नयी दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह अब एक ही कार्ड में सारे जरूरी दस्तावेजों वाले एक अकेले पहचान पत्र का सुझाव दिया है। इस एकमात्र पहचान पत्र में ड्राईविंग लाइसेंस, आधार नंबर, पासपोर्ट और वोटर आईडी सभी होंगे। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि 2021 में होने वाली जनगणना मोबाइल ऐप के जरिये होगी और इसपर 12000 करोड़ का खर्च अनुमानित है। इससे समय और पैसे दोनों की बचत भी होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इस पहचानपत्र धारक अगर किसी शख्स की मौत हो जाती है तो उसकी जानकारी पॉपुलेशन डाटा में स्वत: अपडेट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जनगणना से सरकार को अपनी स्कीम लोगों के लिए लागू करने में मदद मिलती है। जनगणना के लिए नया ऐप राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के मुद्दों को सुलझाने में सहायक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे आम लोगों को काफी सहूलियत भी होगी।