नर्सिंग की छात्राओं ने समय पर परीक्षा कराने और स्टाफ नर्स की वैकेंसी की तिथि बढ़ाने की मांगों को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया। अशोक राजपथ पर मार्च निकालकर कारगिल चौक तक जाकर नारेबाजी की। इस कारण दोपहर में अशोक राजपथ पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।
बता दें कि बिहार सरकार द्वारा नर्सिंग स्टाफ के लिए वैकेंसी निकली है, उसमें आवेदन की तिथि समाप्त हो रही है और दूसरी ओर नर्सिंग छात्राओं की परीक्षाएं लंबित हैं। ऐसे में ये छात्राएं नौकरी के लिए आवेदन से वंचित रह जाएंगी। इसलिए वैकेंसी की तिथि आगे बढ़ाने और समय से परीक्षा लेने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में नर्सिंग छात्राओं ने मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। छात्राएं स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर अपनी बात रखने की मांग कर रही थीं। इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के सड़क पर उतर जाने से पीएमसीएच से लेकर कारगिल चौक तक जाम लग गया। जहां—तहां वाहन फंसे रहे। कॉलेजों व स्कूलों में छुट्टी का समय होने के कारण स्कूल वैन, बसें, ई—रिक्शा, बाइक, स्कूटी आदि फंसी रहीं। भीड़ इतनी अधिक थी कि पैदल चलने वाले भी मुश्किल से चल पा रहे थे।
‘परीक्षा मोर्चा’ का बैनर लिए और ‘हमारी मांगे पूरी करो’ की तख्तियां हाथों में लिए छात्राओं का मार्च धीरे—धीरे पीएमसीएम से बांकीपुर जापीओ, बीएन कॉलेज होते हुए कारगिल चौक पहुंचा। वहां पहुंचकर छात्राओं ने देर तक नारेबाजी की और अपनी मांगे पूरी करने की बात दोहराई। छात्राओं का कहना था कि अगल उनकी मांगे अविलंब पूरी नहीं होती है, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगी।