड़ शुरुआत की थी, जो आज स्टेट अवार्ड के लिये चयनित होकर अपने माता, पिता, पति के साथ-साथ अपने गांव समाज, अनुमंडल और जिले का नाम रौशन की है।

उषा देवी बिहार सरकार के उद्योग विभाग के तहत संचालित उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना के द्वारा सत्र 2016-17 का राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होने के लिये 11 सितंबर को चयनित हुईं है।

इनकी सफलता से अविभूत समस्त साहरघाट के लोग अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। बधाई और शुभकामना देने का सिलसिला जारी है। पूरे परिवार और आस पड़ोस में हर्ष का माहौल व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि उषा देवी ने अपनी मां से पेंटिंग सीखकर सिर्फ अपने में सिमट कर नही रखा बल्कि पति भोला झा, पुत्र नितिन, पुत्री खुशबू और राखी को भी इस कला में पारंगत करने में जुट गयीं। आज उनके घर के सभी सदस्य मिथिला पेंटिंग बनाकर विभिन्न जगहों पर प्रदर्शनी लगाने का काम कर रहीं हैं।

5 दिसंबर 2018 को बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा संचालित उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना के उपविकास पदाधिकारी के द्वारा सत्र 2015-16 का श्रेष्ठ हस्त शिल्प हेतु श्रेष्ठता पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं हैं।

वहीं उज्जैन में महाकवि कालिदास द्वारा रचित ग्रंथ कुमार सम्भवम पर केंद्रित कथा सुनकर उनकी समस्त जीवनी की पेंटिंग बना चुकी है।

वाराणसी में आयोजित वर्क शॉप में भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी उषा देवी ने बेंगलुरु के चित्रकला परिषद, अहमदाबाद, हैदराबाद, देहरादून, चेन्नई, मुंबई और गोआ सहित कई अन्य प्रदेशों में भी अपनी स्टॉल लगाकर पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगा चुकीं हैं। इनकी मां शांति देवी 2007 में स्टेट अवार्ड से और बाद में नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकीं हैं, और इटली सहित कई देशों में मिथिला पेंटिग की प्रतिभा विखेर चुकीं हैं।

मिथिला पेंटिग के बारे में पूछे जाने पर बेहद भावुक होकर उषा कहतीं हैं, कि अब तो नींद में भी अपने आपको मिथिला पेंटिंग बनाते हुए महसूस करतीं हूं।

अब अधिक से अधिक लोगों को मिथिला पेंटिंग का प्रशिक्षण देकर मिथिला और मैथिली को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का सपना पूरा करने का प्रयासरत हूं। बता दें कि कार्ड के अलावे दीवार, साड़ी, सूट और अन्य चीजों पर भी पेंटिंग उकेडती हैं। कृष्ण उनके पंसदीदा देवता हैं, इसलिये उनकी लीला पर आधारित अधिकतर पेंटिंग बना चुकीं हैं।

जल जीवन और हरियाली पर हुई बैठक

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड में जल  जीवन और हरियाली योजना के तहत कृषि विभाग ने एक सामेकित बैठक का आयोजन किया। बैठक प्रखंड प्रमुख सचिन कुमार सिंह और जयनगर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रकांता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से राय ली गयी और उनके प्रस्तावों को सुना गया। बैठक में पिछले दिनों हुए आकस्मिक बीज वितरण कार्यक्रम की भी परिचर्चा की गई।  जिसमें कृषि सलाहकार मलय शेखर ने माना कि उनसे ससमय सही तरीके से अवलोकन नहीं हो पाया, जिस कारण काफी गरबड़ी और सही लोगों को बीज वितरण नहीं हो पाया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य खेतों में जल संरक्षण से फसल, बागवानी, वानिकी विकास कार्यक्रम-वर्षाश्रित/कम पानी वाले क्षेत्रों के व्यक्तिगत किसान अथवा किसान समूह(कृषक उत्पादक संगठन/स्वयं सहायता समूह/किसान हित समूह आदि) के विभिन्न मॉडलों पर विचार करना है।

इन मॉडलों में जल संरक्षण, समेकित कृषि प्रणाली जिसमें मुख्य रूप से बागवानी फसलों तथा कृषि वानिकी को प्राथमिकता दी जाएगी, को प्रदर्शित किया गया। इसमे जैविक खाद को बढ़ावा, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का उपयोग, भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा जल संरक्षण से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया गया। इस बैठक में जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कृषि से जुड़े अन्य कई किसान भी मौजूद रहे।

महिला को नशा देकर अपराधियों ने उडाए 41 हजार

मधुबनी : बिस्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएनबी बैंक में आए ग्राहक से दो अपराधी ने सिबौल गांव के महिला को चकमा दे कर नशा दे दिया जिससे महिला अपना होश खो बैठी और अपराधियों ने महिला से 41 हजार रुपए लूट कर भाग निकले।

महिला ने बताई की दोनों ब्यक्ति बैंक के अंदर में भी गई देर तक रहा हैं। हम पैसे जमा करने गए थे। किसी कारण बस पैसे जमा नही होने के कारण हम वापस जा रहे थे। इसी क्रम में बैंक से निकल मेरे साथ आये दोनों ब्यक्ति ने बैंक के बाहर हमे नशे का असर कर दुबलिकेट कागज का पैसा थमा कर भाग निकला। हला की इस तरह की घटना यहाँ कई बार हो जुका है। पुलिस की गस्ती डेली बैंक चेकिंग में है। लेकिन अपराधी घटना को अंजाम दे कर निकल जाते है। अब पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी के कैमरों को खंगाला जा रहा हैं। बैंक की कैमरे क्लियर होने से अपराधी को पकड़ाने का उम्मीद हैं।

प्रशिक्षित व चयनित एएनएम को मिला नियुक्ति पत्र

मधुबनी : मधुबनी में डर अस्पताल में इस साल प्रशिक्षित हो चुके नवनिर्वाचित सभी नए अस्पताल के एएनएम कर्मीयों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर अस्पताल के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी नए एएनएम कर्मियों में हर्ष और उल्लास का माहौल देखा गया। एएनएम ने बताया कि कब से इस समय का इंतेजार था, आज वो नियुक्ति पत्र हाथ मे आ गया।

राज्य पुरस्कार के लिए चयनित शिल्पकारों को डीएम ने किया सम्मानित

मधुबनी : जिला पदाधिकारी के द्वारा मंगलवार को स्थानीय समाहरणालय स्थित विडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला सह सम्मान समारोह में उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना द्वारा राज्य पुरस्कार के लिए वर्ष 2016-17 के लिए चयनित कलाकारों को सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में सिक्की कला के क्षेत्र से चंद्र कुमार ठाकुर, रैयाम झंझारपुर, टेराकोटा में भोला कुमार पंडित, मधुबनी पेंटिंग में उषा देवी, साहरघाट,मधुबनी, संजय कुमार जायसवाल, जयनगर, प्रीति कर्ण, रामपट्टी,बलाट, अनीता देवी, जितवारपुर, चंचला मिश्रा,जितवारपुर, रंजीत पासवान, जितवारपुर, उषा मिश्रा, जितवारपुर समेत कुल नौ शिल्पकारों को पाग-दोपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने कहा कि जिले में कला के क्षेत्र में विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा काफी कार्य किये जा रहे हैं, जिसके तहत कई योजनाओं की स्वीकृति मिली है, एवं कई प्रक्रियारत है। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ० अभिषेक कुमार ने किया।

इस अवसर पर अजय कुमार सिंह (उप-विकास आयुक्त, मधुबनी), राजेश्वर प्रसाद(वरीय उप-समाहत्र्ता,मधुबनी), नरेन्द्र नारायण सिंह निराला, उदय जायसवाल, प्रकाश नायक, विमल जयसवाल, कैलाश भारद्वाज, रोहित कुमार, संस्थान से डॉ० अभिषेक कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय अंतर जिला विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी शुरू

मधुबनी : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकारण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय अंतर जिला विद्यालय खेल प्रतियेागिता 2019-20, 01अक्टूबर, 2019 से 4 अक्टूबर, 2019 तक उच्च विद्यालय पंडौल में आयोजित है।

इस संबंध में विजय कुमार पंडित (जिला खेल पदाधिकारी) ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में बिहार प्रदेश के सभी 38 जिला तथा एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र बिहार समेत 39 टीमे शिरकत कर रही है।

सभी 39 टीमों को चार पुल में बांटा गया है। सभी मैच नॉक आउट पद्धति पर खेले जायेंगे। जो टीम जिस चक्र में हार जायेगी वह प्रतियेागिता से बाहर हो जायेगी।

इस प्रतियोगिता के संचालन तथा आयोजन हेतु विभाग द्वारा 18 तकनीकी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। साथ ही साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम की चयन हेतु 06 चयन समिति सदस्यों की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है। पूरे प्रदेश से बालक खिलाड़ियों की संख्या-1205 तथा 115 प्रभारियों कुल-1320 का आगमन प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व हो रहा है।

खिलाड़ियों तथा प्रभारियों का आवासन स्थल आरएन महाविद्यालय, पंडौल को चिन्हित किया गया है। तकनीकी पदाधिकारी तथा चयन समिति के सदस्यों का आवासन स्थल किसान भवन, पंडौल को बनाया गया है। यह प्रतियोगिता तीन आयुवर्ग अण्डर-14/17/19 केवल बालक वर्ग की होगी। प्रतिभागी खिलाड़ियेां के पूर्ण रूपेण भरे हुए निबंधन प्रपत्र जिला से अनुशंसित कराने के उपरान्त ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी जायेगी।

सभी प्रतिभागी का निबंधन के समय ही भार वर्ग (वेंट केटेगरी) की जाँच की जायेगी। अण्डर-14 बालक का भार 48 के नीचे कि०ग्रा०/अण्डर-17 बालक का भार 54 कि०ग्रा० से नीचे तथा अंडर 19 बालक का भार 65 कि०ग्रा० के नीचे के ही प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

सुमित राउत