दशहरा को लेकर डीएम-एसपी ने अधिकारियों संग की बैठक
नवादा : दशहरा पर्व के मद्देनजर नवादा डीएम कौशल कुमार व पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त रूप से अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जिला पुलिस मुख्यालय कार्यालय में बैठक की।
मौके पर मुहर्रम पर्व शांति पूर्ण तरीके से जिला में सपन्न कराने पर धन्यवाद दिया।
दूसरी ओर दशहरा पर्व को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लागू रहेगी।
डीजे पर पूर्णतः रोक, बिना लाइसेंस मूर्ति स्थापन नहीं
बिना लाइसेंस प्राप्त कोई मूर्ति बैठाने की अनुमति नहीं है। दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को मूर्ति बैठाने हेतु लाइसेंस प्राप्त करने तथा पंडाल में सीसीटिवी कैमरे से लैस,व तथा दुर्गा पूजा समितियो के लाइसेंस धारियों को पंडाल में बड़े बोर्ड लगाकर पांच सदस्यों के नाम ,मोवाइल नंम्बर लिखने का निर्देश दिया गया।ताकि समस्या उतपन्न होने पर तुरंत संपर्क किया जा सके ।
डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दशहरा पर्व के मद्देनजर सजग व तत्पर रहते हुए समुचित विजली मुहैया कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को समुचित दवाई के साथ एम्बुलेंस सेवा हर हमेशा तथा कोइ कोताही लापरवाही नहीं बरतने का आदेश निर्गत किया।
बैठक में मो हसन अली बड़ी दरगाह निवासी वार्ड संख्या 26 को मुहर्रम 2019 में विधि व्यवस्था के सधारण में शांति दूत के रूप में उल्लेखनीय योगदान महत्व पूर्ण भूमिका निभाई थी इस आलोक में डीएम एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
मौके पर अभियान एसपी आलोक कुमार, सदर डीएसपी विजय कुमार झा,रजौली, पकरी वरांवा डीएसपी ,सदर एसडीम अनु कुमार ,रजौली एसडीम चंद्रशेखर आजाद,जिला प्रशासन के तमाम प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी व डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सीएएस डा श्रनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे ।
नल-जल योजना में बरती जा रही अनियमितता : नप अध्यक्ष
नवादा : नवादा नगर परिषद क्षेत्र में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। नगर परिषद अध्यक्ष पूनम कुमारी चंद्रवंशी ने इस पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि बीआरजेपी द्वारा योजना के तहत कार्य किया जा रहा है।इसमें काफी लापरवाही बरती जा रही है। जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ रहा है। उन्हें भी लोगों की शिकायत का कोपभाजन बनना पड़ रहा है।
नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि घरों में दिए जाने वाले कनेक्शन के एमडीपीई पाइप को जमीन के अंदर नहीं गाड़ा गया है जिसके चलते वाहनों के आवागमन के दौरान कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। लिहाजा उससे पानी लिकेज की समस्या उत्पन्न हो गई है। फलस्वरुप शहर में कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
लिकेज पाइप की मरम्मत के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सूचना देने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जाता है और सड़कों पर जहां-तहां पानी बह रहा है।
उन्होंने कहा कि पाइप बिछाने के दौरान कई जगहों पर सड़कों को काटा गया है। बावजूद पीसीसी कार्य नहीं कराया गया है।कुछ जगहों पर रोड की मरम्मत कराई भी गई है तो वहां भी काफी लापरवाही बरती गई है। ईंट सोलिग नहीं किया गया है और मिट्टी पर ही पीसीसी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के 23 वार्डों में बीआरजेपी को नल-जल योजना का कार्य करना था। लेकिन अबतक वार्ड संख्या 10 व 11 में काम शुरू नहीं किया जा सका है। शेष वार्डों में लगभग 40 फीसद कार्य अभी भी बाकी है।
भारी मात्रा में स्प्रिट के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने देर रात रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रही एक इंडिका कार में विभिन्न जगहों में छुपा कर रखी 15 प्लास्टिक की गैलन क़रीब 550 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया। वहीं मौक़े से उत्पाद विभाग की टीम ने दो कारोबारियों को गिरफ़्तार कर लिया।
बता दें दोनों कारोबारियों की पहचान नवादा जिले के क़ादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी धनंजय और राजू कुमार के रूप में हुई है।
उत्पाद विभाग के एसआइ श्याम कुमार टुडु ने बताया कि रोज़ की तरह वाहन जांच अभियान चल रहा था। समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में देर रात झारखंड के कोडरमा की ओर से आ रही इंडिका कार जिसका वाहन संख्या डब्लु बी 12C 6062 से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद हुआ और मौक़े से दो कारोबारियो को गिरफ़्तार किया गया है।
फिलवक्त, उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
इंटर विद्यालय अमावां में द्वितीय स्मार्ट क्लास शुरू
नवादा : जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के इंटर विद्यालय अमावां में द्वितीय स्मार्ट क्लास का शुभारंभ रजौली विधानसभा के राजद विधायक प्रकाश वीर के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम शिक्षा विभाग पदाधिकारी मुस्तफा जमाल मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के द्वारा गुलदस्ता एवं शॉल भेंट कर आगंतुकों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर विधायक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा शिक्षा के महत्व को बताया गया। साथ हीं शिक्षक को भगवान का दूसरा रूप बताया। कहा की बगैर गुरू का ज्ञान नहीं मिलता है।आज के बच्चे हीं कल के भविष्य हैं जिनके उपर हमारे देश का सारा दारोमदार है।
कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया रेखा देवी, सरपंच अजय सिंह के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रभात कुमार ललन, अखिलेश कुमार, कुमारी अलका पंडित, बृजेश कुमार, राजेश कुमार, राजनारायण प्रसाद चन्दन, आनन्द कुमार पंडित, नीलू कुमारी, प्रियंका शालिनी, सतेन्द्र कुमार, रणधीर कुमार पासवान, सतेन्द्र पासवान के अलावे ग्रामीण महेंद्र सिंह, नवल किशोर सिंह, राकेश सिंह, उमेश चौधरी, सुरेश प्रसाद यादव एवं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के दर्जनों अभिभावक उपस्थित हुए।
राष्ट्रीय पोषण माह पर रजौली का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
नवादा : रजौली बाल विकास परियोजना के तहत राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर रजौली प्रखंड कार्यालय परिसर में मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बीएन चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
पोषण मेला शुभारम्भ के अवसर पर चिकित्सा प्रभारी ने गर्भवती महिलाओं की को पोषण रहित आहार लेने के साथ हीं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि माता स्वस्थ रहेगी तभी बच्चे स्वस्थ रहेंगे इसलिए माता को खुद पर विशेष ध्यान देना चाहिए।चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की बच्चों के जीवन का पहला हजार दिन तो विशेष ध्यान देना चाहिए।गर्भावस्था से लेकर बच्चों के दो साल तक तो हर मां ध्यान दें।
इन बातों पर जोर देते हुए बताया गया की दीदी लोग के प्रयास से ही कुपोषण खत्म हो सकता है। इसमे सबकी भागीदारी होनी चाहिए एवं पोषण के साथ साफ सफाई ,हाथ धुलाई के तरीके भी दीदी लोग को बताया गया ताकी दस्त डायरिया पर होने वाले खर्च को हम बचा सकते है।
मेले मे सभी विभागो के द्वारा अपना अलग स्टॉल लगया गया था।जिसमें जीविका- रजौली ,स्वास्थ्य विभाग ,पी एच ई डी ,आई सी डी एस ,आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका तथा शिक्षा विभाग के द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई गई।
मेले मे जीविका का स्टॉल के द्वारा अच्छी जानकारी दी गई है।मौके पर जीविका कर्मी ने बताया की अभी तक कई गांवों में पोषण रत्न उत्सव हो चुका है। बाकी ग्राम मे इस महीने तक पूरा हो जाएगा। मौके पर केयर इंडिया के श्रीधर मिश्रा ने सभी स्टॉल निरीक्षण के क्रम मे पोषण के बारे मे विस्तृत जानकरी दी।प्रदर्शनी मे लगाया गए खाद्य समूहों,ओआरएस एवं पोषण के बारे मे तकनीकी जानकारी के साथ बहुत सारी बातें बताई गई।
किसानों,शिक्षा,स्वास्थ्य की बदहाली को नीतीश जिमेवार : डॉ अरुण
नवादा : बिहार नव निर्माण मोर्चा के संयोजक व जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा है कि बिहार में किसानों के साथ ही शिक्षा ,स्वास्थ्य की बदहाली को ले नीतीश सरकार जिम्मेवार है। जिसके विरुद्ध 28 सितंबर को नवादा नगर भवन में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन कर किसानों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने जन जागरण अभियान की शुरुआत नवादा जिले के खनवां गांव में अवस्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जन्म स्थली स्मारक से मत्था टेककर की। इस अवसर पर उनके साथ युवा नेता व उनके पुत्र ऋतुराज, रालोसपा सेकुलर के जिला अध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा, गौतम कपूर चंद्रवंशी, अनिल कुमार सिंह ,श्यामसुंदर शरण आदि मौजूद थे ।
डॉ कुमार ने कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ हमारे साथ हमारे समाज के लोगों ने बिहार में बदलाव और विकास को लेकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था, लेकिन वे जात पात व भ्रष्टाचार के भंवर में उलझ कर उद्देश्यों से भटक गए। जिस कारण आज बिहार के किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ।उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर पूरे बिहार में किसानों को जगाने का काम कर रहे हैं। जिसके तहत सभी जिलों में जनसंपर्क अभियान चलाकर किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ताकि किसानों को जगा कर उनका हक दिलाया जा सके। डॉक्टर अरुण ने कहा कि सरकार पक्षपात पूर्ण रवैया के तहत कुछ खास – खास प्रखंडों को अकाल क्षेत्र घोषित कर रही है जबकि बिहार का उत्तरी बिहार दहाड़ व दक्षिणी बिहार सुखाड़ से ग्रस्त है ।जिस कारण संपूर्ण बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित की जानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि मेरा आंदोलन का उद्देश्य संपूर्ण बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित कराकर किसानों को हक दिलाना है। उन्होंने कहा कि किसानों को जगा कर ही उन्हें उनका हक दिलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के नाम पर सरकार की लूट नीति शिक्षा व्यवस्था पर कलंक है। जिसके जिम्मेदार भी नीतीश सरकार है।
उन्होंने नवादा जिले के किसानों को एकजुट होकर 28 सितंबर को नवादा टाउन हॉल में आयोजित किसान सम्मेलन में भागीदार बनकर अपने हक के लिए संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया ।