पटना : गंगा नदी के जल स्तर में प्रति दिन बढ़ोतरी हो रही है, जिससे पटना सहित कई तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई थी। पीएमओ को लिखे एक पत्र में नीतीश कुमार ने फ़रक्का बराज का गेट खुलवाने की मांग की थी। इसको गंभीरता से लेते हुए पीएमओ ने फ़रक्का बराज का गेट खोलने का निर्देश दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि गेट खुलने के 24 घंटे बाद बाढ़ की स्थिति में कमी आएगी।
रविवार को गंगा नदी का जल स्तर पटना स्थित दीघा घाट पर खतरे के निशान से 45 सेमी व गाँधी घाट पर 115 सेमी ऊपर रहा। बक्सर, भागलपुर सहित अन्य तटीय क्षेत्रों में गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी होने से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इस स्थिति को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमओ को फ़रक्का बराज को खोलने के लिए एक पत्र लिखा। इस पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएमओ ने आज सोमवार की सुबह फ़रक्का बराज के 109 गेट खोलने का निर्देश दे दिया है। 24 घंटे के अंदर गंगा के जल स्तर में कमी आने की संभावना है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा नदी का जल स्तर रविवार की सुबह पटना स्थित दीघा घाट पर खतरे के निशान से 45 सेंमी, गांधी घाट पर 115 सेंमी ऊपर, बक्सर में खतरे के निशान से 57 सेंमी ऊपर, हाथीदह में जल स्तर 89 सेंमी, मुंगेर में चार सेंमी, भागलपुर में 16 सेंमी, कहलगांव में 67 सेंमी, साहिबगंज में जल स्तर खतरे के निशान से 83 सेंमी ऊपर रहा।